Tuesday, June 23, 2020

ये है शादी के लहंगे को संभालकर रखने का सही तरीका, हमेशा बना रहेगा नया जैसा June 23, 2020 at 12:53AM

शादी के लहंगे के साथ हर महिला के इमोशन्स जुड़े होते हैं। इसे वह जितनी बार भी देखे, उसे अपने शादी के पल याद आ जाते हैं। यही वजह है कि महिलाएं अपने शादी के जोड़े को हमेशा संभालकर रखती हैं। हालांकि, उनकी यह केयर भी कभी-कभी कम पड़ जाती है और समय के साथ-साथ लहंगे की चमक से लेकर उसके कपड़े की क्वॉलिटी गिरती जाती है। ऐसा आपके साथ न हो, इसके लिए हम बता रहे हैं 5 आसान तरीके, जिनसे आप अपने शादी के लहंगे को हमेशा नया जैसा बनाकर रख सकेंगीं। एम्ब्रॉइडरी करें चेक शादी के लहंगे पर कई तरह की एम्ब्रॉइडरी की गई होती है, जिसके लिए अलग-अलग सामग्री का उपयोग होता है। बैठने-उठने के कारण कई बार कढ़ाई को नुकसान हो जाता है, इसलिए सबसे पहले आप इसे ठीक करवाएं। ऐसा करने का फायदा ये है कि अगर आपको फिर कभी इस लहंगे को पहनने की इच्छा हुई, तो आपको यह टेंशन नहीं रहेगा कि 'इसे कैसे पहनूं? इसकी तो कढ़ाई ही उधड़ी हुई है।' ड्राई क्लीन लहंगे को समय-समय पर ड्राई क्लीन जरूर करवाते रहें। अगर आपने इसे कहीं पहना है, तब तो यह और भी जरूरी हो जाता है। ऐसा इसलिए ताकि लहंगे की धूल या अन्य गंदगी को साफ किया जा सके। हालांकि, इससे पहले लहंगे पर लगा लेबल ध्यान से पढ़ें और यह देख लें कि कौन सा केमिकल उसे खराब कर सकता है। इसे अपने ड्राई क्लीनर को जरूर बताएं। अगर आपने लहंगा खुद डिजाइन करवाया है, तो बूटीक पर्सन से इससे जुड़ी जानकारी जरूर लें। हैंगर और बॉक्स अपनी चोली और लहंगे के लिए सिंपल वायर के हैंगर बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें। इससे उनकी बनावट को नुकसान पहुंच सकता है। इसकी जगह वुडन हैंगर्स का ऑप्शन ज्यादा बेहतर रहेगा। हैंगर पर लेने के बाद, इसे बॉक्स में स्टोर करें। ध्यान रहे कि बॉक्स के मटीरियल में स्मेल आने, गलने या कपड़े के साथ रिऐक्ट कर उसे खराब करने की प्रॉपर्टीज न हो। फोल्डिंग और बटर पेपर फोल्डिंग का आपको सबसे ज्यादा ध्यान रखना होगा, नहीं तो यह लहंगे की बनावट से लेकर उस पर किए गए वर्क को खराब कर देगा। आप चाहे तो इसे शॉपकीपर से भी सीख सकती हैं। वहीं लहंगे को फोल्ड करने के दौरान उसमें बीच में बटर पेपर जरूर लगाएं। इससे दो साइड की एम्ब्रॉइडरी आपस में संपर्क में नहीं आएगी और वह खराब नहीं होगी। नमी और हवा लहंगे के बॉक्स को ऐसी जगह रखें, जहां पर नमी न हो। अगर कोई ऐसी प्लेस है जहां थोड़ी हवा हो, लेकिन नमी न हो, तो इससे बेहतर कुछ नहीं। लहंगे को स्टोर करने के बाद 4-5 महीने में एक बार उसे निकालकर कुछ घंटों के लिए खुला छोड़ दिया करें। इससे कपड़े व वर्क की क्वॉलिटी को मेनटेन रखने में मदद मिलती है और फंगस जैसी समस्या नहीं होती।

No comments:

Post a Comment