Friday, August 14, 2020

एरिका फर्नांडिस ने बॉलीवुड की इस हसीना को किया कॉपी, अपने स्टाइलिश लुक से दी कड़ी टक्कर August 14, 2020 at 07:12PM

टीवी सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में अपने शानदार डेब्यू के बाद घर-घर में अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस (Erica Fernandes) अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर कितनी सीरियस हैं, ये हम सभी अच्छे जानते हैं। बात चाहे उनके ऑनस्क्रीन लुक्स की हो या फिर ऑफस्क्रीन की, वह हर एक ड्रेस का चुनाव बेहद बारीकी से करती हैं। हालांकि, वो बात अलग है कि अपने स्टाइल स्टेटमेंट का ध्यान रखते हुए भी एरिका बॉलीवुड हसीनाओं को फॉलो करना नहीं भूलतीं। इस बात में कोई दोराय नहीं कि सीरियल ' 2' में प्रेरणा का किरदार निभाने के लिए एरिका ने ऐसे कई लुक्स अपनाए, जो देखते ही देखते दूसरों के लिए फैशन इंस्पिरेशन बनें। सीरियल में उन्होंने फ्लोरल कुर्तियों से लेकर डिज़ाइनर साड़ियां तक पहनी हैं, जिसमें से उनके द्वारा पहनी गई येलो हैंड पेंटेड साड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। आपको बता दें, जिस स्टाइलिश साड़ी को पहन एरिका से अपने स्टाइल का परचम लहरा रही थीं उससे पहले वह साड़ी बॉलीवुड की एक जानी-मानी फैशननिस्टा पहन चुकी हैं। एरिका फर्नांडीस ने जिस पीले रंग की पोल्का डॉट साड़ी और सफेद बैलून स्लीव्स ब्लाउज को पहना हुआ है, वह उनसे पहले अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह पहन चुकी हैं। जी हां, एरिका फर्नांडिस ने जहां अपने लुक को स्टाइलिश दिखने वाली गोल्डन मॉडर्न स्टेटमेंट ज्वैलरी के साथ एक्सेप्ट किया, तो वहीं चित्रांगदा ने फंकी सिल्वर नेकपीस के साथ फिंगर रिंग्स से अपने लुक को स्टाइल किया। बात करें इस साड़ी की तो यह कोलकाता स्थित फैशन लेबल वेदिका के द्वारा डिज़ाइन की गई डबल-टोंड साड़ी थी। इस साड़ी में वह सभी बातें हैं जो इसे दूसरी ड्रेसेस से हटकर बनाती है। इस साड़ी में आकर्षण को जोड़ते हुए इसे चमकीले रंगों से डिज़ाइन किया गया है, जिस पर ब्रश की मदद से हैंडपेंट पैच वर्क शामिल है। हल्के पीले रंग की साड़ी में सफेद रंग के बड़े-बड़े पोल्का घेरे को दिखाया गया है, जिसके साथ फुल आस्तीन वाला बैलून ब्लाउज साड़ी को अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। खैर, हम तो यही कहेंगे कि दोनों ही एक्ट्रेसेस का लुक अपनी जगह एकदम परफेक्ट है। यही नहीं, गर्मियों का मौसम है और इस गर्म मौसम में, इस तरह की साड़ियां एकदम परफेक्ट हैं। फैब्रिक में आरामदायक और वजन में हल्की होने के कारण इस तरह की साड़ियों को किसी भी मौके पर आसानी से कैरी किया जा सकता है। यही नहीं, अगर आप इस साड़ी को घर लाना चाहती हैं तो डिज़ाइनर वेदिका M की वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकती हैं। यह साड़ी आपको मात्र 10000 रुपए में मिल जाएगी।

जब बिगबॉस के मेकर्स ने शो के फाइनलिस्ट को पहना दिए उतरे हुए कपड़े, सलमान खान तक को पड़ा था पछताना August 14, 2020 at 05:34PM

कलर्स टीवी का सबसे पसंदीदा और विवादित रियल्टी शो 'बिग बॉस' को लेकर हमेशा ही फैंस के बीच बज्ज बना रहता है। एक तरफ तो सलमान खान का 'वीकेंड का वार' और दूसरी तरफ कंटेस्टेंट की खट्टी-मीठी नोंकझोक, जिसे देखने के लिए न जाने हम और आप कब से इंतजार करते हैं। वैसे तो इस शो के 13वें सीजन तक न जाने कितने जाने कितने प्रतियोगी आए और चले गए, लेकिन उनमें से कुछ कंटेस्टेंट ऐसे भी थे जिनके स्टाइल स्टेटमेंट ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वो बात अलग है कि जब भी स्टाइलिश कंटेस्टेंट की बात होती है तो हमारे जेहन में BB हाउस की हसीनाओं का नाम सबसे पहले आता है, लेकिन इन हसीनाओं को छोड़ दें तो इस घर के हैंडसम मुंडे भी कुछ कम नहीं हैं। हालांकि, वह बात दूसरी है जब सबसे हटकर दिखने की रेस में यह कंटेस्टेंट एक-दूसरे के ही उतरे कपड़े पहन लें। जी हां, ऐसा सच है। बिग बॉस के मेकर्स को उस समय सबसे ज्यादा फजीहत का समाना करना पड़ा था, जब उन्होंने शो के फाइनलिस्ट को पुराने कपड़े पहना दिए। दरअसल, बात बिग बॉस 12 के ग्रैंड फिनाले की है, जब दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत शो के पहले दो फाइनलिस्ट बने थे। जहां दीपिका कक्कड़ ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की, तो वहीं श्रीसंत पहले रनर-अप के रूप में उभरे। एक तरफ जहां दीपिका हाथ में चमचमाती ट्रॉफी लेकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही थीं तो वहीं फैशन पोलिस श्रीसंत के शिमरी ऑउटफिट पर अपनी नजरे गड़ाए बैठी थीं। ऐसा इसलिए जो महंगा सूट श्रीसंत ने बिग बॉस के फिनाले में पहना हुआ था, वहीं सेम सूट BB 11 के फिनाले में विकास गुप्ता ने पहना था। जी हां, दोनों फाइनलिस्ट के पहनावे पर करीब से एक नजर डालें तो आपको पता चलेगा कि यह वही सूट था जिसे बिग बॉस के मेकर्स ने विकास गुप्ता की पर्सनालिटी को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया था। बात करें ओवरऑल अटायर की तो काले टिमटिमाते ब्लेज़र और बॉल-टाई में सजे-धजे क्रिकेटर निस्संदेह काफी हैंडसम लग रहे थे। खुद को स्टाइलिश लुक देते हुए श्रीसंत ने इसे हल्की सी बियर्ड के साथ स्टाइल किया था। वहीं बात करें विकास गुप्ता की तो उन्होंने इस सूट को cool dude स्टाइल से पहना था। खैर, जब पब्लिक की जब इस पर नजर पड़ी तो वह भी मेकर्स को झाड़ लगाने से पीछे नहीं रहे। हालांकि, यह सोचने वाली बात भी है कि शो के मेकर्स इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते हैं।

Your Animal Crossing Avatar Can Now Wear Marine Serre Moon Print & Fenty Tie-Dye

Over the last five months, I’ve spent most days in pajamas, house dresses, and sweatsuits — but I’ve been living out my fashion fantasies in Animal Crossing to the fullest. On any given day, you can find my avatar watering flowers in off-the-runway Chanel, digging up fossils in Rodarte, and planting orange trees in Sandy Liang. I am not alone. Since the Nintendo Switch game came out earlier this year, many fashion-loving players have felt the same. In part that’s thanks to the Animal Crossing fashion Instagram accounts like Kara Chung’s @animalcrossingfashionarchive

“I honestly started the account as a joke,” says the Hong Kong-based visual artist and photographer, who is currently in her hometown of Manila, Philippines, where she went to be with family when the pandemic hit. “I had a group chat with a few friends, where we shared looks casually, and started the account without any agenda.” Since then, it racked almost 50K followers and resulted in collaborations with brands like Highsnobiety, Marc Jacobs, and Valentino.

Most recently, Chung partnered with Klarna (the shopping app and buy now, pay later provider) and several influencers to create a series of fashion items for the game. The first installment — for which Chung worked with Micah “Noodles” Mahinay who curated the selection — will feature a virtual pop-up on the latter’s island. “Micah let us know what she had on her wish list via Klarna, and I translated some looks into the game to display on her island,” she says. Inside the pop-up, players will find the Beyoncé-approved Marine Serre moon-print shirt, a Fenty tie-dye jacket, and an Issey Miyake pleats top, among other coveted items. 

“I personally love the Palm Angels hoodie, because it has fire in the front so it was fun to draw, and the black-and-white Raf Simons sweater with a giant smiley face, because it’s easily recognizable from afar,” says Chung. After getting the item virtually, players will also be able to snag the items IRL, by sharing a screenshot of their avatar wearing the goods and tagging @klarna.usa. Yes, you can match your avatar — and Beyoncé.

Chung says she never imagined that the account would get this kind of a viral reaction and result in designer collaborations, which most recently included MM6 Maison Margiela: “Whenever I get a request for these types of things, I always have to double-check to see if I am awake. It’s so crazy, it’s nothing like I could have ever imagined.” She approaches Animal Crossing projects like an actual fashion shoot, by creating storyboards and having conversations with the brands. In addition to refining the concept, the latter helps in setting expectations regarding what works in the scope of Animal Crossing: “The game is quite limited.”

She goes on to explain that not every look translates well — typically, vivid, graphic pieces and illustrations come out best. “In reality, you can’t capture the full piece of clothing. It forces you to ask what is special about the specific piece. It forces you to think what makes the piece or gives it its soul [laughs],” she says, adding that sometimes it’s the challenge of finding a piece that makes sense for the project and looks good visually that makes it interesting for her. “To scour through all the [brand] items and curate the selection that works for the brand is quite a fun experience. You just have to find what works.”

Earlier in the summer, Chung was also the design force behind Animal Crossing’s first fashion show. After “meeting” stylist Marc Goehring during, what else, an Animal Crossing party, the two connected. “We knew of each other’s work, and then we got on a call and decided to do something. We didn’t know what yet but, since he’s a stylist in real life and I am a fashion photographer in real life, we thought why not just create a project using our real interests and our real occupations in Animal Crossing, and do a collaboration that we otherwise couldn’t,” she says. After Goehring curated 30 looks, Chung designed and shot the show. “As a bonus, we got Michel Gaubert to do the score, which is hilarious because he does real runway scores,” she says. “He is also a player of the game, and stitched together samples from the in-game soundtrack with a song called ‘E.T.’ by JOON.” Having covered fashion week shows in the past, she “tried to put an editorial touch on” the project: “I treated it as a serious runway — but also a joke.”

Chung says she loves seeing how the game has created a conversation between designer brands and fashion lovers. “So many people participate in fashion without necessarily buying the clothes. A lot of people don’t have the physical clothes, but, ever since I can remember, so many people have gone to SSENSE.com or NET-A-PORTER to make their wish list,” she says. “You don’t need to spend money to be part of this conversation, and brands accept that. They accept that the love for the brand goes beyond having to shell out or having to work hard for access. It’s evening the playing field.” Especially amid lockdown when we couldn’t go to physical stores, there was something comforting about visiting Sandy Liang’s Animal Crossing pop-up or seeing a new collection virtually unveiled on avatars. “What this game shows brands is that, if you give people access, and if you give people these very easy tools to work with, there’s this profound effect.”

Then, does Chung feel like Animal Crossing is the future of fashion? “It’s a direction worth exploring — Animal Crossing is proof that players who love fashion can create within the scope of resources and in-game rules present in the game, and I’d love to see more platforms emerge that let people access a community and create from scratch,” she says. “I always say that this is not an end-all, the scope of the fashion industry is too wide for all aspects to be covered by a video game. It’s a nice way though to continue brand stories while people are unable to meet in physical spaces.”

So, until then, see you on the island. I’ll be the one wearing Marine Serre.

To access the island where the Klarna pop-up will be held, on August 17, players will need to DM Mahinay (@Noodz) on Instagram to receive the Dodo code. But set your alarms and act fast: The island and pop-up will only be available for 24 hours after it’s live.

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

Betsey Johnson Released Three Looks On Animal Cros

Beyoncé Wears Marine Serre In Black Is King

Fenty’s Latest Drop Has Belly Chains & Anklets

Sweat party: 6 killer HIIT exercises that you can do at home

Sweat party: 6 killer HIIT exercises that you can do at home


Independence Day: पीएम बनने के पहले साल से लेकर 2019 तक, 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहने इन रंगों के साफे August 14, 2020 at 01:56AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर स्वतंत्रता दिवस पर अलग लुक देखने को मिलता है। खासतौर पर उनके खूबसूरत साफे लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं। इनका चुनाव भी काफी सोचने के बाद किया जाता है। इस बार कोविड-19 के चलते आम सालों की तरह देश 15 अगस्त का जश्न नहीं मना सकेगा। ऐसे में पीएम का इस बार लुक क्या होगा? इसके बारे में बस सोचा ही जा सकता है। लेकिन हम आपको मोदी के बतौर पीएम सबसे पहले स्वतंत्रता दिवस के संबोधन से लेकर 2019 तक इस विशेष दिन पर पहने गए साफों की झलक जरूर दिखा सकते हैं। तो देर किस बात की? चलिए देखते हैं तस्वीरें: साल 2014 साल 2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार बतौर प्रधानमंत्री 68वें स्वतत्रंता दि‍वस के अवसर पर लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए नजर आए थे। उन्हें इस दिन अपने चिर-परिचित लुक यानी वाइट कुर्ता और पजामा में देखा गया था। उनके लुक का सबसे खास पॉइंट था उनका बेहद सुंदर साफा, जिसमें केसरिया, हरा और पीला रंग था। इस साफे पर बांधनी प्रिंट था, जो उसकी खूबसूरती बढ़ा रहा था। इसमें चूंकि पहले से केसरिया और हरा रंग था, इसलिए मोदी के कपड़ों को सफेद रंग का रखते हुए, तिरंगे के तीनों कलर्स को उनके लुक में शामिल किया गया था। साल 2015 इस साल मोदी ने चेकर्ड मस्टर्ड-येलो कलर का साफा पहना था। इसमें लाल, पीले और गुलाबी रंग की धारियां थीं, जो उसे बेहद हटकर लुक दे रही थीं। इसके साथ पीएम ने बेज कलर के कपड़े पहने थे और तिरंगे के रंग का पॉकेट स्क्वेर लगाया था। साल 2016 इस साल के लिए पीएम मोदी का साफा राजस्थान के मशहूर लहरिया डाइंग प्रिंट टेकनीक से तैयार किया गया था। टाई ऐंड डाई से बने जॉर्जट के इस साफे में गुलाबी, पीला और लाल रंग शामिल था। बीच-बीच में इसमें सफेद कलर की हिंट भी शामिल की गई थी। इस साफे को गजशाही साफा कहा जाता है। पीएम ने जो साफा बांधा था उसकी लंबाई नौ मीटर थी। साल 2017 इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले सभी साफों के मुकाबले सबसे लंबा साफा पहना। इसकी लंबाई इतनी थी कि पीछे का हिस्सा पीएम के घुटनों तक पहुंच रहा था। इस साफे पर लाल, केसरिया और पीला रंग था, जिसे सफेद रंग की लकीरों से चेकर्ड डिजाइन दिया गया था। साल 2018 15 अगस्त 2018 को भी पीएम मोदी बेहद खूबसूरत साफा पहने नजर आए। केसरिया रंग का साफा उन पर खूब जंच रहा था। इस साफे में नीचे की ओर लाल रंग था, जिस पर सफेद रंग का बांधनी प्रिंट किया गया था। साल 2019 पीएम मोदी का 15 अगस्त 2019 का साफा उनके सभी साफों में से सबसे सुंदर था। इसे टाई ऐंड डाई व लहरिया प्रिंट से तैयार किया गया था। पहली बार पीएम के साफे में कई तरह के रंग देखे गए। इसके पीला, लाल, बैंगनी, हरा, नीला आदि रंग प्रधानमंत्री मोदी के सफेद कपड़ों पर और भी ज्यादा खिलकर आ रहे थे।

स्वतंत्रता दिवस पर घर में रखे इन कपड़ों को करें ट्राय, आपके काम की हैं ये फैशन टिप्स August 14, 2020 at 01:24AM

15 अगस्त 2020 को देश अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। हालांकि, इस बार कोरोना वायरस की वजह से स्वतंत्रता दिवस की चमक भी फीकी हो गई है। लेकिन स्कूल-कॉलेजों और दफ्तरों ने इसे हर बार की तरह यादगार बनाने के लिए अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जहां स्कूल-कॉलेजों ने जूम मीटिंग के दौरान बच्चों के पार्टीसिपेट करने का खासा इंतजाम किया है, तो वहीं दफ्तरों की तरफ से भी इस अवसर पर कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। ऐसे में बस फिक्र है तो एक बात की, कि कैसे अपनी स्टाइल को बरकरार रखें।

Chest workout for women by fitness expert Garima Bhandari

Chest workout for women by fitness expert Garima Bhandari


'उतरन' की 'इच्छा' टीना दत्ता का एयरपोर्ट पर दिखा बोल्ड लुक, नजरें हटाना हो गया मुश्किल August 13, 2020 at 10:04PM

टीवी सीरियल 'उतरन' से घर-घर में पहचान बना लेने वाली टीना दत्ता मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, तो इस दौरान उनका ऐसा लुक नजर आया कि देखने वालों के लिए भी उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो गया।

जब प्रेगनेंट मीरा राजपूत ब्लैक ड्रेस और लाल बैग लेकर निकली थीं डिनर पर, कीमत ने कर दिया था लोगों को हैरान August 13, 2020 at 09:08PM

मीरा राजपूत स्टार वाइफ होकर भी स्टाइल और ग्लैमर के मामले में अदाकाराओं को टक्कर देती नजर आती हैं। उन्हें अक्सर ही ऐसे कपड़ों में देखा जाता है, जिसे देख लगता ही नहीं कि वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं। शाहिद कपूर की ये लवली वाइफ खुद को फैशनेबल बनाए रखने के लिए, ज्यादा पैसे खर्च करने से भी परहेज नहीं करती है। इसका उदाहरण तब भी देखने को मिला था, जब प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें अपनी फ्रेंड के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था। सेकंड चाइल्ड से प्रेगनेंट मीरा अपनी सहेली के साथ रेस्ट्रॉन्ट के बाहर स्पॉट की गई थीं। उन्होंने ब्लैक कलर का प्लेसूट पहना हुआ था। इसमें डीप कट नेकलाइन और हाफ स्लीव्स डिजाइन थी। मीरा ने इसे स्टडिड न्यूड कलर की सैंडल्स के साथ मैच किया था। जानकारी के मुताबिक, मीरा की यह ड्रेस ऑस्ट्रेलियन ब्रैंड Albus Lumen की थी। इसकी कीमत करीब 21 हजार रुपये बताई गई थी। इस आउटफिट को गर्मी के सीजन के हिसाब से ही डिजाइन किया गया था। पर्स ने डाला ग्लैमरस टच इस ब्लैक ड्रेस और न्यूड सैंडल्स के साथ मीरा ने रेड कलर का पर्स मैच कर अपने लुक में ग्लैमर का टच ऐड किया था। इस पर्स पर शॉर्ट हैंडल्स के साथ ही लॉन्ग स्ट्रैप भी था, जिससे उसे आसानी से शोल्डर पर कैरी किया जा सकता था। रेड ऐंड वाइट कॉम्बिनेशन का यह पर्स लेदर मटीरियल से तैयार किया गया था। यह स्टाइलिश पर्स Bottega Veneta का था, जो एक इटैलियन लग्जरी ब्रैंड है। यह हाई फैशन ब्रैंड दुनियाभर में प्रसिद्ध है। बात करें कीमत की, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक मीरा के इस बैग की प्राइस भारतीय रुपये में करीब 1 लाख 80 हजार रुपये थी।

जब दुनिया की सबसे महंगी शादियों में से एक में इतनी सज-धज के पहुंची थीं प्रियंका चोपड़ा, देखने वालों की लग गई थी भीड़ August 13, 2020 at 08:29PM

यूं तो अभी तक आपने एक से बढ़कर एक शाही शादियां देखी होंगीं, लेकिन इनमें एक शादी ऐसी भी है, जिसमें होने वाली दुल्हन से ज्यादा उसकी सबसे खास सहेली ने दुनियाभर की वाहवाही बटोरीं। साल 2018 में हुई प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल की शादी तो आप सभी को याद ही होगी, जिसमें देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आने वाले मेहमानों का रॉयल अंदाज देखने को मिला था। इन मेहमानों की लिस्ट में अमरीकी टीवी स्टार ओपरा विनफ़्रे, अभिनेता इडरिस एल्बा, अभिनेता जॉर्ज क्लूनी और फुटबॉलर डेविड बेकहम के साथ-साथ भारत की जानी-मानी एक्ट्रेस भी शामिल थीं, जिनकी स्टाइल ने विंडसर में मौजूद अच्छी-अच्छी एक्ट्रेस के छक्के छुड़ा दिए। सेंट जॉर्ज चैपल में आयोजित दो दिन के इस शाही कार्यक्रम में क्वांटिको स्टार ने दो रॉयल ऑउटफिट्स पहने थे, जिन्हें जानि-मानी लक्जरी ब्रांड्स ने डिज़ाइन किया था। सबसे पहले बात करते हैं प्रियंका चोपड़ा के वेडिंग ऑउटफिट की। प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल की शादी के समय प्रियंका ने लैवेंडर रंग का एक खूबसूरत ऑउटफिट पहना था, जिसे खासतौर पर यूनिटेड किंगडम की फेमस फैशन डिज़ाइनर विवियन वेस्टवुड ने डिज़ाइन किया था। इस लाइलेक रंग के ऑउटफिट की सबसे दिलचस्प बात यह थी कि इसे रॉयल इवेंट के हिसाब से तैयार किया गया, जिसमें डिज़ाइनर वेस्ट कोट के साथ पेंसिल स्कर्ट और बड़ा सा हैट शामिल था। प्रियंका के ओवरऑल लुक की बात करें तो उनके इस कस्टम-मेड लैवेंडर आउटफिट के साथ asymmetrical नेकलाइन के साथ क्रिस्टल बटन वाला वेस्टकोट और एक कॉकटेल-लंबाई की पेंसिल स्कर्ट थी। इस मोनोटोन ऑउटफिट को परफेक्ट लुक देने के लिए सटल मेकअप के साथ प्रियंका ने अमरीकी जूलरी डिज़ाइनर लोरेन श्वार्ट्ज के गहने पहने थे। यही नहीं, प्रियंका ने शाही शादी को ध्यान में रखते हुए ड्रेस से मैचिंग जिमी चू वाइट विक्टोरिया 100 चाक सैटिन और Plexi Pointy toe पंप्स को स्वारोवस्की क्रिस्टल्स के साथ चुना था, जिनकी कीमत €1,750 यानी लगभग 1.40 लाख रुपये है। वहीं, बात करें हैरी और मेघन के शाही शादी के रिसेप्शन की तो इस दौरान प्रियंका ने फ्रांसीसी डिज़ाइनर क्रिश्चियन डायर का शिमरी ऑफ शोल्डर गोल्ड लॉन्ग गाउन पहना था। खैर, शाही शादी के लिए प्रियंका के दोनों ऑउटफिट एकदम कमाल के थे। वैसे आपको प्रियंका का यह लुक कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।