Sunday, June 14, 2020

रवीना टंडन को अपनी शादी में क्यों पहनना पड़ गया 35 साल पुराना लहंगा! June 14, 2020 at 07:33PM

हम सभी उन लोगों की लिस्ट में से एक हैं जो हर बार बाहर जाते वक्त यही कहते हैं कि, ''मेरे पास कुछ भी नया पहनने के लिए नहीं है।'' भले ही हमारी अलमारी लेटेस्ट फैशन के स्टॉक से क्यों न भरी पड़ी हो, लेकिन इसके बाद भी जब कहीं जाने की बात आती है तो हम सोच में पड़ जाते हैं। ऐसा ही शायद बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ हुआ होगा जिन्होंने अपनी ही शादी में किसी डिज़ाइनर लहंगे को नहीं बल्कि 35 साल पुरानी एक साड़ी को चुना। हालांकि, जब हमने इस बात का पता लगाया कि आखिरकार रवीना के ऐसा करने की वजह क्या है? तो हम सब हैरान रह गए। 22 फरवरी 2004 में, रवीना टंडन ने मुंबई के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थदानी से राजस्थान के उदयपुर में स्थित शिव निवास पैलेस में एक फिट-इन-ड्रीम प्रिंसेस समारोह में शादी की थी। अपनी शादी में अभिनेत्री ने यूं तो दिल्ली के फैशन डिजाइनर मानव गंगवानी से हर फंक्शन के लिए कई शानदार आउटफिट्स तैयार कराए थे, लेकिन शादी समारोह के लिए रवीना ने अपनी मां की 35 साल पुरानी मैरून रंग की साड़ी को चुना। हालांकि, गंगवानी ने इसे एक लहंगे के रूप में फिर से डिज़ाइन किया था। रवीना के लहंगे की बात करें तो मानव गंगवानी ने उनकी इस ड्रेस को डिज़ाइन करते समय इस बात का पूरा ख्याल रखा था कि अभिनेत्री को गोल्डन रंग से खासा लगाव है। उनके इस लहंगे में उन्होंने शुद्ध सोने के फाइबर तारों का इस्तेमाल कर उसे एक कशीदाकारी कढ़ाई में डिज़ाइन किया था ताकि उनके लहंगे को मॉडर्न टच दिया जा सके। यही नहीं, मानव ने लहंगे के अनुरूप एक नया ब्लाउज और दुपट्टा भी सिला जिसमें नेट फेब्रिक पर गोल्डन गोटा-पट्टी बूटीदार जरी वर्क किया गया था। वहीं. बात करें दूल्हे राजा की तो अनिल थदानी ने सिंपल से स्टोल और चूड़ीदार के साथ बंदगला एंटीक गोल्ड जरदोजी वर्क की बेज शेरवानी पहनी हुई थी जिसमें वह काफी स्मार्ट लग रहे थे। बता दें रवीना की शादी के हर फंक्शन के लिए फिल्म डायरेक्टर और फैशन डिज़ाइनर फराह खान ने ज्वैलरी डिजाइन की थी। प्री-वेडिंग संगीत डिनर के लिए रवीना ने काले रंग का ब्रोकेड लहंगा पहना था। वहीं, मेहंदी के लिए उन्होंने ने स्पेगेटी स्ट्रैप लहंगा चोली को कुंदन ज्वैलरी के साथ मुगल-स्टाइल वर्क वाले शरारे के साथ कैरी किया था। शादी के हर फंक्शन के लिए कोरी वालिया ने रवीना का मेकअप किया और बालों को स्टाइल किया था। खैर, अपनी शादी में रवीना का यह अंदाज हमें तो काफी पसंद आया। अपनी मां का लहंगा पहनकर उन्होंने इस बात को साबित कर दिया कि वह शादी के बाद भी अपनी मां के नक्शेकदम पर चलना चाहती हैं। वैसे आपका उनकी इस चॉइस पर क्या ख्याल है हमें जरूर बताएं? (फोटो-Pinterest)

No comments:

Post a Comment