Saturday, January 4, 2020

96 हजार की है काजोल की ये रेड साड़ी, 45 की उम्र में दिखीं नई दुल्हन सी खूबसूरत January 04, 2020 at 08:13PM

बॉलिवुड की बंगाली ब्यूटी काजोल ने उम्र को बढ़ती उम्र के असर को अपनी मुट्ठी में बांध लिया है। तभी तो उम्र का असर उनके चेहरे और फिगर पर बिल्कुल नजर नहीं आता। हालही एक चेरी रेड साड़ी में काजोल एकदम नई दुल्हन लग रहीं थीं। कोई कह नहीं सकता कि वो जिंदगी के 45बसंत देख चुकी हैं। देखें, काजोल का नया-नवेला हॉट रेड अवतार... काजोल की यह लाल साड़ी फैशन डिजाइनर अनीता डोगरा ने डिजाइन की है। साड़ी का खूबसूरत बॉर्डर इसे रॉयल लुक देता है। साथ ही काजोल ने जिस तरह इस साड़ी को कैरी किया, उसमें वह बहुत एलिगेंट लग रही हैं। यह भी पढ़ें: इस साड़ी की खूबसूरती बढ़ाने में गोटा पत्ती वर्क, डोरी वर्क, पर्ल्स, जरदोजी, सिक्विन, कट दाना और जरी वर्क का इस्तेमाल किया गया है। इस साड़ी की कीमत 96 हजार है। किसी नई दुल्हन के वार्डरोब के लिए यह एक पर्फेक्ट और क्लासिक चॉइस बनेगी। आनेवाले समय में दुल्हन बननेवाली गर्ल्स इस पर विचार कर सकती हैं। यह भी पढ़ें: सिंपल पोनी काजोल का ट्रेडमार्क हेयर स्टाइल है। इस साड़ी के साथ भी काजोल ने इसे ही कैरी किया है। काजोल को इस साड़ी में राधिका मेहरा ने स्टाइल किया। पर्ल और गोल्ड जूलरी के साथ काजोल एकदम रॉयल लुक दे रही हैं। अगर आप भी किसी पार्टी में काजोल की तरह एलिगेंट और हॉट लुक चाहती हैं तो रेड कलर की साड़ी के पर्ल जूलरी पहनें। पोटली बैग कैरी करें और अपने मेकअप को बहुत सिंपल और लाइट रखें। यह भी पढ़ें:

2020 में रहेगा इन फैशन ट्रेंड्स का बोलबाला January 03, 2020 at 10:48PM

हर साल फैशन इंडस्ट्री में कुछ ऐसे खास स्टाइल आते हैं जो सालभर छाए रहते हैं। साल 2020 में कौन से फैशन ट्रेंड्स रनवे से लेकर मार्केट और सिलेब्रिटी वॉर्डरोब में नजर आएंगे चलिए जानते हैं। काउबॉय बूट्स नन्हे नवाब यानी तैमूर अली खान के काउबॉय बूट्स याद हैं? इस बार ऐसे ही बूट्स फैशन ट्रेंड में टॉप करने वाले हैं। शॉर्ट ड्रेस से लेकर स्लिट स्कर्ट और जींस तक के साथ यह बूट्स देखे जा सकेंगे। पावर सूट्स सोनम कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा तक पावर सूट में नजर आ चुकी हैं। सूट का यह फैशन इस साल भी छाने वाला है। इसमें डिफरेंट स्टाइल और कलर व वेरियेशन रेड कार्पेट तक पर छाए दिखेंगे। Voluminous अपर डिजाइन Voluminous Silhouettes की ड्रेस से लेकर टॉप्स इस साल के टॉप स्टाइल में से एक रहेंगे। इसके कई वर्जन बाजार में भी देखने को मिलते रहेंगे। लेदर लेदर इस साल मेल्स से लेकर फीमेल फैशन में छाया रहेगा। इस बार न सिर्फ लेदर जैकेट बल्कि लेदर टॉप और पैंट्स तक टॉप स्टाइल का हिस्सा रहेंगे। वैसे दीपिका इस फैशन की झलक हाल ही में दिखा चुकी हैं।