Monday, February 24, 2020

कोरोना वायरस का डर, बिना दर्शकों के ही थिअटर में हुआ शो February 24, 2020 at 12:29AM

कोरोना वायरस का डर न सिर्फ चीन बल्कि दुनियाभर में छाया हुआ है। यूरोप में भी इस वायरस से जुड़े मामले सामने आ चुके हैं। इसे देखते हुए मिलान फैशन शो में दुनियाभर में मशहूर डिजाइनर जॉर्जो अरमानी () ने अपने शो में किसी भी गेस्ट को इंवाइट नहीं किया और खाली थिअटर में अपने लेटेस्ट कलेक्शन को डिस्प्ले किया। शो से पहले ही अरमानी ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी थी। उनकी ओर से बताया गया था कि कोरोना वायरस के खतरे और अपने मेहमानों की सेहत के खातिर इस बार Women Fall-Winter 2020-21 के लिए होने वाले फैशन शो में किसी को इंवाइट नहीं दिया जाएगा, बल्कि इसे लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। रविवार को हुए शो में ऐसा हुआ भी। फैशन शो के दौरान मॉडल्स ने आम फैशन शो की तरह ही रैंप वॉक करते हुए न्यू कलेक्शन को डिस्प्ले किया। वहीं आखिर में खुद अरमानी ने रैंप पर आते हुए लाइव टीवी देख रहे दर्शकों का अभिवादन भी किया। जॉर्जो अरमानी को शो और रैंप पर आने से पहले खुद भी मास्क लगाए स्पॉट किया गया था। हालांकि, लाइव स्ट्रीम के दौरान वह बिना मास्क के लाइव टीवी के कैमरे को फेस करते दिखे। शो की तस्वीरें डिजाइनर के ऑफिशल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर की गई हैं। वैसे इस लेटेस्ट कलेक्शन में वेलवेट फैब्रिक एक बार फिर वापसी करता दिखा। मॉडल्स ने इस फैब्रिक की वरायटी ऑफ जैकेट्स और यहां तक की पैंट्स को डिस्प्ले किया।

No comments:

Post a Comment