Saturday, March 21, 2020

पूजा हेगड़े का लेटेस्ट अंदाज दे रहा स्टाइल गोल्स, आप भी देखें तस्वीरें March 21, 2020 at 04:45AM

मॉडलिंग के बाद बीटाउन की दुनिया में कदम रखने वाली पूजा हेगड़े सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह कई फोटोशूट्स का भी हिस्सा बनती हैं, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर छा जाने में देर नहीं लगातीं। ऐसा ही कुछ उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में देखा जा सकता है। इस अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका स्टाइल लाजवाब लग रहा है। फोटोशूट की इन तस्वीरों में पूजा विंटर फैशन कैरी करती दिखीं। ऐक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का बटन डाउन टॉप पहना था, इसके साथ उन्होंने बैश कलर की प्लीट्स स्कर्ट पहनी थी। वहीं ऊपर से उन्होंने ग्रे कलर का विंटर कोट डाला था जिसमें फ्रंट बटन्स के साथ ही हर स्लीव्स पर भी स्टाइल के लिए तीन-तीन बटन्स लगाए गए थे। इस स्टाइलिश लुक के साथ पूजा के मेकअप को न्यूड टोन रखा गया था, हालांकि, उनके चीक्स को जरूर ब्लश से और आंखों को आईलाइनर से हाईलाइट किया गया था। बात करें बालों की तो उन्हें बीची वेव्स स्टाइल दी गई थी। यह ओवरऑल लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बनाता दिख रहा है। वैसे अगर पूजा की इन पिक्स की जानकारी को पढ़े तो पता चलता है कि इस फोटोशूट को जॉर्जिया में किया गया था। फोटोज रिलीज किए जाने के बाद पूजा ने इन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जिन्हें देख फैन्स इस खूबसूरत ऐक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

करीना कपूर की मिरर सेल्फी तो देख ली, अब जरा उनके कपड़ों के दाम भी जान लें March 21, 2020 at 01:44AM

करीना कपूर भी उन अदाकारों में से एक हैं जो अपने वर्कआउट को लेकर रेग्युलर बनी रहती हैं, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते केस के कारण वह भी इन दिनों होम क्वारंटाइन को फॉलो कर रही हैं। ऐसे में यह अदाकारा खुद को फिट रखने के लिए घर पर एक्सर्साइज का तरीका अपनाती दिखी। उनके इस वर्कआउट के दौरान की एक मिरर सेल्फी सोशल मीडिया पर सामने आई तो फैन्स भी करीना की टोन्ड बॉडी देख इंप्रेस हो गए। खैर अब जब ऐक्ट्रेस की फिटनेस की बात हो गई है तो चलिए अब उनके जिमवेअर की बात कर लेते हैं। करीना ने घर में एक्सर्साइज करने के लिए Puma ब्रैंड के वर्कआउट क्लोद्स चुने थे। उन्होंने मोनोक्रोम स्टाइल को फॉलो करते हुए ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और सॉलिड लेगिंग्स को चुना था। करीना की स्पोर्ट्स ब्रा की खासियत उसकी डिजाइन में थी। इसमें परफोरेटिड मोल्डेड पैडिंग के साथ अडस्टेबल बैक क्लोजर थे। साथ ही इसमें बेहतर एयर फ्लो के लिए सामने और बैक पर मेश मटीरियल का यूज किया गया था। वहीं चेस्ट कॉर्नर पर ब्रैंड लोगो भी देखा जा सकता है। बात करें करीना की लेगिंग्स की तो इसे खासतौर पर मॉइस्चर अब्जॉर्बिंग मटीरियल से बनाया गया है। इसकी स्नग फिट और पैनल डीटेल इसे हर दिन पहनने के लिए परफेक्ट बनाती है। इसका डिजाइन और फैब्रिक ऐसा है कि लंबे समय तक पहने रहने पर भी यह स्किन इरिटेनशन क्रिएट नहीं करेगा। कीमत करीना कपूर के इस जिमवेअर को आप ब्रैंड की ऑफिशल वेबसाइट पर खरीद सकती हैं। इसे आप चाहे तो साइट पर सीधे Always On Solid Women's 7/8 Training Leggings और Get Fast Women's Training Bra के नाम से सर्च कर सकती हैं। कॉस्ट के बारे में बात करें तो ये कपड़े आसानी से आपके बजट में फिट हो जाएंगे। करीना की ब्लैक टाइट्स की कीमत साइट पर 2,799 रुपये मेंशन की गई है, वहीं ब्रा की कीमत 3,499 रुपये है। इस कीमत में जीएसटी भी पहले से ही जोड़ा गया है। तो अगर आपको भी करीना जैसा जिम लुक चाहिए तो आप इन्हें खरीद सकती हैं।

पति या बॉयफ्रेंड के जूतों की बदबू से हैं परेशान, तो इन घरेलू उपायों से करें दूर March 21, 2020 at 12:17AM

किसी पूजा पाठ या शादी में जाने के लिए हमने खुद को हिट एंड फिट तो बना लेते हैं, लेकिन जब बात आती है जूते उतराने की तो मन ही मन में एक हिचकिचाहट हमें जीने नहीं देती। यह समस्या उन लोगों के लिए और बढ़ जाती है जिनके जूतों में से बदबू आती है। जी हां, कई बार पैरों में से आ रही बदबू के चलते हमें अपनों के बीच ही शर्मिंदगी का कारण बनना पड़ता है। जिसके कारण कई लोग आपका मजाक बनाने से भी नहीं चूकते। अगर आपकी भी यही समस्या है तो अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं आज हम आपको बताएंगे कि जूते में बदबू आने का मुख्य कारण और उपाय, जिनकी मदद से आपके पैरों में से आ रही बदबू हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। जूतों में से बदबू आने का मुख्य कारण... शरीर की बदबू को दूर करने के लिए हम और आप डियोडरेंट और परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जूतों में से आ रही बदबू को दूर करना हमारे लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होता। जी हां, के चलते न केवल हमें दूसरों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है बल्कि हमारी इमेज पर भी इसका गहरा असर पड़ता है। ऐसे में सबसे तो हमें इस बात को समझना होगा कि जूतों में से आ रही बदबू का मुख्य कारण क्या है। जूतों से बदबू आने के दो मुख्य कारण है एक तो आपको बहुत ज्यादा पसीना आता हो दूसरा आपके जूते बहुत अधिक समय से गंदे पड़े हुए हों। हालांकि पैरों से बदबू आने का मुख्य कारण बैक्टीरिया होते हैं, लेकिन जिन लोगों को बहुत अधि‍क पसीना आता है या फिर जिन लोगों के जूते बहुत गंदे से रहते हैं उनके पैरों से बदबू आना लाजमी है। ( ये भी पढ़ें: ) हमेशा ध्यान रखने वाली बातें... हर रोज आप एक ही जूता पहनने से परहेज करें। अगर आप ऑफिस जाने वाले व्यक्तियों की लिस्ट में शुमार हैं तो कोशिश करें कि 2;3 जोड़ी जूतों को अपने पास रखने की। जूते बदलने के बाद भी अगर पैरों की बदबू दूर नहीं होती है तो जूते में मेडिकेटेड इन-सोल लगाएं। जब भी बाहर से लौटें तो जूतों को तुरंत उतार दें और थोड़ी देर के लिए धूप में रखें। अगर किसी कारण जूते गीले हो जाएं तो उन्हें ड्रायर से सुखा लें। जूते उतारने के बाद उनमें पेपर डालें, पेपर जूते की सारी नमी सोख लेता है जिससे बैक्टी‍रिया पनप नहीं पाते हैं। ( ये भी पढ़ें: ) इन घरेलू उपायों से दूर करें पैरों की बदबू टी-बैग के इस्‍तेमाल से भी आप जूतों की बदबू को आसानी से दूर कर सकती हैं। जी हां, टी-बैग में मौजूद टैनिन्स बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करता है। इसके लिए करना आपको इतना है कि जूतों की बदबू दूर करने के लिए सबसे पहले टी बैग को उबलते हुए पानी में कुछ देर के लिए डाल दें। फिर उसे पानी से बाहर निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें। अब जूतों की बदबू हटाने के लिए इन टी बैग्स को जूतों के अंदर कुछ देर के लिए रख दें। पैरों से आ रही बदबू का एक कारण आपके मोज़े भी हो सकते हैं। जी हां, कोशिश करें कि आप हर दिन मोजे बदल बदलकर पहनें। जूतों से आ रही बदबू का एक कारण पसीना और बैक्टीरिया है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। जूतों की बदबू को दूर करने के लिए सफ़ेद सिरका भी आपकी मदद कर सकता है। आप चाहें तो सफेद सिरके को पानी में डाल कर जूतों को धो सकती हैं या फिर उसे जूतों के अंदर छिडक कर कपड़े से साफ कर सकते हैं।