Thursday, March 19, 2020

अपनी बेटी के लिए घर पर ही बनाएं Hair Bow, डॉल के लुक में आएगी नजर March 18, 2020 at 09:40PM

हर मां-बाप की यह चाहत होती है कि उनके बच्चे-बच्चियां स्मार्ट दिखने के साथ-साथ काफी मॉडर्न भी दिखें। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि आजकल के बच्चे बड़ों से ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश दिखना पसंद करते हैं। फैशन के इस बदलते दौर ने बड़ों के ही नहीं बल्कि बच्चों के फैशन को भी पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। छोटी-छोटी लड़कियां वे सभी चीज़ें पहनना चाहतीं हैं, जो इन दिनों ट्रेंड में हैं। इन्हीं ट्रेंड्स में एक () भी है, जो लड़कियों के बालों की सुंदरता को बढ़ा देता है। बाजार में इन दिनों आपको बो स्टाइल की बहुत सारी अलग-अलग एक्सेसरीज मिल जाएंगी। अगर आपका बच्चा भी ऐसे बच्चों की लिस्ट में है जो खुद को स्टाइलिश दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ता, तो आप घर पर ही खुद उनके लिए कई तरह की 'Bow' क्लिप तैयार कर सकती हैं। घर पर Hair Bow बनाने के लिए ये ट्रिक्स आजमाएं * हेयर बो बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने बच्चे के मनपसंद का एक रूमाल ले लें। बस इस बात का ध्यान रखें कि रूमाल प्रिंटिंड या फिर डबल शेड का हो जिसे उसके हर भाग को इस्तेमाल में लाया जा सके। अगर रूमाल दोनों साइड वाला नई होगा तो बो का डिज़ाइन एक तरफ प्रिंटेड और एक तरफ सादा रह जाएगा। * हेयर बो बनाने के लिए इस्तेमाल में लाए गए रूमाल की लंबाई-चौड़ाई नाप लें। कोशिश करें कि रूमाल की चौड़ाई 4 इंच हो और उसकी लंबाई करीब 10 इंच हो। अब रूमाल को इसी कड़ी में काट लें। अब तीन स्ट्रिपस लें, उन्हें दोनों तरफ से बराबर फोल्ड करके सुई-धागे की मदद से उन्हें जोड़ लें। ऐसा ही बाकी बची स्ट्रिप्स दोनों स्ट्रिप्स के साथ भी करें। ( ये भी पढ़ें:) * अब एक-एक करके तीनों तैयार Bows को आपस में जोड़ें)। आप चाहें तो सुई-धागे की मदद से या फिर फेवी क्विक की मदद से ऐसा कर सकती हैं। * अब आपकी होम मेड हेयर बो बनकर तैयार है। अब इसे किसी भी पिन या क्लिप की मदद से बालों में लगाएं और अपने बच्चे को एक स्टालिश लुक दें। आप चाहें तो हेयर बो को अपनी बेकार पड़ी चुन्नी या फिर मुंह पर बांधने वाले कपड़े का भी बना सकती है। ( ये भी पढ़ें: ) * ऐसा जरूरी नहीं है जिस लंबाई-चौड़ाई का उल्लेख हमने अपने आर्टिकल में किया है आप उसी के हिसाब से बनाएं। अगर आपको थोड़ा लंबा हेयर बो चाहिए तो आप अपने बालों के हिसाब से भी उसको काट सकती हैं। इतना ही नहीं, आप अपने मनपसंद रंग और साइज का भी इन्हें तैयार कर सकती हैं।

No comments:

Post a Comment