Monday, June 15, 2020

चंकी पांडे की लाडली अनन्या पांडे पर भी चढ़ा ग्लैमर का खुमार, 2 फुट की ड्रेस पर खर्च कर दिए लाखों June 15, 2020 at 07:47PM

चाहे अपनी किसी नई फिल्म का प्रमोशन करना हो या फिर दोस्तों के साथ एक शाम बितानी हो, को अच्छे से पता है कि कब और कैसे दूसरों का ध्यान अपनी तरफ खींचा जाए। वह जहां भी जाती हैं, वहां इस बात का पूरा ख्याल रखती हैं कि उनके क्यूट लुक्स की तरह उनका ड्रेसिंग स्टाइल भी चर्चा का विषय बने। उनके अब तक के स्टाइल स्टेटमेंट को देखकर एक बात तो स्वाभाविक है कि 21 वर्षीय स्टार के पास अपनी वॉर्डरोब में शानदार डिजाइनर सामानों का एक भारी-भरकम कलेक्शन है। तभी तो अपने बॉलीवुड डेब्यू के बाद से ही उन्होंने अपनी फैशन शैली के दम पर अपनी एक नई पहचान बनाई है। यही नहीं, बीते दिनों वोग के साथ एक साक्षात्कार में, अनन्या पांडे ने इस बात को स्वीकार किया कि वह ‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म की 'पू' से काफी इंस्पायर्ड हैं। कट-आउट गाउन, सेक्विन टॉप और चमकीले रंग की पैलेट ड्रेसेस उनके मूडबोर्ड लिस्ट में सबसे पहले आते हैं। हालांकि, उनकी अबतक की स्टाइल फाइल्स को देखकर ऐसा लगता भी है कि सीक्विन आउटफिट्स से अनन्या को काफी प्यार है तभी तो उन्होंने अपनी एक ड्रेस पर लाखों खर्च करने से भी परहेज नहीं किया। पिछले दिनों एक फोटो सेशन के लिए अनन्या पांडे पाउडर ब्लू रंग के हाई थाई सीक्विन आउटफिट में नजर आई थीं। जिसके साथ उन्होंने सिल्वर एंड आसमानी रंग के और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को स्टाइल किया था। हालांकि, अनन्या पांडे के ओवरऑल लुहाई-हील्स क की बात करें तो वह ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही हैं। बालों को सॉफ्ट कर्ल और स्पार्कलिंग लिप ग्लॉस उनके इस लुक को स्टाइलिश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। लेकिन जैसे ही हमने उनकी ड्रेस के बारे में ज्यादा जानना चाहा तो हमारे होश उड़ गए। अनन्या पांडे की यह ड्रेस लंदन स्थित लेबल, हेल्पर स्टूडियो की थी। जिसकी कीमत $ 3,600 यानि 2,70,000 रुपए है। हालांकि उनकी इस ड्रेस में ऐसा सब था जो इसे खास बनाता है। हाई थाई सिल्हूट के साथ एक asymmetrical sequinned इस ड्रेस में जान डाल रहा है। चाहे आप इसे रेड कार्पेट इवेंट में पहनें या कॉकटेल पार्टी में, यह आपको अटेंशन दिलाने के लिए पूरी तरह से बाध्य है। माइकल हैल्पर की डिज़ाइन की हुई सीक्विनड ड्रेसेस उस पल की बड़ी हिट थीं, जब उन्होंने इन्हें रन आउट पर उतारा था। डिजाइनर ने 2016 में अपना ब्रांड लॉन्च किया था और उसके बाद फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वैसे आपको बता दें कि अनन्या पांडे द्वारा पहना गया यह सीक्विन आउटफिट जरूर चौंका देने वाला है। लेकिन बॉलीवुड के तमाम नए अंदाज़ों के बीच अनन्या पांडे ही एक अकेली ऐसी हैं, जिन्होंने दुनिया भर के बेहतरीन डिज़ाइनर लेबलों को पहन अपना जलवा बिखेरा है। हालांकि, इसका पूरा श्रेय उनकी स्टाइलिस्ट अमी पटेल को जाता है जिन्होंने हर बार उनको एक शानदार लुक दिया है। वैसे आपको अनन्या की यह ड्रेस कितनी पसंद आई? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

जब स्टेज पर आउट ऑफ कंट्रोल हो गई परिणीति चोपड़ा की ड्रेस, पब्लिक के बीच होना पड़ा गया यूं शर्मसार June 15, 2020 at 06:46PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस () ने अपनी अदाकारी के बल पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस अपने कभी न समझ आने वाले ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी चर्चाओं में बनी रहती हैं। लेकिन कभी-कभार स्टाइलिश दिखने वाली परिणीति फैशन की आड़ में कुछ ऐसा पहन लेती हैं जिससे उन्हें लेने के देने पड़ जाते हैं। हमेशा फैशन को नॉट टू इम्पोर्टेन्ट का दर्जा देने वाली परिणीति चोपड़ा यूं तो कभी भी किसी भी मौके के हिसाब से खुद को स्टाइल नहीं करतीं, लेकिन अफसोस की बात तो यह है कि वजन कम करने के बाद भी उनके फैशन गेम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट अपनी लास्ट फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ को प्रमोट करते हुए परिणीति यूं तो कई लुक्स में नजर आईं, लेकिन उनका एक लुक ऐसा था जिसे देखकर हमारे जेहन में केवल एक ही बात आई कि अब उन्हें केवल एक स्टाइलिस्ट की जरूरत है। प्रमोशनल इवेंट के लिए मिस चोपड़ा एक ढीली-ढाली टर्टलनेक वाली ग्रीन मिनी कूपर ड्रेस में नजर आई थीं जिसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप, खुले बाल गले में सिंगल पैंडेंट चेन और लाइट पिंक लिपस्टिक से अपने लुक को कम्पलीट किया था। हालांकि, जैसे ही वह इस इवेंट में पहुंचीं तो पहली नजर में हर कोई उनके ड्रेसिंग अवतार को देखकर इम्प्रेस हो गया, लेकिन दूसरे ही पल परिणीति की इसी ड्रेस ने उनका कबाड़ा कर दिया। जी हां, परिणीति जैस ही स्टेज पर पहुंची तो हर कोई उस समय उन्हें देखकर शर्मसार हो गया जब एक्ट्रेस की इस ड्रेस में उनके अंडरगार्मेंट्स क्लॉथ्स बाहर झांकने लगे। परिणीति की ये ड्रेस इतनी छोटी थी कि नीचे पहने गए ब्लैक शॉर्ट्स एकदम साफ़ दिखाई दे रहे थे। हालांकि, जब परिणीति को खुद इस बात का अंदाज़ा हुआ तो उन्होंने अपने ऐसे किसी मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जो इस ड्रेस में उनके अंडर क्लोथ्स को रिवील करे, लेकिन कहते हैं ''अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत'' तो ये मुहावरा यहां परिणति पर एकदम फिट बैठता है। खैर, क्या हमारी तरह आपको भी लगता है कि परिणीति चोपड़ा को अपने ड्र्रेसिंग स्टाइल और फैशन स्टेटमेंट पर और ध्यान देने की जरूरत है? तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। वैसे आपको परिणीति का स्टाइल कैसा लगता है? ये भी हमें बताना न भूलें।

शिल्पा शेट्टी को राज कुंद्रा ने सगाई में पहनाई थी 1 नहीं 2 नहीं, बल्कि इतने करोड़ की हीरे की अंगूठी June 15, 2020 at 06:04PM

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा हैपिली मैरिड कपल हैं। उन दोनों के बीच प्यार, बॉन्डिंग और दोस्तों जैसी ट्यूनिंग साफ देखने को मिलती है। यही वजह है कि दोनों कई कपल्स के लिए प्रेरणा हैं। राज कुंद्रा से रिलेशनशिप की रिपोर्ट्स जब सामने आई थीं, तब सबको लगा कि यह बस फ्लिंग है, लेकिन जब शिल्पा ने इस बात पर मुहर लगा दी कि वह इस बिजनसमैन से शादी करने वाली हैं, तो सभी हैरान रह गए। शिल्पा को अपना जीवनसाथी बनाने के लिए राज ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उन्होंने प्रपोज करने से लेकर सगाई तक के लिए बेहद खास रिंग्स का सिलेक्शन किया था। प्रपोज करने के लिए चुनी डायमंड रिंग शिल्पा शेट्टी को प्रपोज करने के लिए राज कुंद्रा ने डायमंड रिंग चुनी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रिंग क्लासिक डिजाइन की थी और इसमें 5 कैरेट का हीरा लगा था। शिल्पा ने बाद में बताया था कि प्रपोज के दौरान जब उन्होंने हामी भरी थी, तब राज ने कहा था कि शादी की रिंग इससे बड़ी होगी। सगाई में पहनाई इतने करोड़ की अंगूठी साल 2009 में इस कपल ने फैमिली और क्लोज्ड वन्स की मौजूदगी में एक प्राइवेट फंक्शन का आयोजन करते हुए सगाई कर ली। इस खास मौके के लिए राज ने अपने वादे के मुताबिक, वाकई काफी बड़ी अंगूठी चुनी थी। उन्होंने शिल्पा के लिए 20 कैरेट का हीरा चुना था। इसे प्लैटिनम बेस पर बनाया गया था। बताया जाता है कि राज कुंद्रा ने यह रिंग लंदन से ही खरीदी थी। बात करें इसकी कीमत की, तो रिपोर्ट्स के अनुसार यह हीरा करोड़ों की वैल्यू रखता है। शिल्पा को अपना हमसफर बनाने के लिए राज ने तीन करोड़ रुपये खर्च कर यह डायमंड रिंग खरीदी थी। शादी की साड़ी की कीमत भी उड़ा देगी होश वैसे शिल्पा शेट्टी की शादी की साड़ी की कीमत भी कोई कम नहीं थी। इस बाला ने अपनी परफेक्ट वेडिंग के लिए रेड कलर की साड़ी चुनी थी, जिस पर गोल्डन वर्क किया गया था। इसमें ब्लिंग एलिमेंट ऐड करने के लिए Swarovski क्रिस्टल लगाए गए थे। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस साड़ी की कीमत करीब 50 लाख रुपये थी।

17 Father’s Day Gift Ideas From Black-Owned Businesses

In the weeks following George Floyd’s death, many people have taken to sharing resources to support the Black Lives Matter movement, from protest locations and donation links to phone numbers and email templates for contacting local representatives. Many have also made lists of Black-owned businesses — from local restaurants to fashion brands to bookstores — that have been disproportionately affected by the financial effects of COVID-19 to support right now. And, what better occasion to start shopping from them than Father’s Day?

June 21 is now less than a week away, meaning that if you haven’t already bought (or made) your dad his present, it’s about time you hop to it. Does your dad have a tendency to “borrow” your beauty products when you’re in town? Then he’s going to love Klur’s Immersion hydrating serum. Has his go-to Hawaiian shirt seen better days? Wales Bonner has a solution to that problem. And since he’s a dad, he probably loves getting socks for his special day. Make it even more special by upgrading his collection to that of the Brother Vellies variety.

Ahead, click through our guide to shopping for dad this Father’s Day, from baseball caps to summer reading books — all of which will support Black businesses. And remember: While it’s especially important to buy from Black entrepreneurs now, it’s something that we as consumers should be doing on a regular basis.  

At Refinery29, we’re here to help you navigate this overwhelming world of stuff. All of our market picks are independently selected and curated by the editorial team. If you buy something we link to on our site, Refinery29 may earn commission.
Like his vintage alma mater T-shirts — with a Telfar twist.

Telfar Crew Neck Reverse Appliqué T-Shirt, $, available at Farfetch
Give your dad's go-to baseball cap an upgrade with this iconic WNL (which stands for "We Need Leaders") alternative by Public School NY, the CFDA-winning streetwear brand co-founded by Maxwell Osborne, a Black designer from Brooklyn, (alongside Dao-Yi Chow, a Chinese designer from Queens) in 2008.

Public School WNL Pastel Dad Hat, $, available at Public School
Like all of us, your dad's spending a lot of time at home right now. Make sure his quarantine sock collection is as fashionable (and comfortable) as possible with these Brother Vellies cloud socks.

Brother Vellies Cloud Sock, $, available at Brother Vellies
A tropical shirt is a staple in every dad's wardrobe. Make your dad's stand out in the crowd with this buttery alternative courtesy of British menswear label Wales Bonner.

Wales Bonner Hibiscus Print Cuban Collar Cotton Poplin Shirt, $, available at Matches Fashion
We'll see if this actually makes its way to dad... we might take it for ourselves.

Briogeo Scalp Revival Stimulating Therapy Massager, $, available at Briogeo
Because your dad's skin should be hydrated, too.

Klur Immersion Serum Concentrate, $, available at Klur
Since he probably still clips his phone to his belt loops, at least make it a little more visually appealing with this case.

HERON PRESTON Multicolor Camo iPhone 11 Pro Case, $, available at SSENSE
No more Bic razors for dad.

Bevel Shave Kit, $, available at Bevel
Help your dad read up on Black history while also supporting a Black-owned bookstore like Sister's Uptown in Harlem.

Peniel E. Joseph The Sword and the Shield: The Revolutionary Lives of Malcolm X and Martin Luther King Jr., $, available at The Sister's Uptown
You wouldn't wear underwear that's mass-produced and made with unethical materials. Your dad shouldn't either.

Linoto 100% Linen Boxer Shorts, $, available at Linoto
Owned and run by two Black sisters who share a love of wine, McBride Sisters isn't just a female- and Black-led company you should be supporting, it's also home to some damn good vino.

McBride Sisters 2016 Central Coast California Red Blend, $, available at McBride Sisters
Face masks are here to stay. Get your dad one that's stylish and protective.

Phlemuns Avocado Cloud Mask, $, available at Phlemuns
The product of Nigerian-American Ben Iroala and Zambian-American Andrew Mutale, ASOROCK is a watch brand that not only designs high-quality timepieces at an affordable price, it also donates a portion of every sale to building libraries in Nigerian villages.

Asorock Africa Silver/White Monolith Limited Pieces, $, available at Asorock Africa
It's 2020 — your dad should know about the benefits of exfoliating.

Golde Lucuma Bright Face Mask, $, available at golde
A cashmere tie is a must in any dad's wardrobe.

Michel Men Grey Cashmere Tie, $, available at Michel Men
$1,000+ is a lot to spend on a Father's Day gift, we know that. But this reversible bomber (the inside is orange) is not only a twofer gift, it's also something your dad can wear and cherish forever.

Martine Rose Bomber Jacket, $, available at Martine Rose
We could all use something to help us calm down right about now — your dad, too.

Plant Apothecary Calm Down Organic Body Wash, $, available at Plant Apothecary

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

The Genius Father's Day Gifts That Keep On Giving

The Best Shaving Subscriptions To Gift Dad

49 Black-Owned Fashion Businesses To Support

Givenchy Taps Matthew Williams To Replace Clare Waight Keller As Creative Director

PARIS, FRANCE – JUNE 23: Designer Matthew Williams acknowledges the audience during the Alyx Menswear Spring Summer 2020 show as part of Paris Fashion Week on June 23, 2019 in Paris, France. (Photo by Aurelien Meunier/Getty Images)

French fashion label Givenchy announced on Monday morning that Matthew Williams, the founder of luxury streetwear label 1017 ALYX 9SM, will be the house’s new creative director. Williams is taking the reins from Clare Waight Keller, who stepped down from her role as artistic director in mid-April after three years at the helm. 

Following the news of his appointment, a voice message from Williams was posted on Givenchy’s Instagram, over a stark black screen (not unlike the blacked-out Instagram posts in solidarity with Black Lives Matter last week). 

After sharing that holding this position has been his lifelong dream — an opportunity that he’s worked toward “every day for 15 years” — the 34-year-old designer calls the appointment “bittersweet.” He says, “We’re living in unprecedented times in the world, and I just hope in some way that I can bring hope, and, you know, with my community and colleagues, create positive for our industry and for the world.” And while the meaning behind the latter half of his message is clear — his goal is to help bring about change in regard to the mistreatment and underrepresentation of Black people and people of color in fashion — the fact that this open role went to a white man feels like a missed opportunity. 

View this post on Instagram

A voice note from our new Creative Director, @MatthewMWilliams.

A post shared by GIVENCHY (@givenchyofficial) on Jun 15, 2020 at 6:15am PDT

Many had hoped that the open seat left behind by Waight Keller, the first-ever female artistic director in Givenchy’s 68-year history, would go to a person of color, more specifically, a Black woman. Instead, after three years of attempting to get back to the house that Audrey Hepburn made famous with Waight Keller, it seems that Givenchy wants to move in the direction it took during Riccardo Tisci’s 12-year tenure as creative director. Choosing a modern, streetwear designer like Williams, who’s worked closely with the likes of Kanye West, Lady Gaga, and Virgil Abloh, makes sense. However, given that streetwear is largely influenced by Black culture, yet dominated in the fashion landscape by white designers, we can’t help but think that uplifting a Black streetwear designer would’ve sent a better, more meaningful message to the industry, not to mention the Black community. 

Similar to other fashion brands, Givenchy shared its support for the Black community via Instagram earlier this month. “Together we stand against racism #BlackLivesMatter,” the brand posted. The photo’s caption reads: “Givenchy supports the fight against social and racial injustice – a small step in recognizing that by standing together we can build a new start.”

This appointment, even if it leads to new, more modern collections for the house of Givenchy, proves that the aforementioned message of support could very well be nothing more than an obligatory social media post — something to satisfy followers and consumers. Given that rumors of Williams’ move to Givenchy have been swirling since April, it could also be true that this deal was on the table long before George Floyd’s death. Even so, it shouldn’t take international protests to prove that Black people are disproportionately represented in fashion.  

In a statement, Williams followed the brand’s lead: “I am looking forward to working together with its ateliers and teams, to move it into a new era, based on modernity and inclusivity.” 

And maybe — hopefully — he will. We’ll see when he shows his first collection for the house during Paris Fashion Week this October. Even so, one thing still rings true: When given the opportunity to hire a Black designer for its highest creative position, Givenchy failed to do so. 

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

Clare Waight Keller Says Goodbye To Givenchy

Black Queer People In Fashion To Support Now

Brands Lay Out Plans To Help The Black Community

सस्ते टॉप में नजर आईं करीना कपूर, खरीदने के लिए पॉकेट मनी ही होगी काफी June 15, 2020 at 02:16AM

करीना कपूर उन अदाकारों में से एक हैं, जिनके पास दुनिया के सबसे महंगे और लग्जरी ब्रैंड के कपड़े, जूते, पर्स आदि हैं। हालांकि, जब बात कपड़ों की पसंद की हो, तो यह ऐक्ट्रेस प्राइस पर ध्यान नहीं देती है। उन्हें अगर कम कीमत का टॉप भी पसंद आ जाए, तो वह उसे खरीदने में टाइम नहीं लगाती हैं। इसका सबूत हाल ही में देखने को मिला है। बेगम करीना ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक विडियो पोस्ट किया था। इस क्लिप में वह पाउडर ब्लू कलर का टॉप पहनी नजर आईं। इसमें फ्रंट और शोल्डर पर लेयर्ड रफल लुक था, वहीं नेकलाइन डीप-वी कट शेप में थी। इस टॉप में फुल स्लीव्स थीं। करीना ने इसके साथ स्मॉल ईयररिंग्स पहने थे। उन्होंने अपने बालों को सिंपल पोनी में स्टाइल किया था। वहीं उन्होंने मेकअप बिल्कुल मिनिमम रखा था। इस नो-मेकअप लुक के साथ उन्होंने न्यूड शेड लिपस्टिक लगाई थी। साथ ही काजल और आईलाइनर से अपनी आईज को हाईलाइट किया था। यह टॉप समर के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट नजर आता है। इसे आराम से क्रीम, वाइट या ब्लैक जींस, स्कर्ट और शॉर्ट्स के साथ मैच किया जा सकता है। गले में इसके साथ लॉन्ग चेन और पैंडेंट पहनकर और स्टाइलिश लगा जा सकता है। कीमत करीना कपूर के इस टॉप की कीमत बिल्कुल आपके बजट में हैं। यह टॉप Zara कंपनी का है, जिसकी कीमत 2300 रुपये बताई गई है। यानी इसे आप अपनी पॉकेट मनी से भी आसानी से खरीद सकती हैं।

पहले नहीं देखा होगा हिमांशी खुराना का ये स्टाइलिश अंदाज, हर तस्वीर ऐसी जिसे बार-बार देखने को करेगा दिल June 15, 2020 at 01:00AM

पंजाबी सिंगर,एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ फेम हिमांशी खुराना यूं तो किसी भी मामले में किसी से कम नहीं हैं, लेकिन अभिनेत्री इन दिनों अपनी कातिलाना तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते दिनों पहले जहां हिमांशी हाथ में चूड़ा और मंगलसूत्र ब्रासलेट पहने हुए नई-नवेली दुल्हन की तरह नजर आ रही थीं, तो वहीं उनकी स्टन्निंग गर्ल इमेजेस भी कुछ कम खूबसूरत नहीं हैं। जी हां, हिमांशी को आपने ज्यादातर इंडियन अटायर में देखा होगा, लेकिन आपको बता दें कि वह वेस्टर्न लुक में भी उतनी ही कमाल की लगती हैं। ऐसे में आज हम आपको दिखा रहे हैं उनके वो लुक्स जिन्होंने एक ही बल्कि बार-बार फैंस का दिल जीता।

कपड़ों की अलमारी बन न जाए बीमारियों का घर, इन घरेलू नुस्खों से करें कीटाणुओं का सफाया June 15, 2020 at 12:24AM

आमतौर पर लोग कपड़ों को लेकर इतना ही ख्याल रखते हैं कि वे अच्छे से साफ हो जाएं, उनका रंग न निकले और फैब्रिक खराब न हो। लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी है यह सुनिश्चित करना कि आपकी अलमारी कहीं बैक्टीरिया का घर तो नहीं बन गई है?

इन खूबसूरत कर्वी दुल्हनों के आगे दुबली-पतली दुल्हनें भी हैं फीकी June 14, 2020 at 09:58PM

महिलाओं का मोटापा उन्हें अक्सर बॉडी शेमिंग का शिकार बना देता है। इस वजह से वे कई बार वजन कम करने के लिए एक्सट्रीम कदम उठा लेती हैं। हालांकि, रियल लाइफ में ऐसी कई महिलाएं हैं, जिन्होंने अपनी बॉडी को जैसी है वैसी ही स्वीकार किया और खूबसूरत व कॉन्फिडेंट दुल्हन बन दुनियाभर के लोगों का दिल जीत लिया।

सारा अली खान-जाह्नवी कपूर, तारा सुतरिया-अनन्या पांडे किसका लहंगा लुक है सबसे बेस्ट June 14, 2020 at 09:12PM

बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने निश्चित रूप बहुत कम दिनों में ही लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। हालांकि इस लिस्ट में उनकी शानदार एक्टिंग से लेकर उनके कमाल के फैशन सेंस तक का जिक्र है लेकिन यह बात तब और ज्यादा सोचने वाली होती है जब इसमें दीपिका पादुकोण-अनुष्का शर्मा और कटरीना का नाम न होकर बॉलीवुड की न्यूकमर्स फैशन दीवाज शामिल हैं। जी हां, फिल्मों से लेकर फैशन तक सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे ने अपने हर लुक्स से हमें इम्प्रेस किया है लेकिन आज आप हमें बताएं कि लहंगे को आपको कौन सी एक्ट्रेस सबसे कमाल की लगती हैं।