Friday, January 10, 2020

इस बार Lohri पर परफेक्ट पंजाबी कुड़ी दिखने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो January 10, 2020 at 09:30PM

हर फेस्टिवल का अपना गेटअप होता है और लोहड़ी भी उससे अलग नहीं है। ऐसे में अगर आप भी फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के साथ इस बार सेलिब्रेट करने वाली हैं तो क्यों न आप भी दिखें परफेक्ट पंजाबी कुड़ी। इसके लिए आपको आउटफिट में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं। बस कुछ बेहद सिंपल अपनाएं और लोहड़ी के लिए फटाफट रेडी हो जाएं। हेवी वर्क वाले कुर्ते संग लहंगा फेस्टिवल या शादी समारोह में हेवी इम्ब्रॉयडरी वाले कुर्तों को लहंगा या लॉन्ग स्कर्ट के साथ कैरी करना भी ट्रेंड बनता जा रहा है। ऐसे में अगर आप लोहड़ी पर कुछ आकर्षक और ट्रडिशनल पहनना चाहती हैं, तो कुर्ता संग लहंगा स्टाइल एक अच्छा विकल्प रहेगा। पटियाला स्टाइल सूट लोहड़ी की बात हो और पंजाबी आउटफिट यानी पटियाला स्टाइल की बात न हो ऐसा कैसे होगा। पटियाला सलवार और कुर्ता कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ देखने में खूबसूरत भी लगता है। जैकेट के साथ ब्लेजर आज के फैशन ट्रेंड में एथनिक जैकेट को ब्लेजर के साथ टीमअप कर स्टाइलिश लुक दिया जा सकता है। यह ड्रेस लुक को निखारने के अलावा ठंड से बचाने का काम भी करती है। लॉन्ग शर्ट विद पैंट्स लॉन्ग शर्ट को पैंट्स के साथ टीमअप कर एक अलग और अट्रैक्टिव लुक में लोहड़ी को सेलिब्रेट कर सकती हैं। फुलकारी दुपट्टा अगर आप प्लेन पटियाला सूट पहन रही हैं तो उसके साथ हेवी फुलकारी दुपट्टा कैरी करें। ये आपके लुक में इंस्टेंट ग्लो ले आएगा। परांदा भी है जरूरी लोहड़ी के लिए हेयरस्टाइल भी परफेक्ट होना चाहिए। लंबी चोटी के साथ परांदा आपके लुक को उभार देगा। कशीदे वाली जूतियां घुंघरू और कशीदे वाली जूतियां चुन सकती हैं। ये आपको परफेक्ट लुक देने में खूब काम आएंगी। ब्राइट कलर है ट्रेंड में - ब्राइट कलर जैसे रेड, ऑरेंज, पिंक कलर्स को ट्राई कर सकती हैं। - डार्क कलर जैसे चेरी रेड, मैट रेड, ऑरेंज की लिपस्टिक ट्राई करें। - आप चाहें तो फ्लोरल प्रिंट के दुपट्टे के साथ सिम्पल कुर्ती या फिर ब्राइट, शाइनी कलर की ड्रेसेज पहन सकती हैं। - पंजाबी लुक पूरा नहीं होगा अगर हेवी जूलरी और झुमका न पहनें। अगर आपका सूट हेवी है तो अपनी जूलरी लाइट रखें।

No comments:

Post a Comment