Thursday, May 28, 2020

जब ब्रा के बिना परिणीति चोपड़ा ने पहनी टाइट ड्रेस, सब जगह होना पड़ा था शर्मिंदा May 28, 2020 at 07:21PM

परिणीति चोपड़ा बीटाउन की सबसे बिंदास ऐक्ट्रेस में से एक हैं। यह बाला अपने डेब्यू के समय से ही बयान और कपड़ों को लेकर हमेशा बेबाक नजर आई है। हालांकि, कई बार फैशन के चक्कर में वह ऐसी भूल कर जाती हैं, जिससे शर्मिंदा होना पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ तब हुआ था, जब उन्होंने बिना ब्रा के बेहद टाइट ड्रेस पहनी थी। साल 2018 में आई फिल्म 'नमस्ते लंदन' में परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर लीड रोल में थे। इस मूवी के लिए दोनों ने जमकर प्रमोशन किया था। इस दौरान ऐक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक ड्रेसेस पहनी थीं। हालांकि, ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट में जब वह लैवेंडर कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर पहुंचीं, तो उनके लुक से ज्यादा लोगों का ध्यान किसी और ही चीज पर गया। परिणीति ने लैवेंडर कलर की ऐ-सिमेट्रिकल ड्रेस पहनी थी। इसमें डीप बोट कट नेकलाइन डिजाइन थी, जो फ्रंट में प्लंजिंग लुक भी दे रहा था। आउटफिट में फ्रंट में बटन अप पैटर्न और स्लीव्स पर रेड, वाइट ऐंड पर्पल कलर की स्ट्राइप्स से ड्रेस को और खास बनाया गया था। यह ड्रेस परिणीति के फिगर पर फिट नहीं बल्कि बहुत ज्यादा टाइट लग रही थी। आमतौर पर अपनी आउटफिट में हमेशा कॉन्फिडेंट नजर आने वाली यह अदाकारा खुद थोड़ी से असहज नजर आ रही थी। टाइट फिटिंग और ब्रा नहीं पहनने के कारण यह ड्रेस बस्ट पोर्शन पर oops मोमेंट क्रिएट कर रही थी। ऐक्ट्रेस की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर सामने आईं, तब तो लोगों का न चाहते हुए भी बॉडी डीटेल पर ध्यान गया। इन कपड़ों से नाराज यूजर्स ने परिणीति के ब्रा के बिना इस ड्रेस को पहनने के डिसिजन को 'ओछा' और 'भद्दा' करार दिया। उन्होंने इसे 'अटेंशन पाने का चीप तरीका' तक बताया। लोगों ने परिणीती को 'फिगर के मुताबिक कपड़े पहनने' की सलाह दी। यहां तक कि खुद ऐक्ट्रेस के फैन्स तक इन कपड़ों को देख नाराज लगे और उन्होंने भी अदाकारा को 'सोच-समझकर कपड़े पहनने' व 'स्टाइलिस्ट बदलने' तक की सलाह दे डाली थी। एक बात तो तय है कि इस ड्रेस को सिलेक्ट करने में जितनी गलती परिणीती ने नहीं की थी, उससे ज्यादा बड़ी गलती उन्होंने ब्रा नहीं पहनने या फिर ऊप्स मोमेंट से बचने के लिए दूसरे तरीकों का इस्तेमाल नहीं करने के डिसिजन को लेकर की थी। अगर वह स्टिकिंग कप्स, निपल कवर जैसी चीजों का इस्तेमाल करतीं, तो शायद उन्हें भी शर्मिंदा न होना पड़ता।

No comments:

Post a Comment