Tuesday, August 18, 2020

जब लाखों की ड्रेस को सस्ते में सिलाकर ले आईं श्रद्धा कपूर, खुली पोल तो जमकर हुआ हंगामा August 18, 2020 at 08:21PM

अपनी चुलबुली हंसी से सभी को घायल करने वाली एक्ट्रेस यूं तो हर एक लिबास में कातिलाना लगती हैं लेकिन कभी-कभार नए स्टाइल को अपनाते हुए श्रद्धा ये भूल जाती हैं कि हद से ज्यादा फैशनेबल दिखना भी कभी-कभी मुश्किल में डाल सकता है। ऐसा इसलिए बीते कुछ सालों में अपनी कमाल की ड्रेसिंग स्टाइल से सभी की नजरों में बनी रहनी वाली श्रद्धा कपूर ने जब एक जानी-मानी फैशन ब्रांड के साथ बड़ा धोखा किया तो फैशन पोलिस से लेकर आम जनता ने उनकी क्लास लगा दी। इस बात में तो कोई दोराय नहीं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर जिस तरह अपनी डेब्यू फिल्म 'तीन पत्ती' में नजर आई थीं, उसे देखकर उनके स्टाइल स्टेटमेंट का अंदाजा लगाना हर किसी के लिए काफी मुश्किल था। लेकिन बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने के साथ-साथ श्रद्धा ने दिन रात एक किए और अपनी ड्रेसिंग स्टाइल से हर किसी को इम्प्रेस किया। यही नहीं, श्रद्धा कपूर ने अपनी वॉर्डरोब में उन ड्रेसेस को भी जगह दी, जिसे पहनना हर किसी के बस की बात नहीं है। लेकिन ऐसा करते हुए श्रद्धा से उस समय गलती से मिस्टेक हो गई जब वह अपनी लेटेस्ट फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' के हर प्रमोशनल इवेंट में उतरीं। यूं तो श्रद्धा कपूर ने फिल्म के हर इवेंट में एक से बढ़कर एक लुक्स को अपनाया, लेकिन इस दौरान उनके द्वारा पहनी गई बटन-डाउन मिनी ड्रेस ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। श्रद्धा कपूर ने इस दौरान फैशन लेबल Lily Lulu की डिज़ाइन की हुई कॉटन फैब्रिक वाली मोनोक्रोम ड्रेस को पहना था, जिस पर सफेद रंग के छोटे-छोटे डाउन बटन्स बने हुए थे। यही नहीं, इस रफ़ल्ड हेमलाइन वाली स्टाइलिश ड्रेस में बिशप स्लीव्स के साथ विक्टोरियन-स्टाइल की हाई नेकलाइन भी शामिल थी, जो श्रद्धा को स्टेटमेंट लुक देने में कोई कोताही नहीं बरत रही थी। बात करें, श्रद्धा के मेकअप की तो उन्होंने वाइट ड्रेस को स्टाइलिश टच देते हुए सॉफ्ट मेकअप के साथ ग्लॉसी लिप्स और बालों को मल्टी ब्रैड्स के साथ स्टाइल किया था। वहीं, ओवरऑल लुक को कम्पलीट करने के लिए श्रद्धा ने Gucci के ड्रेसी ब्लैक सैंडल के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज़ किया था। वहीं जूलरी के नाम पपर श्रद्धा ने सिर्फ गोल्डन स्टड्स को डाला था, जो इस ड्रेस के हिसाब से एकदम परफेक्ट थे। यहां तक तो सब ठीक था लेकिन जैसे ही श्रद्धा इस ड्रेस को पहनकर लोगों के सामने पहुंचीं, तो जाने-माने इंस्टाग्राम पेज डाइट सब्या ने उन्हें रडार पर ले लिया। फैशन पोलिस ने उन पर एक जाने-माने फैशन ब्रांड को यूं घटिया स्टाइल में कॉपी करने का आरोप लगाया। दरअसल, श्रद्धा ने जो ड्रेस पहनी थी उसे इंडियन बुटीक लिली लूलू ने डिज़ाइन किया था जो कि जाने-माने फैशन ब्रांड ZIMMERMANN की कॉपी थी। एक बार को देखने में दोनों ड्रेसेस एकदम सेम टू सेम थीं लेकिन नेकलाइन पर हुई डिजाइनिंग असली और नकली में फर्क बताने के लिए काफी थी। यही नहीं, ZIMMERMANN ड्रेस की असल कीमत करीबी पचास हजार से शुरू होकर लाखों तक में है, जबकि Lily Lulu की ड्रेस की कीमत सिर्फ 4700 रुपए है। हालांकि, हम ऐसा बिल्कुल नहीं कह रहे कि श्रद्धा इस ड्रेस में स्टाइलिश नहीं लग रही थीं, लेकिन यूं ड्रेस को कॉपी करना लोगों की समझ से थोड़ा परे था।

शादी में ईशा अंबानी ने कॉपी किया था मां का लुक, 35 साल पहले दुल्हन बन ऐसी लगी थीं नीता अंबानी August 18, 2020 at 07:17PM

ईशा अंबानी की शादी की चर्चा देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हुई थी। इस भव्य शादी में भारत के साथ ही दुनिया के कई दिग्गज शरीक हुए थे। दुल्हन बनी ईशा इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि उन पर से नजरें हटाना मुश्किल था। शादी के जोड़े में अंबानी की ये लाडली बिल्कुल अपनी मां नीता अंबानी की परछाई लग रही थी। इतना ही नहीं, अगर आप मिसिस अंबानी की शादी की तस्वीर देखेंगे, तो आपको भी दिखाई देगा कि कैसे ईशा ने अपनी शादी में मां के दुल्हन लुक को फॉलो करने की कोशिश की थी। धूम-धाम से हुई थी मुकेश अंबानी की शादी धीरूभाई अंबानी ने अपने बड़े बेटे मुकेश अंबानी की शादी बड़े ही धूम-धाम से की थी। वह भी नीता को ही अपनी बहू बनाना चाहते थे, ऐसे में उनकी खुशी उस दिन दोगुनी थी। नीता अंबानी शादी के दिन भी एलिगेंट नजर आई थीं। गुजराती रिवाजों से हुई इस शादी के लिए नीता ने सिल्क की साड़ी चुनी थी। वाइट और रेड कॉम्बिनेशन की इस साड़ी पर बेहद सुंदर बांधनी प्रिंट था। वहीं पल्ले की बॉर्डर पर सुनहरे धागों से काम किया गया था। सीधे पल्ली की साड़ी के साथ नीता ने मैचिंग बांधनी प्रिंट का ब्लाउज पहना था। एल्बो लेंथ के इस ब्लाउज की स्लीव्स की बॉर्डर पर गोल्डन घुंघरू भी लगे हुए थे, जो उसे और खूबसूरत बना रहे थे। नीता ने अपने इस लुक के साथ चोकर नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स, लाइटवेट मांगटीका और नथ व हाथफूल भी पहने थे। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग चूड़ियां भी पहनी थीं। नीता ने हाथों को भरा हुआ रखने की जगह बहुत कम चूड़ियां पहनी थीं। आप खुद ही तस्वीर में देख सकते हैं कि नीता अंबानी शादी के दिन खूबसूरत लगने के साथ ही कितनी एलिगेंट लग रही थीं। ईशा ने कॉपी किया लुक ईशा अंबानी ने अपने शादी के जोड़े में न सिर्फ मां की शादी की साड़ी का हिस्सा ऐड करवाया था, बल्कि उनके दुल्हन लुक को भी कॉपी किया था। नीता अंबानी की इस लाडली ने भी मां की तरह ही अपने लुक को रॉयल ऐंड एलिगेंट रखा था। आईवरी और गोल्डन लहंगे के साथ उन्होंने मैचिंग चोकर नेकलेस और ईयरिंग्स पहने थे। ईशा ने भी मां के ब्राइडल लुक की तरह ही लाइटवेट मांगटीका और नथ पहनी थी। इसके साथ ही उन्होंने हाथफूल और चूड़ियां भी पहनी थीं। नीता की तरह ही उन्होंने भी हाथों को चूड़ियों से भरने की जगह उन्हें कम ही संख्या में रखा था। इतना ही नहीं उनका तो मेकअप भी ऐसा था, जो बिल्कुल उनकी मां के ब्राइडल लुक से मैच कर रहा था।

मलाइका अरोड़ा ने पहनी अब तक की सबसे सुंदर साड़ी, स्टाइल ऐसा जिसे देख अर्जुन कपूर भी हो जाएंगे फिदा August 18, 2020 at 06:10PM

कभी इंडिगो जींस तो कभी पेस्टल को-ऑर्ड, कभी फ्लोरोसेंट सूट तो कभी मैटेलिक साड़ी, एक के बाद एक अपने फैशन अवतारों से हर किसी को मंत्रमुग्ध करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेसिंग स्टाइल से फैशन की दुनिया में एक नया ट्रेंड सेट किया है। हालांकि, वो बात अलग है कि कभी-कभार एक्ट्रेस हद से ज्यादा स्टाइलिश दिखने के चक्कर में अपने ही लुक्स का कबाड़ा कर देती है लेकिन फैशन वर्ल्ड में जब भी बात आती है क्लासिक स्टाइल स्टेटमेंट की तो उस लिस्ट में मलाइका का नाम टॉप पर होता है। इस बात में कोई दोराय नहीं कि मलाइका अरोड़ा उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में सबसे आगे हैं जिन्हें इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक को बेहद कम्फर्ट और स्टाइल के साथ कैरी करने के लिए जाना जाता है। हाल ही में ऐसा एक बार हमें फिर देखने को मिला जब 36 साल की एक्ट्रेस डांस रियल्टी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' को जज करने के लिए जा पहुंचीं। इस दौरान मलाइका एक ऐसी साड़ी पहने नजर आईं, जिसमें उनकी सुंदरता देखते ही बन रही थी या यूं कहें कि मलाइका का यह अवतार इतना ग्लैमरस था कि अर्जुन कपूर भी अपना दिल हारने पर मजबूर हो जाएंगे। डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में इस बार बप्पा के आगमन यानी गणेश चतुर्थी के पर्व का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत इस बार की थीम पूरी तरह से एथेनिक फैशन या यूं कहें कि महाराष्ट्रीयन स्टाइल पर बेस्ड थी। जिसके चलते शो के जजेस से लेकर कंटेस्टेंट तक को इंडियन फैशन के अनुसार ही ड्रेसिंग स्टाइल को अपनाना था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मलाइका ने खुद के लिए लाल बनारसी पैठनी साड़ी को चुना, जिसे उन्होंने ट्रेडिशनल स्टाइल की जूलरी से पेअरअप किया। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि मलाइका ज्यादातर आधुनिक सिल्हूट को पहनना पसंद करती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने खुद को हटकर लुक देते हुए लाल रंग की सिल्क की साड़ी को पहनने का मन बनाया। मलाइका के ओवरऑल लुक की बात करें तो मलाइका ने रॉ मैंगो की डिज़ाइन की हुई लाल पैठनी साड़ी को पहना था, जिसे उन्होंने आधी आस्तीन की ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था। यही नहीं, साड़ी पर नाजुक रेशमी धागों से चौकोर डिज़ाइन्स को उकेरा गया था। जिसके चारों और चौड़े-चौड़े लाइनिंग के बॉर्डर के साथ डिजाइनिंग पल्ला शामिल था। यही नहीं, बात करें मलाइका के मेकअप की तो उन्होंने सटल मेकअप के साथ पारंपरिक बिंदी मिडिल पार्टेड चिपकू बन और स्मोकी आईज से अपने लुक को ग्लैम टच दिया था, जिसके साथ टेम्पल जूलरी अभिनेत्री के लुक में महाराष्ट्रीयन टच को लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थी। स्टडेड स्टड इयररिंग्स के साथ सिल्वर चोकर और सिल्वर रानी हार की परते हर किसी की नजरें चुरा रही थीं। यही नहीं, अपने लुक में आकर्षण का केंद्र जोड़ने के लिए मलाइका ने एक महाराष्ट्रीयन नथ को भी पहना हुआ था, जो उनके लुक में चार चांद लगा रही थी। खैर, ये पहली बार नहीं है जब मलाइका ने यूं साड़ी पहनकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा हो इससे पहले अभिनेत्री अवाम कपूर के बर्थडे में भी अपने स्टाइल का परचम लहरा चुकी हैं।

Amira Rasool Wants The Folklore To Be The LVMH Of Africa

It’s been an intense few months for Amira Rasool, the founder and CEO of The Folklore, a multi-brand retailer that carries and distributes Black-owned and Africa-based fashion brands. The fashion-writer-turned-entrepreneur has seen lows —  from the pandemic, which, as with most retail businesses, caused sales to slow down — and record highs — resulting from Blackout Tuesday, which brought in sales higher than any from before COVID-19 — since 2020 began. She also experienced a highly publicized controversy after Taylor Swift’s Folklore merch bore a logo that looked similar to that of Rasool’s. (Following this, Swift apologized to Rasool, made a donation to both her company and the Black In Fashion Council, and changed the logo.) But for Rasool, who’s spent the last three years building her company from scratch, ups and downs are the norm. So rather than focusing on what’s outside of her control, she prefers to instead keep the attention on what’s important: The Folklore’s curated collection of “innovative” and “high level” designers and her own work as a Black woman whose choice to take an alternative path in the industry has led to unmatched success.

Like many women with dreams of working in fashion, Rasool majored in journalism and interned at all the right publications, from Women’s Wear Daily to Marie Claire. “I started writing, and later did some assistant work for stylists — I was just really excited to continue my journey that way,” Rasool says. But halfway through her undergraduate career at Rutgers, she realized that to do what she really wanted to do — study African American history and tie it to fashion — she’d have to go at things from a different angle. “There are limits to what can be done, particularly at that time in fashion, when I was still one of the only Black interns at these publications,” she says. “The only way that I felt I could do something impactful was if I was independent. If you’re the Editor-in-Chief of Vogue, you still have a boss. You know?” 

While traveling in South Africa to explore her interests, Rasool discovered the country’s budding fashion scene and its unique array of designers. “I ended up buying a bunch of items and wearing them in New York where I lived when I got back,” she explains. Her friends in the fashion industry loved them. But in an attempt to introduce them to the brands she’d found on her trip, Rasool soon realized that almost none had any sort of e-commerce presence internationally. “I just kept just replaying in the back of my head, Yo, there’s something here,” she says. Three years of late nights, a temporary move to Cape Town, and a $30,000 loan later, Rasool is now known in the fashion industry for her work in bringing Black and African brands to the U.S. And according to the founder herself, this is only the beginning for the company.

Following a period of increased sales due to Blackout Tuesday and the increased interest in supporting Black-owned businesses following the racial justice protests, Rasool is expanding her business. In addition to continuing to serve as a multi-brand retailer, she is now working to offer resources for brands in order to help with their prolonged success. “I want to invest in building Africa’s economy,” she says. “Many people don’t understand how much fashion fuels many countries’ economies. Being able to increase exports coming from luxury brands is crucial because that’s going to allow these brands to have bigger production facilities, hire thousands more people, and also make sure that they’re being fairly compensated,” she says. As part of that, Rasool provides consulting services for brands sold at The Folklore and beyond. Her goal is to allow them to be sustainable and profitable in the long-term, be it by educating them on how to increase sales by offering an e-commerce platform or connecting them with other brands that they can collaborate with. Rasool is “making sure that these brands have a space that they can always make money off of,” she says.

From the sound of it, once these brands have a vehicle for selling their products to the international market, they’re almost guaranteed success. After all, the products are handmade (read: unique, not mass-produced) and sustainably designed by highly skilled designers. “With these brands, they actually care about what they’re making,” Rasool says. Every one also has a story: “Even though it might not be obviously reflected in their apparel, they all have deep stories behind what they’re doing.” She adds, “Somebody who receives a product from us might think it’s just a cool print, but the story behind that print is a lot deeper than what they probably understand it to be. That is what really makes producing on the continent so special. It’s the limited quantities that are being produced, the fact that you really have the designer and the artisans going out and touching, feeling, and really showing love to the products they’re producing. You can feel that energy in every garment.” 

Rasool acknowledges the impact the calls to support Black-owned businesses have had on The Folklore. “I don’t think people recognize how much support like this matters, not just for months, but on a consistent basis,” she says. From the lists published, The Folklore gained roughly 5k followers on Instagram, just on Blackout Tuesday, alone. “Our sales are now better than they were pre-pandemic. They continue to go up.” The boost allowed her to build out an all-women team that she trusts will help bring The Folklore to the next level, which, in turn, will amplify the work of dozens of Black designers and the African economy. 

“I want to be able to say that we did something meaningful, not just within fashion, but within the economy, the social place, and the political space.”

– Amira Rasool, Founder and CEO of THe Folklore

That’s not to say, though, that she believes the fashion industry’s work is done. “I’m going to acknowledge that [the industry is] doing something, because at the end of the day, there are so many people, myself included, who’ve suffered certain consequences because of how vocal we were in trying to get them to understand and take action,” she says. “But I’m not going to pat someone on the back for doing what they should have been doing initially.” And now, as Rasool works to take her business to the next level, she’s met with a whole new set of struggles dealing with investors that have built their careers supporting white, male founders. “I have against me that I’m Black, I’m a woman, I’m asking them to invest in Africa, ” she says, adding, “And people hate fashion.” But even with the odds stacked against her in a lot of ways, Rasool won’t stop. In fact, her dreams for The Folklore are only getting loftier. 

“I want to build Africa’s infrastructure, build up brands, and increase employment on the continent,” she says. “I want to make sure that based on the work we’re doing, we’re able to get thousands of people jobs at the end of the day, and I want to be able to say that we helped increase exports out of the continent. I really want to be able to say that we did something meaningful, not just within fashion, but within the economy, the social place, and the political space.” Her biggest goal: To build the “LVMH of Africa.” And at this rate, it won’t be long before she’s done it. 

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

Folklore Fashion, According To Taylor Swift

The Folklore Is Bringing Africa’s Designers To US

Phlemuns Is Breaking The Fashion Mold

Michelle Obama’s Vote Necklace Is Going Viral — Here’s Where You Can Buy It

TACOMA, WASHINGTON – MARCH 24: Michelle Obama speaks with a local book group about her book “Becoming” at the Tacoma Public Library main branch on March 24, 2019 in Tacoma, Washington. (Photo by Jim Bennett/Getty Images)

Michelle Obama closed out the opening night of the 2020 Democratic National Convention on Monday with a speech that somehow both calmed our nerves about the upcoming election and impassioned us to build an America that we can be proud of. “If we have any hope of ending this chaos, we have got to vote for Joe Biden like our lives depend on it,” she said in her conclusion. And in true Obama fashion, words weren’t the only mode of expression she used. For the event, Obama wore a gold necklace that spelled the word “VOTE.” 

Personalized for the former first lady by Jamaica-born, L.A.-based jewelry designer Chari Cuthbert, the necklace quickly became the talk of the internet, so much so that during the last hour of the convention, it was the top-trending search on US Google, according to CNN. Cuthbert’s brand, BYCHARI, which launched in 2012, specializes in custom-made pieces designed using top-grade materials. According to her website, Cuthbert’s creations are designed to uplift women, making them a favorite to many a powerful woman, from former Teen Vogue EIC Elaine Welteroth, who in 2016 became both the youngest and the first Black woman ever to hold the position in Condé Nast’s history, to now, Michelle Obama. 

Editorial use only. HANDOUT /NO SALES Mandatory Credit: Photo by DEMOCRATIC NATIONAL CONVENTION HANDOUT/EPA-EFE/Shutterstock (10747629v) A frame grab from a video feed made available by the Democratic National Convention (DNC) shows former US first lady Michelle Obama speaking during the first night of the Democratic National Convention, held as an online event hosted from Milwaukee, Wisconsin, USA, 17 August 2020 (issued 18 August 2020). The 2020 Democratic National Convention will run from 17 August to 20 August. Democratic National Convention in Milwaukee, USA – 17 Aug 2020

Obama’s personalized chain was crafted out of 14k yellow gold and costs $315. BYCHARI, though, also sells a pre-made VOTE necklace for $295. “I had created a VOTE necklace for the last election and knew I was going to do it again,” says Cuthbert in a statement. “As we started our outreach, I was honored when Michelle Obama’s stylist asked for one and am thrilled she is wearing it!” Obama paired the necklace with hoop earrings from the brand and a brown, satin wrap top from Nanushka, a sustainable label from Budapest.

This is hardly the first time that Obama and her longtime stylist Meredith Koop have chosen to champion independent brands for public appearances. Following her tenure as the first lady, Obama spotlighted Black-owned brands like Pyer Moss and Cushnie. Later, while traveling throughout Scandinavia for her Becoming book tour last year, Obama chose to wear local brands, including Danish sustainable label Stine Goya for her stop in Copenhagen; Stockholm-based brand Acne Studios in Sweden; and Dundas, a Norwegian label by designer Peter Dundas, in Oslo. 

Even so, this sartorial move by the former first lady feels bigger and more significant than the rest, which explains why it’s garnering so much hype. With just 11 weeks until the 2020 presidential election, time is of the essence — especially when President Trump is dead set on defunding the US Postal Service. So, for heaven’s sake, follow Obama’s lead and vote like your life depends on it. And if you need a reminder, head over to bychari.com to get your very own VOTE necklace today.

At Refinery29, we’re here to help you navigate this overwhelming world of stuff. All of our market picks are independently selected and curated by the editorial team. If you buy something we link to on our site, Refinery29 may earn commission.

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

Michelle Obama Says She Has 'Low-Grade Depression'

How To Watch The DNC From Home

Michelle Obama Did As One Does In Copenhagen

जींस के कारण पैर कटते-कटते बचा, कहीं आपकी ना आ जाए ये नौबत August 17, 2020 at 10:20PM

शायद यह कहना गलत नहीं होगा कि जींस दुनिया के सबसे ज्यादा पहने जाने वाले कपड़ों में से एक है। इसमें न जाने कितनी स्टाइल्स हर साल आती हैं और लड़कों से लेकर लड़कियां इन्हें अपने वॉरड्रोब का हिस्सा जरूर बनाती हैं। हालांकि, यही जींस आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकती है और सबसे बुरी स्थिति में पैर तक काटना पड़ सकता है या फिर जान भी जा सकती है। यह हम डराने के लिए नहीं कह रहे, बल्कि ऐसी स्थिति का एक महिला वाकई में सामना कर चुकी है। दरअसल, यह पूरा मामला कुछ साल पुराना है, लेकिन सबक ऐसा है, जिसे शायद दुनिया कभी ना भूल सकेगी। साल 2015 में दुनियाभर की मीडिया में एक ऑस्ट्रेलियन महिला की स्टोरी को कवर किया गया था। 35 साल की इस महिला को अपनी जींस के कारण इमरजेंसी वॉर्ड में ले जाना पड़ा था। खड़े रहना तक हो गया था मुश्किल रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह महिला स्किनी जींस पहनकर काम कर रही थी। इस दौरान वह बार-बार चल रही और उठ-बैठ रही थी। अचानक उसके पैरों ने जवाब देना शुरू कर दिया और उसके लिए खड़े रहना तक मुश्किल हो गया। वह जैसे-तैसे स्क्वॉटिंग पोजिशन में बैठी लेकिन इसके बाद हालत और बुरी होती चली गई। अंत में लोगों ने मदद करते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पाया कि महिला के पैर इतने ज्यादा सूजे हुए थे कि जींस को काटने के अलावा उनके पास कोई और रास्ता नहीं था। खून का सप्लाई हो गया था बाधित डॉक्टरों के अनुसार, ज्यादा देर तक टाइट जींस पहनने के कारण महिला के पैर में खून का सप्लाई बाधित होने लगा था। जब व्यक्ति मूवमेंट करता है, तो उसके मुताबिक शरीर में खून का सप्लाई भी प्रभावित होता है, लेकिन जींस के ज्यादा टाइट होने के कारण इसने पैरों में ब्लॉक जैसी स्थिति पैदा कर दी। इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया था कि यह स्थिति कुछ ऐसी थी, जैसे किसी के बहते खून को रोकने के लिए टाइट कपड़ा या अन्य चीज बांधी जाती है। मसल और नर्व को हुआ डैमेज इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि महिला के लोअर लेग्स में मसल और नर्व फाइबर्स डैमेज हो गए थे। जींस के कारण कम्पार्टमेंट सिंड्रोमी की स्थिति पैदा हो गई थी, जिसमें लेग मसल्स में खून का सप्लाई कम हो जाता है और सूजन बढ़ने लग जाती है, वहीं नर्व्स कम्प्रेस होने लगती हैं। इस स्थिति में किडनी पर प्रेशर बढ़ने लगता है, जो जानलेवा भी साबित हो सकता है। सही समय पर इलाज नहीं मिलने पर पैर को काटने की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। तो नहीं आती ये नौबत डॉक्टरों ने बताया था कि अगर महिला काम करने के दौरान टाइट की जगह थोड़ी ढीली पैंट्स पहनी होती, तो लगातार मूवमेंट के कारण उसका जो ब्लड फ्लो हो रहा था, शरीर को उसके मुताबिक ढलने के लिए स्पेस मिल जाती। इससे सूजन इतनी भी नहीं बढ़ती की नर्व्स तक दबने लगतीं। डॉक्टर्स की सलाह इस केस के सामने आने के बाद कई डॉक्टर्स ने सलाह दी थी कि स्किनी जींस फैशन के लिए भले ही अच्छी हो सकती है, लेकिन यह शरीर के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं है। उन्होंने ऐसी जींस नहीं पहनने की सलाह दी थी, जो जरूरत से ज्यादा टाइट हो। डॉक्टर्स के मुताबिक, जींस लेते समय उसमें चलकर और बैठकर देखें, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह हद से ज्यादा टाइट तो नहीं है?

जब हिना खान की ड्रेस को देखकर लोगों के मुंह से निकला- ऐसे कौन करता है भई! August 17, 2020 at 08:47PM

टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली हीरोइनों में से यूं तो हर ड्रेस में कमाल की नजर आती हैं लेकिन जब से मैडम 'बिग बॉस' के घर से बाहर क्या आईं उनके फैशन स्टेटमेंट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पहले भारी भरकम सूट-साड़ियों में दिखाई देने वाली हिना खान इन दिनों मिनी स्कर्ट्स से लेकर जंपसूट्स, बॉल गाउन से लेकर व्रैप ड्रेसेस में नजर आ रही हैं। लेकिन इसके बाद भी कुछ संस्कारी ट्रोलर्स को उनका यह ड्रेसिंग स्टाइल बिल्कुल रास नहीं आ रहा। ऐसा इसलिए हिना खान जो कुछ भी पहनती हैं या तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के स्टाइल की 'सस्ती कॉपी' या फिर उन पर फैशन के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया जाता है। हालांकि, इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि पिछले कुछ सालों में हिना खान ने अपनी फैशन वॉर्डरोब पर बहुत काम किया है। यही एक कारण है कि फैशन पोलिस भी उनकी स्टाइलिंग पर कड़ी से कड़ी नजर रखती है। इस निगरानी की वजह से एक बार हिना खान को तब लेने के देने पड़ गए थे जब वह नोरा फतेही की महंगी ड्रेस को सस्ते में सिलाकर ले आईं। दरअसल, बात तब की है जब हिना खान अपने सबसे अच्छे दोस्त प्रियांक शर्मा के साथ फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च इवेंट में पहुंची हुई थीं। इस दौरान उन्होंने फैशन लेबल Mad About You की ऑल-पिंक सिल्क बॉडी हैंगिंग ड्रेस को पहना था। जिसके साथ मिनराली स्टोर की इयरिंग्स और सिंपल न्यूड पंप्स को डाला था। यही नहीं, खुद को ग्लैम लुक देते हुए हिना खान ने सटल मेकअप के साथ स्मोकी आईज से अपने लुक को कम्पलीट किया था। हालांकि, हिना खान का यह पहनावा बिल्कुल वैसा था, जिसे कुछ दिनों पहले नोरा फतेही ने अपने बर्थडे और अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर Bebe Rexha ने सिटी आउटिंग के दौरान पहना था। Bebe Rexha और नोरा फतेही को उनके बोल्ड फैशन विकल्पों के लिए जाना जाता है। वह अक्सर नए रुझानों और स्टाइल्स के साथ न्यू फैशन लेबल्स और डिजाइनरों को पहनना पसंद करती हैं। ऐसा ही कुछ हमें उनकी House Of CB की डिज़ाइन की हुई लूज़फिट वाली पफ्फी ड्रेस में देखने को मिला, जिसे दोनों ही स्टार्स ने अपने-अपने हिसाब से स्टाइल किया था। जहां Bebe Rexha पफ्फी स्लीव्स वाली ड्रेस के साथ एक मोटी ब्लैक बेल्ट और मैचिंग के हाई थाई बूट्स, बेबी पिंक स्लिंग बैग और एम्बेलिश्ड हार्ट इयररिंग्स को पहने नजर आईं, तो वहीं नोरा फतेही ने इस ड्रेस को सॉफ्ट मेकअप के साथ ड्रेसी हील्स के साथ स्टाइल किया था। हालांकि, जैसे ही ड्रेस में हिना खान की तस्वीरें सामने आईं तो लोगों को नोरा फतेही का यह लुक याद आ गया, जिसको देखते हुए उन्होंने हिना खान को बुरा-भला कहना शुरू कर दिया। हिना खान की ड्रेस में सेम डिजाइन और समान रंग शामिल होने की वजह से उन्हें लोगों तक से काफी निराशाजनक कमेंट्स सुनने पड़े। यही नहीं, कॉपी कैट को सबक सिखाने वाले इंस्टाग्राम अकाउंट ने भी हिना की जमकर क्लास लगाई। यही नहीं, इस मामले ने इतना तूल पकड़ा था कि खुद हिना खान को ऐसा करने के लिए अपनी सफाई देनी पड़ी थी। खैर, हिना के स्टाइल को लेकर यह मामला नहीं हैं जब उन्होंने यूं किसी एक्ट्रेस का स्टाइल कॉपी किया हो, इससे पहले भी हिना एक ड्रेस को कॉपी कर सुर्खियों में रह चुकी हैं।