Saturday, April 4, 2020

मौनी रॉय के 5 कपड़े जो इस समर आपको स्टाइल में रहने में करेंगे मदद April 04, 2020 at 08:27PM

ऐक्ट्रेस मौनी रॉय अपने फैशन सेंस से फैन्स को इंप्रेस करती रहती हैं। हर मौसम के अनुसार उनका स्टाइल बदलता है तो उन्हें फॉलो करने वाली फीमेल फैन्स को भी उनके कपड़ों को देखकर अपनी वॉरड्रोब अपडेट करने का मौका मिल जाता है। अब जब समर सीजन आ गया तो क्यों ने मौनी की समर ड्रेसेस पर एक नजर डाली जाए ताकि आप भी उनकी तरह इस सीजन में स्टाइलिश दिख सकें। शॉर्ट फ्लेयर ड्रेस मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह शॉर्ट फिट ऐंड फ्लेयर ड्रेस पहनी दिखाई दे रही थीं। इस ड्रेस में स्पैगटी स्लीव्स और वी-शेप नेकलाइन थी, जिस पर रफल स्टिच की गई थी। मौनी की ये ड्रेस मिक्स्ड कॉटन फैब्रिक से बनी दिख रही थी, वहीं इसमें बस्ट के लिए साइड डार्ट्स दिए गए थे। बॉयफ्रेंड के साथ कैजुअल हैंगआउट या डेट के लिए यह ड्रेस आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। ब्लू लॉन्ग ड्रेस इससे पहले मौनी ब्लू लॉन्ग ड्रेस में नजर आई थीं जिस पर वाइट प्रिंट डिजाइन उसे और प्रिटी बना रहा था। इस बॉडीफिट मैक्सी ड्रेस में हॉल्टर नेकलाइन डिजाइन थी। मौनी ने इसके साथ कॉन्ट्रास्टिंग येलो कलर के सैंडल्स पहने थे। जो लड़कियां अपने कर्वी या फिट फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं उनके लिए यही अच्छी ड्रेस है। चेकर्ड ड्रेस इस तस्वीर में मौनी चेकर्ड ड्रेस पहनी दिखाई दी रही हैं। ब्लू, येलो, रेड लाइनिंग्स वाली इस ड्रेस का मटीरियल कॉटन है जो गर्मी के मौसम के लिए परफेक्ट माना जाता है। ड्रेस का फ्लेयर ऐंड लूज डिजाइन उसे और ब्रिदेबल बनाता है जिससे स्किन इरिटेशन की दिक्कत नहीं होगी। वहीं इसकी थ्री-फोर्थ पीज़ेंट स्लीव्स स्टाइल को और बढ़ा रही हैं। फ्लोरल ड्रेस मौनी ने वैसे तो यह ड्रेस अपनी रिजॉर्ट स्टे के दौरान पहनी थी, लेकिन आप इस तरह की आउटफिट्स को अपने फ्रेंड्स के साथ लंच पर या कैजुअल हैंगआउट के दौरान भी पहन सकती हैं। इस वन शोल्डर ड्रेस में अपोजिट साइड में बिशप स्लीव्स स्टाइल दिया गया था। ड्रेस पर दिख रहा बिग फ्लोरल प्रिंट उसे समर परफेक्ट बनाता दिखा। यह कलर आपको फ्रेश दिखने में मदद करेगा। माइक्रो फ्लोरल प्रिंट हालांकि, अगर आपको बड़े फ्लोरल प्रिंट पसंद नहीं हैं तो इस तरह की ड्रेसेस में माइक्रो प्रिंट को सिलेक्ट कर सकती हैं। इस तस्वीर में मौनी ऐसे ही प्रिंट की ड्रेस पहनी दिख रही हैं। उनकी इस वाइट कॉटन ड्रेस पर लाइट पिंक ऐंड रेड रोज़ प्रिंट देखा जा सकता है। इस फ्लेयर्ड ड्रेस में स्लीव्स पर रफल टच दिया गया था, जो उसे हटकर लुक दे रहा था।

प्रियंका चोपड़ा की डॉगी का स्टाइल भी है हाई क्लास, पहनाए जाते हैं इतने महंगे कपड़े April 03, 2020 at 09:27PM

प्रियंका चोपड़ा अपने फैशन को लेकर हमेशा अप-टू-डेट रहती हैं। उनकी वॉरड्रोब में दुनिया के सबसे महंगे ब्रैंड्स और डिजाइनर्स के कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज, पर्स जैसी चीजों का अच्छा खासा कलेक्शन मौजूद है। हालांकि, यह अदाकारा न सिर्फ अपने स्टाइल का बल्कि अपनी पेट डॉग डायना के फैशन का भी पूरा ध्यान रखती है और इसके लिए भी वह पैसे खर्च करने से हिचकिचाती नहीं हैं। 300 डॉलर्स की कॉलर प्रियंका अपनी पेट डॉग पर काफी प्यार लुटाती हैं, जिस वजह से वह उसके लिए कई बार कस्टमाइज्ड चीजें तक ऑर्डर कर देती हैं। अब आप डायना के कॉलर को ही ले लीजिए। यूं तो यह आम दिखता है लेकिन इसे वर्ल्ड फेमस ब्रैंड Tiffany & Co से लिया गया है। डायना के गले में दिखने वाले इस ब्रैंडिड कॉलर की कीमत की बात करें तो इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इसकी कॉस्ट 300 डॉलर्स यानी भारतीय मुद्रा में करीब 22,925.70 रुपये है। डायना को कैरी करने के लिए बैग अपने डियर पेट को ट्रैवल करने के दौरान साथ में कैरी करने के लिए प्रियंका ने बैग लेने की सोची तो इसके लिए भी उन्होंने किसी नॉर्मल ब्रैंड को नहीं बल्कि फ्रांस के मशहूर ट्रंक ऐंड लेदर गुड्स मेकिंग कंपनी Goyard को चुना। डायना के लिए खरीदे गए इस पेट ट्रैवल केस की कीमत 2,070 डॉलर्स थी। अगर इसे इंडियन करंसी में कन्वर्ट किया जाए तो यह राशि लगभग 1,52,838 रुपये होती है। जैकेट भी नहीं है सस्ती खुद को सर्दी से बचाने के लिए प्रियंका चोपड़ा महंगी जैकेट खरीदने में भी पीछे नहीं रहती हैं। सर्दियों के सीजन में जब इस अदाकारा को डायना को ठंड लग जाने को लेकर चिंता हुई तो उन्होंने इसके लिए जैकेट लेने का फैसला किया। उन्होंने डायना के लिए फ्रेंच ब्रैंड Moncler की जैकेट ली, जिसमें हुडी भी था। यह अपैरल ब्रैंड अपने स्कीवेअर कलेक्शन के लिए दुनियाभर में मशहूर है। खैर डायना की जैकेट की कॉस्ट पर आएं तो यह 575 डॉलर्स यानी 43,940.92 भारतीय रुपये की थी। वैसे प्रियंका की डॉगी की इन तीनों चीजों की कॉस्ट को देखते हुए यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि डायना के पास और न जाने कितने महंगे स्वेटर्स, हूडी, फ्रॉक्स जैसी चीजें होंगीं। इनकी भी कीमत अगर सामने आ जाए तो शायद आम व्यक्ति तो प्राइस सुनकर ही हैरान रह जाएगा।