Thursday, July 16, 2020

जब बोल्ड फोटोशूट के कारण मलाइका अरोड़ा के अंडरआर्म्स पर चढ़ गई लोगों की नजरें July 16, 2020 at 06:34PM

बॉलीवुड की ग्लैमजोन सेलिब्रिटी बन चुकी मलाइका अरोड़ा शायद पहली भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने बिना बालों वाले अंडरआर्म की फोटो पोस्ट की थी। जी हां, लगा न जोर का झटका! हमारा भी हाल कुछ ऐसा ही हुआ था जब हमने सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस को ऐसा करते देखा था। अपने फैशन से हर किसी को लुभाने वाली मलाइका यूं तो अपनी ड्रेसेस से लेकर नेलपॉलिश, मैनीक्योर-पैडीक्योर हर एक चीज का खास ख्याल रखती हैं लेकिन अंडरआर्म्स के मामले में उनसे इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई? ये तो हमें भी समझ नहीं आ रहा। दरअसल बात उस समय की है, जब मलाइका ने GQ India के लिए एक फोटोशूट में सेक्सी मेश बॉडीसूट को पहने हुए अपने हॉट फिगर को फ्लॉन्ट किया था। मलाइका ने इस फोटोशूट के लिए बैक टू बैक कई तस्वीरें क्लिक कराई थीं, जिसमें उनके कांख के बाल यानी (बांह के नीचे का हिस्सा-अंडरआर्म्स) साफ़ नजर आ रहे थे। हैरानी की बात तो यह है कि उनका यह कदम जानबूझकर किया हुआ लगता है, लेकिन ट्रोलर्स तो बस मौका चाहिए था उन्हें घेरने का। जहां कुछ लोगों ने उनकी इस तस्वीर की तारीफ़ की तो कइयों ने लिखा- ‘वैक्स क्यों नहीं करवाया।’ हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब मलाइका अपनी किसी तस्वीर को लेकर लेकर ट्रोल हुई हों, इससे पहले भी एक्ट्रेस अपनी बोल्ड ड्रेसिंग के कारण लोगों की नजर में चढ़ चुकी हैं। खैर, भारतीय अभिनेत्रियों और मॉडल्स को मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर घेरना एक नया ट्रेंड बनता जा रहा है। परफेक्ट बॉडी, एयरब्रश स्किन, और impeccable कपड़े (दिखने में हॉट) उन कई चीजों में से हैं, जो आज इस देश के अरबों लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। तो, ऐसे में मलाइका जैसी हॉट एक्ट्रेस के लिए इस तरह की तस्वीर पोस्ट करना बहुत जमीनी हकीकत है। हालांकि, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है इसलिए लोगों को हजम करने में थोड़ी परेशानी जरूर होगी। लेकिन मलाइका उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने ऐसा करने का साहस किया है। ऐसे में ट्रोलर्स को बात-बात पर घरने के बजाए अभिनेत्री की ऐसी तस्वीरों का सम्मान करना चाहिए था। मलाइका अपने अंदाज और फैशन स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। निश्चित रूप से मॉडलिंग, फैशन और अच्छे दिखने के तरीके उन्हें एक से बढ़कर के आते होंगे। ऐसे में उनके स्टाइल पर सवाल उठाना अपने आप में ही एक शर्म की बात है। खैर, हम तो यही कहेंगे कि मलाइका हमें आपका यह स्टाइल खूब रास आया।

प्रेग्नेंसी में करीना ही नहीं मीरा राजपूत भी लगी थीं बेहद स्टाइलिश, कपड़ों का सिलेक्शन देख हर कोई रह गया था हैरान July 16, 2020 at 05:35PM

गर्भावस्था के समय में अपने लिए एक सही ड्रेस का चुनना लगभग हर महिला को एक नई मुसीबत में डाल देता है। ऐसे में एकमात्र ऑप्शन जो हमारे पास बचता है, वह है एक ढीली-ढाली नाइट गाउन, अनफिटिंग ड्रेस या बेगी टॉप। लेकिन ने अपनी प्रेगनेंसी समय में यह साबित कर दिया कि मैटरनिटी वियर भी हर तरह से स्टाइलिश हो सकता है, अगर उसे सही से पहना जाए। हां, ऐसा जरूर है कि मीरा ने अपने मुश्किल महीनों के दौरान पैरों को आराम देने के लिए स्नीकर्स, सैंडल, पेटी चप्पल और स्लाइड का चुनाव किया था, लेकिन फिर भी उनका फैशन कहीं से कम नहीं हुआ। जी हां, प्रेग्नेंसी के समय में जहां बी-टाउन हसीनाएं अक्सर स्पॉट होने से बचती हैं, वहीं ने अपने इस मूमेंट को खुलकर एन्जॉय किया था। मीरा ने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान एक से बढ़कर एक ड्रेसेस को पहना था, जिसमें ऑफ़ शोल्डर मिनी ड्रेस, शरारा और सूट से लेकर साड़ी तक शामिल हैं। यही नहीं, अनामिका खन्ना का डिज़ाइन किया हुआ थ्री पीस सेट यानी स्कर्ट, क्रॉप टॉप और बेल्टेड दुपट्टे को पहनकर सोनम कपूर आहूजा के रिसेप्शन में पहुंची मॉम टू बी को देख हर कोई हैरान रह गया था। ऐसा ही हमें तब देखने को मिला था जब शाहिद कपूर द्वारा होस्ट की गई गोदभराई (बेबी शॉवर) के दौरान मीरा राजपूत ऑफ शोल्डर वाइट मिनी ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, तो लोगों का उन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो गया था। अपने दूसरे बेबी शॉवर के दौरान मीरा राजपूत को स्टेटमेंट स्लीव्स के साथ वाइट एंड ब्लैक पोल्का डॉट रफल्ड मैक्सी ड्रेस पहने देखा गया था, जिसके साथ मिनिमल मेकअप, न्यूड लिप्स और बालों को उन्होंने हॉफ बन में स्टाइल किया था। हालांकि उन्होंने अपने पैरों को आराम देने के लिए ब्लैक कलर के स्लाइडर्स डाले हुए थे। इतना ही नहीं मीरा के स्टाइल स्टेटमेंट का अंदाज़ा आप इस बात से लगा लीजिए कि वह जब हेवली प्रेगनेंट थीं, उस दौरान भी उन्होंने आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की इंगेजमेंट पार्टी में शरीक होने के लिए बेहद गॉरजस लुक अपनाया। इस दौरान मीरा ने मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया हुआ हेवी एमब्लिशड न्यूड एंड गोल्ड शरारा सेट चुना था। अपने इस ऑउटफिट को भारी-भरकम ज्वैलरी और एक्सेसरीज़ के साथ पाइल करने के बजाए मीरा राजपूत कपूर ने इस ड्रेस के साथ सिंपल स्टड इयररिंग्स के अलावा कुछ नहीं पहना था। सॉफ्ट टोन मेकअप और खुले बाल उनके इस लुक को कम्पलीट कर रहे थे। खैर, जो भी हो मीरा राजपूत ने 9 महीनों के दौरान यह साबित कर दिया है कि वह अच्छे से जानती हैं कि कैसे मुश्किल महीनों में भी स्टाइलिश ड्रेसिंग के साथ-साथ आरामदायक लुक अपनाया जा सकता है। वैसे आपको मीरा का यह स्टाइल कितना पसंद आया? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Why Are Primary Colors Trending In Fashion Right Now?

Scrolling through my collections page on Instagram, one thing stands out among the rows and rows of mid-century modern furniture I can’t afford, dreamy outdoor dinner spreads, and every photo ever posted by Simon Porte Jacquemus: Primary and secondary colors are taking over in fashion.

During fall ‘20 New York Fashion Week, designers like Christopher John Rogers, Proenza Schouler, and Sies Marjan all brought reimagined shades of blue, red, and yellow to their runways. Fellow NY-based label Hellessy incorporated kelly green, a secondary color, into its jewel-toned fall collection, while bicoastal indie brand Eckhaus Latta featured tangerine orange. The streets outside of shows were equally as back-to-basics in their color palettes, with attendees packing on layers of fire engine red, margarine yellow, and Pantone’s color of the year, Classic Blue, thanks to luxury brands like Loewe, Marni, The Row, and Bottega Veneta

In the months since Marc Jacobs — who also happened to utilize the colors in his fall collection — closed out New York Fashion Week, a lot has changed. The pandemic that followed the city’s fashion week has affected nearly every aspect of the industry; Giants like J.Crew and Neiman Marcus filed for bankruptcy, while independent labels like Sies Marjan were forced to shut down. Yet, one thing in fashion has prevailed: the rising popularity of primary and secondary colors. 

If anything, varying shades of red, blue, and yellow — as well as the secondary colors they become when mixed together — have garnered even more acclaim since the start of COVID-19, with streetwear brands like Aimé Leon Dore and Noah offering up track shorts, baseball caps, colorblocked button-downs, and other at-home sartorial favorites, all in the standard colors of the rainbow. ALD’s latest collaboration with New Balance is an ode to red, blue, yellow, and green. 

The color trend goes hand-in-hand with the resurgence of ‘90s sportswear, which notably featured pieces like nylon anoraks, logo-embossed crewnecks, and bike shorts à la Princess Diana. In fact, Copenhagen-based brand Martin Asbjørn recently introduced a retro-inspired sportswear collection of monochrome sweatsuits in red, blue, purple, and green that are perfect for the kind of laidback fashion we’ve grown accustomed to in quarantine.

Demna Gvasalia brought a range of red, blue, green, and orange pieces to his resort ‘21 collection for Balenciaga that took place earlier this month — though Gvasalia has championed the hues for quite some time now. His spring ‘20 collection was also ripe with reds, blues, and greens, culminating in two larger-than-life ball gowns, one in bright red and the other in electric blue. Yes, both were meme’d in equal volume. 

The campaign that followed, which was released in February of this year, was a political one, with imagery shot by photographer Laurence Chaperon and slogans that read, “Love Is For Everyone,” “We Vote For Tomorrow,” and “Think Big.” The background of the campaign was a shade of blue, while a BLCG logo in the upper righthand corner of every shot was painted red. At that point, the 2020 presidential election was coming, but not yet truly upon us. Now, however, as we see these two primary colors taking over fashion, the election is closer than ever. Coincidence? Who knows?

What some might not know is that all of the primary and secondary colors play a role in politics, too. Green represents the grassroots party in the U.S., a party that centers around environmentalism, among other things. Meanwhile, purple symbolizes the monarchy and yellow is a symbol for the libertarian party. With that in mind, it’s interesting that all of the shades are resurfacing right now. 

During the current state of political and social instability, consumers are also looking for safety and serenity, something that primary and secondary shades are known to provide. Classic Blue, in fact, was chosen as the color of the year for its calming effect, according to Pantone’s website, which states that the “enduring blue hue highlights our desire for a dependable and stable foundation on which to build as we cross the threshold into a new era.” Furthermore, “Classic Blue brings a sense of peace and tranquility to the human spirit, offering refuge,” the website says. 

Pantone’s fall ‘20 NYFW color palette also included Ultramarine Green, which “exudes self-assurance and poise;” Amberglow, a traditional shade of orange, which “promotes self-confidence and creative self-expression”; and Green Sheen, a bold yellow, that represents rebellion, something we’re seeing a lot of as young people around the world fight for racial and LGBTQIA+ equality both on the streets and behind digital screens. 

During times such as these, it’s easy to look at a trend as just a trend. Yet, when you look at ones like flame print or the return to ‘60s-era psychedelic patterns, it’s hard not to question whether there is a deeper meaning to them. Regardless, despite everything we’ve endured so far in 2020, there is a sense that a new dawn is coming, and when it arrives, we’ll be sure to welcome it in a fresh pair of ALD x NB 827s.

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

Will NYFW Actually Happen?

NEW YORK, NEW YORK – FEBRUARY 08: A model walks the runway during the Christopher John Rogers Ready to Wear Fall/Winter 2020-2021 fashion show on February 08, 2020 in New York City. (Photo by Victor VIRGILE/Gamma-Rapho via Getty Images)

While international fashion cities like Milan and Paris are going ahead with physical shows come fall’s Fashion Month, IMG, the company that owns and operates NYFW: The Shows, is still working out the details amidst the pandemic. 

On Thursday, WWD reported that IMG sent out a “fashion week deck” to all participating designers to determine their interest in holding shows in September. The accompanying letter, obtained by WWD, reportedly reads: “Over the past few months, we’ve heard from so many of you about the challenges you face, your uncertainty about what’s ahead and the plans you’re making to weather the storm while keeping your team and customers safe. The stories vary widely, but there’s been one common thread: This is a time that will require all of our collective creativity and commitment to help the industry we love not just survive, but thrive.” 

The plans, which according to the article are subject to the Phase Four reopening of New York City, included an outline of the health and safety precautions that will be put in place at Spring Studios, where NYFW: The Shows takes place every season, including temperature checks, mandatory face shields and goggles for hair and makeup artists, hand sanitizer stations throughout the building, and more. Attendees and employees will also be required to wear face masks at all times. In addition, Spring Studios will reportedly offer extra rooftop presentation space for designers and a dedicated livestream for shows. 

According to WWD, show formats on the table range from immersive runway shows and presentations to livestreamed productions, pop-up shops, and original films. 

Since the pandemic hit New York, the city has yet to hold a major fashion event, with men’s and resort ‘21 programming having been canceled by the CFDA back in May. “The decision was based on the current global situation, the ongoing uncertainty regarding its impact on retailers and their open-to-buys, and designers’ challenges in producing collections at this moment,” a statement from the organization said. “The CFDA remains respectful of everyone’s priorities during this time. First and foremost protecting the health and wellbeing of our teams and ourselves, and stabilizing business operations.”

At the end of June, WWD reported that NYFW will be shortened to just three days, with shows — be they digital or physical — set to take place from September 14 to 16, rather than 11 to the 16, as previously planned. Depending on demand, it was reported, an extra day on September 17 would be added to the calendar.

Even if IMG does go through with NYFW as planned, it’s unlikely to be the same without New York’s heavy hitters like Michael Kors, Gabriela Hearst, and Marc Jacobs, who have already canceled showing in New York in September. Kors released a statement in June, postponing the presentation of his spring ‘21 collection until later this year, while Hearst announced plans to show in Paris instead.  

When asked for comment, IMG said that it does not have “anything to share beyond what has been reported in the WWD story.”

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

Bridal Masks Reign Supreme At Giambattista Valli

In The Pandemic, Sally LaPointe Rebranded

For Lebanese Fashion Designers, Couture Must Go On

इस ऐक्ट्रेस ने की थी गुपचुप शादी, तस्वीरें सामने आने के बाद जमकर हुई थी शादी के लहंगे की तारीफ July 15, 2020 at 11:18PM

एक ओर जहां कुछ ऐक्टर्स अपनी शादी और उससे जुड़ी चीजों को फैन्स के साथ शेयर करना पसंद करते हैं, तो वहीं कुछ सितारे इस अनमोल लम्हे को प्राइवेट रखते हुए, बाद में उसकी तस्वीरें और अन्य जानकारी साझा करते हैं। ऐसी ही एक सिलेब्रिटी आरती छाबड़िया हैं, जिन्होंने साल 2019 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। इसके बाद जब उन्होंने फोटोज शेयर कर अपने फैन्स को इस बारे में सोशल मीडिया के जरिए बताया, तो सब इस हसीना का ब्राइडल लुक देख फिदा हो गए। आरती ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी के पल को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए बेहद खूबसूरत लहंगा चुना था। इसे Lalit Dalmia ने डिजाइन किया था। उनका ब्राइडल लहंगा रेड और पिंक कॉम्बिनेशन का था। इस पर पर्पल और गोल्डन कलर की एम्ब्रॉइडरी की गई थी। ऐ-लाइन डिजाइन के इस लहंगे पर नीचे बॉर्डर पर किए गए राजस्थानी प्रिंट से उसे यूनीक लुक मिल रहा था। आरती ने लहंगे के साथ दो दुपट्टे कैरी किए थे। एक को पल्ले के रूप में लहंगे के साथ अटैच किया गया था। वेस्ट पर खास बेल्ट भी था, ताकि वह एक प्लेस पर बना रहे। वहीं दूसरा दुपट्टा उन्होंने सिर पर लिया था, जिसे लाइट वेट रखते हुए उसकी बार्डर पर लहंगे से मैच करती लेस लगाई गई थी। लहंगे के साथ लगे दुपट्टे और आरती के प्रिंसिस कट ब्लाउज में मरून कलर की वेलवेट बॉर्डर भी थी, जिस पर गोल्डन कढ़ाई की गई थी। यह दूल्हे की शेरवानी के दुपट्टे से मैच कर रही थी। आमतौर पर जहां दुल्हनों के लहंगे भारी होते हैं, वहीं आरती ने अपने शादी के जोड़े को लाइट वेट ही रखवाया था। यही बात फैन्स को सबसे ज्यादा अच्छी लगी। खूबसूरत डिजाइन और उसके कम वजन ने कई लड़कियों को अपनी शादी के लहंगे के लिए इंस्परेशन दे दी। बात करें जूलरी की, तो आरती ने हेवी चोकर नेकलेस पहना था, जिसमें नीचे की ओर झूमर डिजाइन था। इसमें पिंक कलर भी देखा जा सकता था। ऐक्ट्रेस ने अपने कुंदन के इस हार से ही मैच करते ईयररिंग्स, माथापट्टी और नथ भी पहने थे। हाथों में लाल चूड़े की जगह उन्होंने पर्ल के बेंगल्स पहने थे। आरती ने ओवर द टॉप मेकअप को अवॉइड करते हुए अपने मेकअप को नैचरल टोन ज्यादा रखा था। उन्होंने अपनी आंखों को जरूर स्मोकी लुक दिया था, वहीं बालों को उन्होंने जूड़े में स्टाइल किया था। दुल्हन बनी आरती वाकई इस लुक में काफी खूबसूरत लग रही थीं। तभी तो फैन्स ने बधाई के साथ-साथ उनके ब्राइडल लुक की जमकर तारीफ की थी।

करीना के भाई के रिसेप्शन के लिए ट्विंकल खन्ना ने ननद से 'उधार' में ली थी सिल्क की साड़ी July 15, 2020 at 08:33PM

ट्विंकल खन्ना को उनके बेबाक बयानों के लिए जाना जाता है, लेकिन जब बात घर और परिवार की हो, तो इस मामले में यह अदाकारा काफी प्यार और समझदारी के साथ रिश्तों को संभालती है। यही वजह है कि उनकी अपने मायके से लेकर ससुराल तक के सभी रिश्तेदारों से अच्छी खासी बनती है। अक्षय कुमार की बहन से तो उनकी बॉन्डिंग इतनी अच्छी है कि दोनों एक-दूसरे के साथ अक्सर टाइम स्पेंड करती दिख जाती हैं। वैसे इनकी इस बॉन्डिंग का एक उदाहरण तब भी देखने को मिला था, जब करीना कपूर के भाई अरमान जैन की शादी में ट्विंकल ननद की साड़ी पहन पहुंची थीं। ट्विंकल इस फंक्शन में चंदेरी सिल्क की सफेद साड़ी पहनी दिखाई दी थीं। इस पर ओवरऑल तोते की डिजाइन का गोल्डन प्रिंट था। वहीं बॉर्डर और फॉल पर सुनरी पट्टी थी, जिसके बीच में ऐड किया गया पिंक कलर उसे और खूबसूरत बना रहा था। ऐक्ट्रेस और बिजनसवुमन ने साड़ी को डार्क गोल्डन कलर के हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ मैच किया था। इसकी डिजाइन को बेहद सिंपल रखते हुए नेकलाइन को भी राउंड शेप में ही रखा गया था। ट्विंकल ने इसके साथ फ्रूटी टच मेकअप किया था और अपनी आईज को आईलाइनर व काजल से हाईलाइट किया था। बात करें जूलरी की, तो उन्होंने एक हाथ में मोटा गोल्ड कड़ा पहना था, वहीं दूसरे हाथ में वह डायमंड रिंग पहनी नजर आईं। उन्होंने कानों में लेयर्ड ईयररिंग्स पहने थे। इसके साथ बालों को उन्होंने मिडिल पार्टिशन करते हुए जूड़े में स्टाइल किया था। ननद की साड़ी ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए, खुद यह बताया था कि यह वाइट साड़ी उनकी ननद की थी। उन्होंने साड़ी को कंफर्टेबल परिधान बताते हुए, इसकी तारीफ की थी। वैसे ऐक्ट्रेस को अपने इस लुक के लिए फैन्स से काफी तारीफ मिली थी। उन्होंने लुक को 'एलिगेंट', 'ब्यूटीफुल' बताया था।