Ever since we had the pleasure of seeing Zoë Kravitz and her very tall husband Karl Glusman out walking their dog Scout last month in NYC, we haven’t quite been able to shake the image. Surprisingly enough, though, it wasn’t the couple’s good looks and effortless demeanors that made the image so memorable, nor was it Scout’s cuteness level (which, I might add, is unprecedented). Instead, it was the High Fidelity star’s nothing-to-it loungewear set that differentiated this particular paparazzi shot from all the others. It’s also this one that, given our orders to stay home for the foreseeable future, inspired us to make matching loungewear sets a staple of our spring wardrobes.
For the stroll, Kravitz paired her heather-gray Entireworld set with a moss-green Loewe duster, gray New Balance 990s, and a top-handle Fendi bag. Altogether, the look is a shining example of how you can make staying comfortable at home (or on a careful and safe walk outside) look like a million bucks, which, according to experts, might actually have an impact on the way you work and feel during these uncertain times.
If not for her coat’s price tag having one too many zeroes, we’d have already purchased every piece of Kravitz’s awe-inspiring ensemble. Luckily, the rest of her low-key look (minus the handbag, of course) is relatively accessible. So to help you mimic Zoë’s comfortable-yet-polished look during the next few weeks of quarantine, we went ahead and rounded up all of today’s best loungewear sets for women in the slideshow ahead — one of which was taken straight from the actress herself.
At Refinery29, we’re here to help you navigate this overwhelming world of stuff. All of our market picks are independently selected and curated by the editorial team. If you buy something we link to on our site, Refinery29 may earn commission.
Entireworld Brushed Back Sweatshirt, $, available at EntireWorld
Entireworld Brushed Sweatpants, $, available at EntireWorld
Richer Poorer Women's Fleece Sweatpant, $, available at Richer Poorer
Richer Poorer Women's Fleece Sweatshirt, $, available at Richer Poorer
Out From Under Bristol Boatneck Cropped Top, $, available at Urban Outfitters
Out From Under Bristol Boatneck Cropped Top, $, available at Urban Outfitters
Out From Under Bristol Bike Short, $, available at Urban Outfitters
Raey Dip Hem Knitted Cashmere Sweater, $, available at Matches Fashion
Raey Wide-leg knitted cashmere trousers, $, available at Matches Fashion
TNA Cropped Fleece Sweatshirt, $, available at Aritzia
It might not feel like it from the couch, but spring has, in fact, officially arrived. And while enjoying the corresponding weather isn’t exactly in the cards, there is one thing about the beginning of the season that we can take advantage of from inside: sample sales.
Anyone who’s ever shopped at a New York City or Los Angeles sample sale will tell you that they’re not for the faint of heart. Similar to department store-goers on Christmas Eve or people who wait in line at Best Buy on Black Friday, sample sales shoppers are in it to win it, and they’ll hardly let the fact that you had your eye on something first stop them from snatching it right out from under your nose. After all, when the sign outside says “80% off,” what do you expect?
Online sample sales, however, don’t share those same aggressive tactics. Of course, shoppers are still relentless. Those who tried to shop the Aries sample sale on Saturday — one that caused the London-based streetwear brand’s entire site to shut down due to an overwhelming number of visitors — can attest to that. But for the most part, shopping a sample sale online is much less intense. And because most stores are closed for the foreseeable future, many are making their annual sample sales digital.
Right now, luxury brands across the board, including Tibi, Rachel Comey, and Sies Marjan are offering their best discounts of the year — all of which you can shop from the comfort of your sofa. And to make nabbing a deal easier than ever before, we went ahead and rounded the best ones up in the slideshow ahead.
At Refinery29, we’re here to help you navigate this overwhelming world of stuff. All of our market picks are independently selected and curated by the editorial team. If you buy something we link to on our site, Refinery29 may earn commission.
Rachel Comey
Dates: 3/26 - 4/9 Sale: Up to 60% off archival and new Rachel Comey pieces up to Pre-Spring '20.
Rachel Comey Cater Skirt, $, available at Rachel Comey
Koio
Dates: Now until 4/2 Sale: Up to 50% off Koio's Avalanche and Verse styles.
Dates: Now Sale: Up to 90% off designer pieces from Maison Margiela, Marques' Almeida, Tibi, and Cushnie.
Maison Margiela Open End Fleece Sweater, $, available at Rent The Runway
Tibi
Dates: Now Sale: Up to 80% off Tibi clothing, shoes, and accessories.
Tibi Claude Sequin Layered Halter Dress, $, available at Tibi
La Ligne
Dates: Now until 4/1 Sale: Up to 50% off La Ligne’s signature styles including the Arielle Dress, Lean Lines Tee, Bonjour Pajamas and the Neat Sweater.
ऐक्ट्रेस लॉकडाउन के बीच अपनी तस्वीरों के जरिए फैन्स के साथ कनेक्शन बनाए हुए हैं। इस बार इन अदाकारों ने अपने समर लुक की तस्वीरें शेयर की हैं। इन दोनों ही ऐक्ट्रेसेस की ड्रेस के पैटर्न और स्टाइल पूरी तरह अलग थे, लेकिन यह मानना पड़ेगा कि दोनों ही इन ड्रेसेस में काफी अच्छी लग रही थीं। दिशा ने पहनी थी शॉर्ट ड्रेस इंस्टाग्राम पर शेयर फोटो में दिशा वाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी दिखीं, जिस पर ओवरऑल ब्लू माइक्रो फ्लोरल प्रिंट है। ड्रेस में लेयर्ड प्लस फ्रिल डिजाइन है जो उसे खास लुक दे रहा है। इसकी नेकलाइन को भी डिजानर लुक देते हुए उस पर स्मॉल प्लीट्स स्टिच की गई है। वहीं स्लीव्स को कफ्तान टच देते हुए लूज रखा गया है। इसमें भी लेयर्ड ऐंड प्लीट्स डिजाइन देखा जा सकता है। वैसे आउटफिट की खासियत उसका बैकलेस लुक था। इसे और स्टाइलिश बनाते हुए क्रिस-क्रॉस लेस डिजाइन भी दिया गया था जिसमें टाइंग का ऑप्शन था, जिससे ड्रेस के अपर पोर्शन को बॉडी के मुताबिक फिट दी जा सकती है। इस ड्रेस के साथ दिशा ने नो-मेकअप लुक कैरी किया था वहीं उन्होंने जूलरी में सिंपल स्टड्स और डेलिकेट चेन नेकपीस पहना था। मौनी ने पहनी थी यह ड्रेस मौनी ने भी कुछ दिन पहले एक समर ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। इस ड्रेस की बात करें तो उन्होंने ऐंकल लेंथ बॉडी हगिंग ड्रेस पहनी थी। इस वाइट मेक्सी ड्रेस पर ब्लू प्रिंट था जिसका पैटर्न ब्लॉक प्रिंट से मिलता-जुलता लग रहा था। वहीं इस ड्रेस में स्पैगटी स्लीव्स थीं जिसके साथ हॉल्टर नेकलाइन दी गई थी। नेकलाइन पर गोल्डन वर्क भी था जो उसे नेकपीस जैसा लुक दे रहा था। मौनी ने अपने लुक को जूलरी फ्री रखते हुए बालों को स्ट्रेट रखा था जो उनके स्टेप कट को उभार कर रहा था। वहीं मेकअप की बात करें तो इसे न्यूड टोन रखते हुए मौनी ने आईब्रो और आईज को हाईलाइट किया था। वहीं फुटवेअर की बात करें तो उन्होंने येलो स्लिपऑन्स पहनी थीं, जो बिल्कुल कॉन्ट्रास्टिंग फील दे रही थीं। वैसे अगर आप भी दिशा और मौनी के फैशन की फैन हैं तो हमें लगता है कि आपको भी इन ड्रेसेस को अपनी वॉरड्रोब में जरूर शामिल करना चाहिए ताकि आप भी इन अदाकारों जैसी स्टाइलिश लग सकें।
ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने फैशन से कई बार यह साबित कर चुकी हैं कि जब बात आए स्टाइल की तो इस मामले में वह आज की हीरोइनों को भी टक्कर दे सकती हैं। यहां तक कि वह तो अपने स्टाइलिश कपड़ों से उन ट्रोल्स को भी जमकर जवाब देती हैं जो उन्हें उनकी उम्र याद दिलाकर 'ढंग से कपड़े' पहनने की सलाह देते हैं। वैसे बात करें नीना के लेटेस्ट लुक की तो वह कुछ ऐसा है जो खासतौर से उन फीमेल्स के काम आ सकता है जिन्हें वर्क फ्रॉम होम के दौरान मीटिंग करनी पड़ती है। नीना ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है जिसमें वह बेहद एलिगेंट लुक में नजर आ रही हैं। इन दिनों अपने माउंटेन हाउस में लॉकडाउन के दिन काट रही यह ऐक्ट्रेस वहां के मौसम के अनुसार कपड़े पहनी दिखीं। उन्होंने ब्लैक कलर टर्टल नेक वुलन टॉप पहना था। इसके साथ उन्होंने ब्लेजर कॉलर कट रेड स्वेटर पहना था। इस स्वेटर में फ्रंट में ब्लेजर की तरह ही कॉन्ट्रास्टिंग बटन्स लगे थे। ऐक्ट्रेस ने अपने लुक को शीक टच देते हुए न्यूड मेकअप किया था। उन्होंने काजल को अवॉइड करते हुए आंखों को सिर्फ आईलाइनर से हाईलाइट किया और लाइट चॉकलेट शेड लिपस्टिक लगाई। नीना ने अपने शॉर्ट हेयर को स्ट्रेट लुक में स्टाइल किया था। वहीं कानों में उन्होंने सिंपल पर्ल टॉप्स पहने थे। इस लुक में नीना का एलिगेंस देखने लायक था। वैसे अगर आप भी नीना का यह लुक ट्राई कर मीटिंग के दौरान एलिगेंट और कॉन्फिडेंट लग सकती हैं। अगर आप विंटर वेअर को अवॉइड करना चाहती हैं तो आप इसकी जगह हाई नेक ब्लैक टॉप और उसके साथ रेड बॉडी फिट ब्लेजर कैरी करें। अगर पर्ल आपको पसंद नहीं तो आप सिंगल डायमंड ईयररिंग्स भी ट्राई कर सकती हैं, लेकिन हां मेकअप जरूर न्यूड टोन ही रखिएगा।
लॉकडाउन और वर्क फ्रॉम होम के बीच लोगों के कपड़ों का चुनाव भी बदल गया है। घर में रिलैक्स्ड क्लोद्स का चुनाव करते हुए ज्यादातर लोग टी-शर्ट, कॉटन टॉप्स, पजामा या शॉर्टस में अपना पूरा दिन निकाल रहे हैं। लेकिन इस लिस्ट में सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलिवुड स्टार्स भी शामिल हैं।
खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते। बात चाहे पार्लर जाने की हो या फिर किसी ऑउटफिट का चुनाव करने की, हम उसमें अपने घंटों-घंटों खराब करने से भी नहीं कतराते। लेकिन बात जब ब्रा () के चुनाव की आती है तो हम वही पुरानी दकियानूसी विचारधाराओं में फंसकर रह जाते हैं। जिस तरह बच्चे के गर्भ में होने पर कई तरह के सलाह-मशविरा और मिथकों को जगह दी जाती है, ठीक उसी तरह ब्रा के बारे में मिथक किसी भी तरह से भिन्न नहीं हैं। हम में से बहुत सी महिलाएं अभी भी उन बातों पर विश्वास करती हैं, जिन्हें आज के समय में थोड़ा अटपटा माना जाता है। ऐसे में चाहे उन्हें अपनी मां से, अपने सबसे अच्छे दोस्त से, या फिर एक ब्रा विक्रेता से सुना हो, कि ब्रा को ऐसे नहीं वैसे पहनना चाहिए। , लेकिन इन मिथकों के पीछे की असल सच्चाई क्या है? इसे कभी कोई जानने की कोशिश नहीं करता। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही मिथक और फैक्ट्स के बारे में, जिन्हें जानने के बाद आप अपनी ब्रा के साथ ऐसा दोबारा कभी नहीं करेंगी। मिथ 1 : लाइफटाइम एक ही साइज कई महिलाओं का ऐसा मानना है कि उन्हें ताउम्र एक ही साइज की ब्रा फिट आती है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। असल में सच्चाई तो यह है कि ज्यादातर महिलाओं को अपना सही साइज पता ही नहीं होता जिसके कारण वे ताउम्र पुराने साइज को ही रिपीट करती रहती हैं। फैक्ट तो ये है कि जैसे-जैसे हमारी बॉडी का वेट बदलता है वैसे ही हमारा ब्रेस्ट साइज भी चेंज होता रहता है। ऐसे में अगर आप थोड़ी से मोती या पतली हो गईं हैं तो यकीनन आपका साइज भी जरूर चेंज हुआ होगा। ऐसे में आज ही अपने साइज की सही ब्रा का चुनाव करें। ( ये भी पढ़ें: )मिथ 2: लाइट कपड़ों को नहीं दिखती इस बात में कोई दोराय नहीं जब आपने ब्रा पहनना शुरू किया होगा तब आपने सबसे पहले हल्के व ब्राइट रंगों का ही चुनाव किया होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आपने अपने बड़ों यानी मम्मी-दादी से सुना होगा कि हल्के रंगों में ब्रा ज़्यादा विज़िबल नहीं होती है। लेकिन मोहतरमा ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। केवल और केवल सफ़ेद रंग के कपड़े में इस तरह की ब्रा विजिबल नहीं होती जबकि गहरे रंगों में ऐसा इसके दिखने की क्षमता बहुत हद तक बढ़ जाती है। फैक्ट तो ये है कि आप अपनी टीशर्ट से मिलती -जुलती ब्रा का चयन करें। हम ऐसा भी नहीं कह रहे कि आप हर टीशर्ट के साथ अलग-अलग रंग की ब्रा को पहनें बल्कि आप डार्क रंगों को अपनी वॉर्डरोब में जगह दें। मिथ 3: ब्रा उतारकर नहीं सोना चाहिए आमतौर आप भी ऐसा जरूर करती होंगी, रात को सोने से पहले आप अपनी ब्रा को केवल इस भ्रम से पहनकर सोती होंगी कि कहीं आपको सैगिंग (ढीलापन) की शिकायत न हो जाएं, लेकिन मोहतरमा ऐसा कुछ नहीं है। हम सभी इस बात को अच्छे से जानते हैं कि रात को ब्रा पहनकर सोने में कई तरह की परेशानी होती हैं लेकिन केवल सैगिंग की वजह से इसे पहनकर सोना ठीक नहीं है। आपको बता दें कि सैगिंग या ढीलापन की शिकायत बढ़ती उम्र के साथ सोती है ब्रा के पहनने या नहीं पहनने से नहीं। मिथ 4: फर्स्ट हुक में ही लगाएं ज्यादातर महिलाएं या लड़कियां ब्रा को केवल और केवल फर्स्ट हुक में ही लगाना पसंद करती हैं। वो भी इसलिए क्योंकि उनका मानना है कि इसे आपको एक तो परफेक्ट शेप मिलेगी और साथ ही साथ ये टाइट भी रहेगी। लेकिन आप अभी तक ऐसा कर रही हैं तो आज ही सावधान हो जाएं। सबसे पहले ब्रा को पहले हुक में लगाने का कोई तर्क नहीं है ऐसा करने से बचें आपको ये जिस हुक में फिट आ रही है आप इसे उसमें लगाएं और दूसरा बहुत टाइट ब्रा पहनने से आपको तमाम तरह की परेशानी झेलनी पड़ेगी। हां, ऐसा जरूर है कि लास्ट हुक में ब्रा बंद करने से आपके पास लूज़ होने का ऑप्शन रहता है। ( ये भी पढ़ें:)मिथ 5: अच्छी ब्रा कई सालों तक चलती है इस बात को आज ही गांठ बांध लें कि ब्रा चाहें कितनी भी अच्छी ब्रांड क्यों न हो, लेकिन वो ज्यादा से ज्यादा 6 महीने ही चलेगी। जी हां, ऐसा इसलिए भी क्योंकि ब्रा एक ऐसा कपड़ा है जो डेली ही पहना जाता है और ऐसे में कोई भी ब्रा एक साल से ज्यादा नहीं चल सकती। भले ही आप इसे साल दर साल क्यों न पहन लें, लेकिन फैब्रिक और स्ट्रेप समय के साथ-साथ ढीले होने लगते हैं।