Sunday, January 26, 2020

पुरुषों की वॉरड्रोब में जरूर होना चाहिए ये कपड़े January 25, 2020 at 11:22PM

आमतौर पर लड़के अपने स्टाइल और फैशन को लेकर काफी स्पेसिफिक होते हैं। इस वजह से उन्हें कई बार ऐन वक्त पर शॉपिंग करनी पड़ जाती है जो उनकी जेब पर भारी पड़ जाता है। ऐसा आपके साथ न हो इसके लिए हम बता रहे हैं कुछ क्लासिक क्लोदिंग आइटम्स के बारे में जो पुरुषों की वॉरड्रोब में जरूर होनी चाहिए। ब्लैक या ग्रे टेलर्ड सूट आजकल स्लिम कट सूट का फैशन है। चाहे इंटरव्यू में जाना हो, किसी मीटिंग में या फिर किसी खास इवेंट में सूट आपको हैंडसम और फिट लुक देगा। आप आमतौर पर सूट नहीं पहनते हैं तो ब्लैक और ग्रे कलर का टेलर्ड सूट जरूर ले लें। ये कलर्स ऐसे हैं जो किसी भी इवेंट के लिए गलत नहीं हो सकते हैं। वाइट बटन शर्ट वॉरड्रोब में वाइट बटन डाउन शर्ट जरूर रखें। इसे पैंट्स के साथ पहनने पर फॉर्मल लुक मिलेगा तो वहीं जींस के साथ पहनने पर सेमी-फॉर्मल लुक मिलेगा। वहीं इसके साथ सभी कलर के पैंट्स और जींस भी आसानी से मैच कर जाएंगे जो आपके क्लोद सिलेक्शन के काम को और आसान बना देगा। डार्क डेनिम रफ ऐंड टफ लुक चाहिए या फिर सेमी-फॉर्मल लुक में जाना हो, एक डार्क डेनिम कलर की जींस जरूर होना चाहिए। डार्क कलर की स्ट्रेट कट जींस हमेशा इन फैशन रहती है, ऐसे में आपको भी आउट ऑफ फैशन होने का डर नहीं रहेगा। वहीं डार्क डेनिम जींस को मेनटेन करना भी आसान होता है। ब्लेजर फॉर्मल शर्ट हो या फिर टी-शर्ट इसके साथ अगर ब्लेजर पहनेंगे तो आपकी स्टाइल और बढ़ जाएगी। किसी इनफॉर्मल मीटिंग या फिर डिनर पर भी ब्लेजर आपको परफेक्ट लुक देगा। कोशिश करें की कुछ डार्क कलर के ब्लेजर आप खरीदकर रखें। पोलो टी-शर्ट दोस्तों के साथ कैजुअल हैंगआउट, फैमिली आउटिंग, संडे ऑफिस जैसे हर दिन के लिए पोलो टी-शर्ट परफेक्ट है। अपनी वॉरड्रोब में इस टी-शर्ट को जरूर रखें क्योंकि यह कई इवेंट्स के लिए परफेक्ट फिट है। कुर्ता जी हां, कुर्ता। अपनी वॉरड्रोब में एक लॉन्ग फुल स्लीव कुर्ता जरूर रखें। अचानक से किसी शादी, ऑफिस की फेस्टिव पार्टी या सांस्कृतिक कार्यक्रम में जाने की नौबत आने पर बस इस कुर्ते को अपनी डार्क जींस के साथ पहनकर चले जाएं। इन्हें भी जरूर बनाएं वॉरड्रोब का हिस्सा फॉर्मल वॉच हर पुरुष के पास एक फॉर्मल वॉच जरूर होना चाहिए। यूं तो वॉच छोटी सी होती है लेकिन ओवरऑल लुक को यह काफी प्रभावित करती है। सोचिए आप अपने स्लिम फिट सूट के साथ यह वॉच भी पहनकर जाएंगे तो आपका लुक कितना परफेक्ट बन जाएगा। ऑक्सफोर्ड शूज प्रफेशनल ऑक्सफोर्ड शूज के लिए मस्ट हैं। चाहे इनका कलर ब्लैक हो या फिर ब्राउन, इन शूज को फॉर्मल से लेकर सेमी-फॉर्मल या कैजुअल हैंगआउट के दौरान भी पहना जा सकता है।

No comments:

Post a Comment