Tuesday, July 7, 2020

जब चीन में फटे कपड़े और हाथों में कटोरा लिए भिखारी बनकर सड़कों पर निकली थीं मॉडल्स, ये थी मजबूरी July 07, 2020 at 01:53AM

चीन में फैशन इंडस्ट्री के बूम को काफी हाईलाइट किया जाता है। हालांकि, जहां तक मॉडल्स की बात है, तो इसे लेकर अभी भी दो अलग-अलग तरह की सोच इस देश में देखने को मिलती है। इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला था, जब एक ऑटो शो में यह कहते हुए मॉडल्स को आने की इजाजत नहीं दी गई थी कि वे 'अश्लीलता' फैलाती हैं। आर्गनाइजर्स के इस कदम को लोगों से सपोर्ट और आलोचना दोनों मिली थीं। दरअसल, साल 2015 में चीन के शंघाई में मोटर शो रखा गया था, जिसमें दुनिया के बड़े से बडे़ कार ब्रैंड्स ने हिस्सा लिया था। दुनियाभर के ऑटो शोज में मॉडल्स का हिस्सा बनना आम बात हो चुकी है, ऐसे में सभी को इस मोटर शो में मॉडल्स के शामिल होने की उम्मीद थी। हालांकि, ऑर्गनाइजर्स ने खुद को अलग दिखाने और अलग अप्रोच के लिए इस चलन का बॉयकॉट करने का फैसला लिया। ऑर्गनाइजर्स ने मॉडल्स को 'अश्लीलता' फैलाने का जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा था कि वे अपने शो से ऐसी चीजों को हटाते हुए, लोगों का ध्यान सिर्फ कार पर रखना चाहते हैं। इस वजह से मॉडल्स की जगह कार एक्सपर्ट शो का हिस्सा बनेंगे। बॉयकॉट किए जाने और ऑर्गनाइजर्स की टिप्पणी के विरोध में कई मॉडल्स ने फटे हुए कपड़े व चेहरे पर मिट्टी लगाकर, भिखारी के वेश में सड़कों पर घूमते-घूमते प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने हाथों में स्टिक और भीख मांगने के लिए कटोरा भी ले रखा था। सभी ने अपने हाथों में कार्डबोर्ड पकड़े थे, जिस पर 'मुझे अब पेट भरने के लिए भीख मांगनी पड़ेगी', 'मैं गुजारा करने के लिए काम चाहती हूं' जैसी चीजें लिखी हुई थीं। इस प्रदर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए वायरल हो गई थीं। खुद चीन में इस प्रदर्शन को लेकर लोगों के बीच दो तरह की राय देखने को मिली थी। एक पक्ष जहां ऑर्गनाइजर्स के फैसले को सही बता रहा था, तो वहीं दूसरा पक्ष इसे 'आर्ट' का गला घोंटने का कदम बताता नजर आया था। यह मुद्दा इतना हाईलाइट हुआ था कि दुनियाभर की मीडिया में इसे कवरेज मिला था।

No comments:

Post a Comment