Tuesday, February 25, 2020

इवांका ट्रंप ने पहनी शेरवानी, भारतीय फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे पर भड़के लोग February 24, 2020 at 10:52PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों भारत दौरे पर हैं। इस दौरान उनकी बेटी इवांका और पत्नी मेलेनिया ट्रंप अपने कपड़ों में इंडियन टच को शामिल करते नजर आ रहे हैं। इवांका ने मंगलवार को शेरवानी ड्रेस पहनी, जो फेमस भारतीय फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे ने डिजाइन की थी। इस ड्रेस में वह काफी अच्छी लग रही थीं। इस सुरूही शेरवानी को प्योर सिल्क से बनाया गया है। वहीं इसकी सिलाई पश्चिम बंगाल में हाथों से की गई है। इस शेरवानी का स्टाइल स्टेटमेंट बढ़ाने वाले फ्रंट बटन्स पर अनिता डोंगरे के ब्रैंड का सिग्रनेचर एलिफेंट लोगो भी बना हुआ है। डिजाइनर की वेबसाइट पर इस ड्रेस की कॉस्ट 82,400 रुपये बताई गई है। इवांका द्वारा इस ड्रेस को पहनने के बाद तस्वीर को अनिता ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। लोग कर रहे आलोचना अनिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेरवानी पहनी इवांका की तस्वीर शेयर कि तो कई लोगों ने उन पर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया। यूजर्स ने अनिता डोंगरे के इंस्टाग्राम पर कॉमेंट करते हुए कहा कि उन्हें इवांका के लिए ड्रेस डिजाइन नहीं करनी चाहिए थी। वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की निराशा है कि जो ब्रैंड डाइवर्सिटी को सेलिब्रेट करता है वही इस विचारधारा के उलट काम करने वालों के लिए कपड़े बना रहा है। इतना ही नहीं कई यूजर्स ने यह भी लिखा कि वे इस इंसिडेंट के कारण उन्हें अनफॉलो कर रहे हैं। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप की कुछ नीतियों के कारण उनकी लगातार आलोचना हो रही है। इसी कारण सोशल मीडिया पर उनकी भारत यात्रा का भी विरोध देखा गया। चूंकि इवांका यूएस प्रेसिडेंट की बेटी और उनकी सीनियर अडवाइजर भी हैं, इसलिए लोग उनकी भी आलोचना कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment