Friday, June 12, 2020

32 हजार मोती-12 हजार क्रिस्‍टल्‍स के अलावा प्रियंका चोपड़ा के वेडिंग गाउन पर लिखे हैं ये 8 शब्द June 11, 2020 at 07:24PM

चाहे वह कैजुअल आउटिंग पर निकली हों या फिर रेड कार्पेट पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा रही हों, प्रियंका चोपड़ा इस बात को अच्छे से जानती हैं कि कैसे अपने स्टाइल स्टेटमेंट से दूसरों को इम्प्रेस करना है। मोनोक्रोमैटिक आउटफिट्स से लेकर सेक्सी ड्रेसेस तक, शो-स्टॉप गाउन से लेकर साड़ी तक स्टारलेट कभी भी अपने ड्रेसिंग सेंस हमें निराश नहीं करतीं। फैशन फ़ॉलोअप रूटीन को किस कदर फॉलो करती हैं, इसका अंदाजा आप उनकी भव्य शादी के ऑउटफिट्स से ही लगा लीजिए। अपनी शादी में होने वाली दुल्हन ने भारतीय पारंपरिक पहनावे से लेकर रोमांटिक पश्चिमी शैलियों तक ऐसे कई सुंदर कस्टममेड ऑउटफिट पहने, जो देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गए। ऐसे में सबसे ज्यादा सुर्खियां उनके वाइट वेडिंग गाउन ने बटोरीं, जिसकी खूबसूरती की चर्चा आज तक होती हैं। साल 2018 में 1 व 2 दिसंबर को राजस्‍थान के जोधपुर स्थित उम्‍मेद भवन पैलेस में अमेरिकन सिंगर के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली प्रियंका चोपड़ा ने इस दौरान सुर्ख लाल जोड़े से लेकर वाइट वेडिंग गाउन पहना था। हिंदू रीति रिवाजों में जहां प्रियंका इंडियन डिज़ाइनर सब्यसाची के ब्राइडल जोड़े में नजर आई थीं, वहीं क्रिश्चियन वेडिंग में उन्होंने वाइट क्रिस्‍टल्‍स गाउन को पहना था जिसे अमेरिकी फैशन डिज़ाइनर राल्‍फ लॉरेन ने पूरे 1826 घंटों में तैयार किया था। यही नहीं, पिछले 50 वर्षों में राल्फ लॉरेन ने केवल तीन दुल्हनों के लिए वेडिंग ऑउटफिट तैयार किए हैं जिसमें से प्रियंका चोपड़ा एक हैं। प्रियंका के वेडिंग गाउन के बारे में बात करें तो अभिनेत्री का यह ब्राइडल गाउन पूरी तरह से पर्सनलाइज्‍ड था। उनके इस गाउन में निक जोनस के नाम से लेकर 7 और नाम काढ़े गए थे। जिसमें उनकी शादी की डेट से लेकर उनके मात-पिता के नाम, फैमिली, होप और कम्‍पैशन जैसे शब्‍द भी लिखे हैं। इतना ही नहीं, प्रियंका ने अपनी ड्रेस पर इन आठ शब्‍दों के अलावा ‘ओम नम: शिवाय’ भी लिखवाया है। जिसको कुछ वेडिंग प्रेज के साथ कम्पलीट किया है। आपको बता दें कि प्रियंका के इस गाउन को तैयार करने में 15 कारीगर लगे थे, जिसे उन्होंने 75-फुट लंबे घूंघट के साथ डिज़ाइन किया था, जो शांटले लेस से इंस्‍पायर्ड था। टेस्टिकल थ्रेडवर्क और ट्यूल एप्लिक तकनीक का इस्‍तेमाल करके इस गाउन में 32000 पर्लसेंट सीक्‍वेंस, 5600 सीड बीड्स (बीज मोती) 11632 स्‍वारोस्‍की क्रिस्‍टल्‍स का बारीक काम था। वहीं, गाउन के हाई नेक ओवरकोट पर 135 साटन के बटन थे। यही नहीं, राल्‍फ लॉरेन ने इस वेडिंग ऑउटफिट के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें पता है कि प्रियंका कौन हैं और इसलिए वह चाहती थीं कि उनकी इस ड्रेस में ऐसा सब हो, जो उनकी पहचान को दर्शाए। इस ड्रेस में न केवल उनकी प्रेम कहानी शामिल है बल्कि भारत के प्रति उनका लगाव और भगवान शिव के लिए उनकी भक्ति तक सुंदर समागम भी है। खैर, हम तो पहले ही प्रियंका को देखकर मंत्रमुग्ध हो चुके थे और अब उनके इस वेडिंग गाउन की खासियत को जानकर उनकी इज़्ज़त कई गुना ज्यादा बढ़ गई। वैसे आपको प्रियंका का यह ब्राइडल अवतार कितना पसंद आया? हमें जरूर बताएं।

No comments:

Post a Comment