Wednesday, May 27, 2020

जब टीवी की 'संस्कारी बहू' दृष्टि धामी ने शादी से लेकर रिसेप्शन तक में पहना एक ही लहंगा May 27, 2020 at 06:30PM

टीवी सीरियल ‘मधुबाला’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली दृष्टि धामी () यूं तो सूट से लेकर साड़ी तक, जींस से लेकर ड्रेसेस तक सभी में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं दृष्टि भी उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं जो एक बार नहीं बल्कि बार-बार अपने कपड़े रिपीट करने के लिए जानी जाती हैं। जी हां, टीवी की सबसे संस्कारी बहू' में से एक दृष्टि धामी भी अपने कपडों को दोहराने में पीछे नहीं रहीं। रही हालांकि, वह बात अलग है कि सभी एक्ट्रेसेस अपने कपड़े एक या दो साल में रिपीट करती हैं और दृष्टि ने ऐसा बैक टू बैक किया। 'गीत हुई सबसे पराई' फेम दृष्टि धामी उस समय चर्चा का विषय बन गई थीं जब उन्होंने साल 2015 में 21 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नीरज खेमका से शादी करके सबको चौंका दिया था। यह एक निजी समारोह था, जिसमें दृष्टि के केवल करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे। अपनी शादी में दृष्टि बला की खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपनी शादी में महरून रंग का लहंगा पहना था। यही नहीं, द्रष्टि ने अपने लुक को कम्पलीट करते हुए गले में स्पोर्टिंग कुंदन हार, नाक में नोज रिंग और माथे पर मांग टीका लगाया हुआ था। दृष्टि के ओवरऑल लुक की बात करें तो उनके वेडिंग लहंगे को शिमरी फैब्रिक में डिज़ाइन किया गया था। जिसके दुपट्टे पर नेट फैब्रिक का काम था। यही नहीं, दुपट्टे के बॉर्डर पर चारों तरफ शिमरी गोटा पट्टी को लगाया गया था। सटल मेकअप के साथ स्मोकी आईज और वाइब्रेंट लिपकलर दृष्टि के लुक में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रहा था। हालांकि, वो बात अलग है कि दृष्टि ने शादी के तुरंत बाद एक बार फिर अपने उसी वेडिंग लहंगे को रिपीट किया। जी हां, अपने शादी के लहंगे को ही दृष्टि धामी ने रिसेप्शन पार्टी में भी पहना था। यही नहीं, शादी के लहंगे के अलावा उन्होंने अपनी उसी वेडिंग ज्वैलरी को कैरी किया था जो उन्होंने शादी के दिन पहन रखी थी, केवल बालों और मेकअप की स्टाइल से इसे अलग रूप देने की कोशिश की गई थी। इस बार उन्होंने अपने मेकअप को थोड़ा हल्का रखा था, जिसके साथ उन्होंने बन न बनाकर बल्कि उसे साइड सॉफ्ट पार्टेड हेयर्स में स्टाइल किया हुआ था। हालांकि, उनके दूल्हे राजा इसके बिल्कुल अपोजिट निकले। उन्होंने जहां शादी के दिन क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई थी, तो वहीं रिसेप्शन नाइट में वो ब्लैक एंड वाइट पैंट सूट में नजर आए। यही नहीं दृष्टि धामी को यह लहंगा कितना पसंद हैं, इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा लीजिए कि उन्होंने अपनी शादी से लेकर रिसेप्शन के कपड़ों में ही शादी की बाद की रस्में भी उसी वेडिंग अटायर में अटेंड कीं। खैर, वैसे हमें तो दृष्टि अपनी शादी से लेकर रिसेप्शन तक केसभी फंक्शन में बेहद सुंदर लगीं, लेकिन अगर वो अपनीरिसेप्शन पार्टी के लिए कुछ और चुनतीं, तो बात ही अलग होती।

No comments:

Post a Comment