Tuesday, December 24, 2019

3 crystals that work for weight loss December 24, 2019 at 07:30PM

After all, it is not an easy task to control your emotional cravings.

Study says working women live longer and age better! December 24, 2019 at 04:30PM

According to a new research, working women not only enjoy better health after they retire from work but they are less prone to depression as compared to their non-working counterparts.

Wear a sweater stylishly like Deepika December 24, 2019 at 05:30PM

Here’s how you can make a fashion statement with a sweater just like Deepika.

Christmas party games your pals will love December 24, 2019 at 02:30PM

It’s time to celebrate the festival of Christmas. Homes and workplaces are sure to host parties and fun dos. Everyone loves a game that breaks the ice and gets people into the mood. Here are a few of these to make your party entertaining...

Why are some foods specially eaten on Christmas December 24, 2019 at 07:54PM

Christmas quotes from literature about the festive spirit December 23, 2019 at 09:07PM

To help you get in the spirit, we have picked a few quotes by popular authors who have beautifully captured the essence of the festival.

3 valid reasons why we tend to overeat in winters December 23, 2019 at 11:30PM

Even though you may not feel hungry physically, your mind continuously asks for food.

Christmas पार्टी की यूं करें तैयारी, ड्रेस से लेकर फुटवेअर तक कैसा हो, यहां जानें December 23, 2019 at 10:04PM

नई दिल्ली क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। हर किसी की चाहत होती है कि इन पार्टीज में फैशन के नए ट्रेंड के साथ खुद को भीड़ से अलग दिखाने की कोशिश की जाए। मिंत्रा फैशन स्टाइलिस्ट द्वारा कुछ ऐसे ही बेहतरीन सुझाव दिए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने लुक को कुछ हटके बना सकती हैं। मैक्सी ड्रेस आप चाहें तो लेस या सॉलिड मैक्सी ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं या फिर फिट ऐंड फ्लेयर भी आपके पार्टी लुक को बेहतर बना सकता है। बॉडी हगिंग या कढ़ाई किए हुए रैप ड्रेस या सिंपल सॉलिड/लेस ए-लाइन ड्रेस भी क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी के लिए उपयुक्त हैं। एम्बेलिश्ड ड्रेस अगर आप अपने लुक में थोड़ा चमक-धमक लाना चाहती हैं तो एम्बेलिश्ड ड्रेस बेस्ट है। आप गाढ़े, चमकीले और बोल्ड कलर्स का चुनाव कर अपने पहनावे में जान डाल सकती हैं। जैकेट्स से करें लेयरिंग इन ड्रेसेज के ऊपर पहनने के लिए कई तरह के जैकेट्स उपलब्ध हैं। डेनिम या सॉलिड टेलर्ड जैकेट या ओपन फ्रंट श्रग आपको एक स्मार्ट लुक देगा। या आप चाहें तो बॉम्बर जैकेट, पेपलम जैकेट, ट्रेंच कोट या केप स्टाइल के कोट भी पहन सकती हैं। ट्रडिशनल ड्रेसेज अगर आप पारंपरिक पोशाक में सजना-संवरना चाहती हैं तो स्ट्रेट कट सॉलिड या प्रिंटेड ए-लाइन कुर्ता पहन सकती हैं, नहीं तो जश्न के इस माहौल में आप कढ़ाईदार या सिंपल अनारकली कुर्ते को भी चुन सकती हैं। स्टाइलिश आउटफिट के तौर पर अनारकली लेयर्ड कुर्ते को दुपट्टा और पैंट या प्लाजो स्टाइल लेगिंग के साथ टीमअप कर सकती हैं। जूलरी इवनिंग ड्रेस या गाउन के साथ लेयर्ड चेन को गले में पहना जा सकता है। इसके साथ सिल्वर या गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट को हाथ में पहनें, चाहें वह चार्म हो या कफ। अगर आप भारतीय शैली के आभूषणों को पहनने की चाहती हैं तो ऑक्सिडाइज्ड या सिल्वर प्लेटेड झूमका, हूप या ड्रॉप ईयररिंग्स या गोल्ड प्लेटेड चांदबाली को अपने पोशाक के अनुरूप चुनकर पहन सकती हैं। मेकअप ग्लिटर बेस्ड आईशैडो का इस्तेमाल आप आई मेकअप के लिए कर सकती हैं। इसके साथ बोल्ड लिपस्टिक अप्लाई किया जा सकता है। हाइलाइटर को अपने फाउंडेशन के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा में नमीं बरकरार रहेगी और चेहरा ग्लो भी करेगा और हां, इस दौरान मसकरा, आईलाइनर और काजल लगाना बिल्कुल न भूलें जिससे आप और भी खूबसूरत लगेंगी। फुटवेअर स्टिलेटोज, ब्लॉक हील्स, फ्लैट शूज, वेजेस या प्लेटफॉर्म हील्स कई सारे ऑप्शंस हैं, इन्हें आप अपने ड्रेस और अपनी सुविधानुसार पहन सकती हैं। पुरुषों के लिए फैशन रेगुलर/स्लिम डार्क सॉलिड शर्ट आप इस दौरान पहन सकते हैं या फ्लोरल शर्ट से भी आप अपने लुक में नई जान डाल सकते हैं, जिन्हें आप कैजुअल ब्लेजर और स्लिम फिट पैंट के साथ टीमअप कर सकते हैं। अगर इनमें से कुछ भी उपलब्ध न हो तो डेनिम जीन्स और सॉलिड बाइकर जैकेट आपके पार्टी लुक को परफेक्ट बना सकता है।