Wednesday, July 8, 2020

... तो इसलिए 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की मोहिना कुमारी ने अपनी शादी में चुना राजपूताना लहंगा July 08, 2020 at 05:37PM

''शादी करूंगी तो सब्यसाची का डिज़ाइनर लहंगा पहन के, वरना दूल्हे को टाटा बाय-बाय '' फेमस डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी एक ऐसा नाम है जिन्हें आज किसी खास पहचान की जरूरत नहीं है। ब्राइडल वर्ल्ड में सब्यसाची की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से ही लगा लीजिए कि होने वाली हर दुल्हन उनके डिज़ाइन किए हुए लहंगे को पहनने के लिए तरसती है। जी हां, जब भी बात ब्राइडल वियर की आती है तो बी-टाउन की जानी -मानी हस्तियां भी सब्यसाची की सूझबूझ और पारंपरिकता का विरोध नहीं करतीं। अनुष्का शर्मा से लेकर दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु से लेकर सोहा अली खान, समांथा अक्किनेनी तक ने इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। हालांकि, ऐसा ही कुछ खुमार हमें स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस () के साथ भी देखने को मिला था जो इन दिनों अपने ससुराल में जमकर लुफ्त उठा रही हैं। मोहिना ने 14 अक्टूबर 2019 को उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत से शादी की थी। दोनों की शादी हरिद्वार में हुई थी जिसकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी थी। हालांकि, हर किसी की नजरें सिर्फ और सिर्फ होने वाली दुल्हन पर थीं और मन में केवल एक ही सवाल था कि आखिरकार मोहिना ने अपनी शादी में राजपुताना लहंगे को पहनने का मन क्यों बनाया? इस बात से तो हम सभी अच्छे से वाकिफ हैं कि मोहिना कुमारी मध्य प्रदेश के रीवा के शाही खानदान से ताल्लुकात रखती हैं और यह पहला मौका था जब 100 साल बाद रीवा के शाही परिवार में से एक राजकुमारी की शादी हो रही थी इसलिए अपने परिवार की परंपरा को ध्यान में रखते हुए मोहिना ने खासतौर पर सब्यसाची से राजपूताना लहंगा डिज़ाइन कराया था। डिज़ाइनर सब्यसाची ने इस बात का पूरा ख्याल रखा और मोहिना के लहंगे को शाही टच देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने मोहिना के लहंगे को पारंपरिक लाल राजूताना ढंग से स्टाइल किया गया था, जिस पर राजस्थानी जड़ाऊ कशीदाकारी एम्ब्रोडरी के साथ गोल्डन बॉर्डर और पल्लू पर गोल्डन गोटा पट्टी का काम किया गया था। वहीं एक दुल्हन के रूप में, मोहिना कुमारी सिंह ने पारंपरिक लाल राजपूताना पोशाक के साथ छोटी बिंदी, माथा पट्टी और बोरला (मंगा टीका) और ऑल-रेड चूड़े के साथ जड़ाऊ ज्वेलरी पहनी हुई थी। वहीं दूल्हा बने सुयश रावत बेज-कशीदाकारी शेरवानी में काफी जंच रहे थे। खैर, आपको मोहिना का यह अंदाज़ कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

No comments:

Post a Comment