Monday, July 6, 2020

इटैलियन लेदर और हथौड़ों से यूं तैयार हुए थे 'खिलजी' और 'राजा रतन सिंह' की आखिरी लड़ाई के युद्ध कवच July 06, 2020 at 12:34AM

फिल्म 'पद्मावत' में किरदारों के लुक को वास्तविकता के नजदीक रखने के लिए उनकी कॉस्ट्यूम्स को भी काफी रिसर्च और मेहनत से तैयार किया गया था। यही वजह है कि दर्शकों ने भी किरदारों के कपड़ों की काफी तारीफ की थी। खासतौर से राजा रतन सिंह और अलाउद्दीन खिलजी की आखिरी लड़ाई को पर्दे पर पेश करते दिखे रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के युद्ध के कवच काफी इम्प्रेसिव थे। इन कवच को जिस तरह से तैयार किया गया, उसके पीछे भी काफी मेहनत छिपी है। युद्ध के सीन के लिए कवच को दिल्ली के डिजाइन हाउस V Renaissance ने डिजाइन किया था। डिजाइनर्स विपुल अमर और हरशीन अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में इससे जुड़ी चीजें बहुत डीटेल में बताई थीं। उन्होंने बताया था कि पहले उन्हें सिर्फ रणवीर की पहली लड़ाई के सीन की कॉस्ट्यूम के लिए अप्रोच किया गया था। जब वह बनकर तैयार हुई, तो उसे इतना पसंद किया गया कि डिजाइनर जोड़ी को आखिरी लड़ाई के सीन के लिए शाहिद के किरदार राजा रतन सिंह की कॉस्ट्यूम बनाने का ऑर्डर भी मिल गया। शाहिद कपूर का आर्मर देखने के बाद संजय लीला भंसाली इम्प्रेस हुए और उन्होंने इस डिजाइनर जोड़ी को रणवीर सिंह के फाइनल बेटल लुक के लिए भी कॉस्ट्यूम बनाने के लिए कहा। रिसर्च के बाद तैयार किए थे कवच इंटरव्यू में डिजाइनर्स ने बताया था कि उन्होंने इन कवच को रियलिस्टिक बनाने के लिए उस दौर के शस्त्र और उससे जुड़ी चीजों पर काफी रिसर्च की थी। उन्होंने कवच को बनाने के लिए उन्हीं टेकनीक का इस्तेमाल किया, जो उस समय इस्तेमाल की जाती थीं। हालांकि, इसके साथ उन्होंने कवच को कंफर्टेबल और जितना हो सके उतना लाइट रखने की भी कोशिश की ताकि ऐक्टर्स उनमें ऐक्शन सीन्स शूट कर सकें। इसके लिए उन्होंने इंजिनियर्स की भी मदद ली थी। यूं तैयार हुआ 'खिलजी' का कवच खिलजी के कवच में उसकी ताकत और चीजों के प्रति लालच, भ्रष्टाचार और कुटिल सोच को दिखाया गया था। इसके लिए मैटल से सांप की आकृतियां, कवच के सामने खास नक्काशी, बेल्ट पर दहाड़ते शेर की डिजाइन और लोअर पैनल पर गोल्ड, ब्लू और ग्रीन कलर की फिश स्केल सी डिजाइन दी गई थी। ड्रेस में शोल्डर्स पर भी सिंह के मुख की डिजाइन दी गई थी। इस सबको ब्लैक लेदर पर बनाया गया था, जो डार्कनेस को रिप्रेजेंट करता था। 'खिलजी' से ठीक उलट था 'रतन सिंह' का कवच शाहिद कपूर के किरदार राजा रतन सिंह के कवच के लिए लाल और सुनहरे रंग का खासतौर पर इस्तेमाल किया गया था। ये खिलजी के काले कवच से बिल्कुल उलट था। लाल और सुनहरा रंग सूरज की किरणों से प्रेरित थे। ये राजपूत वंश की वीरता और ताकत को दिखाते थे। लेदर से बनी इस कॉस्ट्यूम को हथौड़ों से पारंपरिक तरीके से तेयार किया गया था। इस कवच पर बनी क्रिसकॉस डिजाइन उद्देश्य और दिशा को दर्शाते थे, वहीं ऊपर से लगी मेटल चेन्स वीरता को प्रदर्शित करती थीं। इन कॉस्ट्यूम्स को तैयार होने में करीब 10 महीने का समय लगा था।

No comments:

Post a Comment