Wednesday, July 22, 2020

इस हरियाली तीज भारी-भरकम नहीं, बल्कि इन लाइट वेट की खूबसूरत साड़ियों से बढ़ाएं अपनी ब्यूटी July 22, 2020 at 03:48AM

हरियाली तीज पर इस बार अगर आप ज्यादा हेवी साड़ी या जूलरी पहनने के मूड में नहीं हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं ऐक्ट्रेसेस के कुछ ऐसे साड़ी लुक, जिन्हें पहन आप खूबसूरत तो लगेंगी ही, साथ ही में आपका कंफर्ट भी बरकरार रहेगा। तो देर किस बात की? चलिए देखते हैं अदाकाराओं के ईजी टू फॉलो साड़ी लुक्स। नियॉन कलर सिल्क साड़ी इस बार क्यों न आप भी नियॉन कलर ट्राई करें? अगर आपको लगता है कि यह रंग अच्छा नहीं लगता है, तो जरा एक बार की तस्वीर को देख लें। इस अदाकारा ने एक इवेंट के लिए नियॉन येलो कलर की सिल्क की साड़ी पहनी थी। इस पर सी-ग्रीन कलर की लाइनिंग वाली बॉर्डर थी। काजोल ने इसके साथ गोल्डन थ्रेड वर्क वाला मैचिंग येलो ब्लाउज पहना था। बालों में गजरा और कानों में बड़े झुमके पहनी काजोल वाकई काफी खूबसूरत लग रही थीं। प्लन शिफॉन साड़ी विद कलरफुल ब्लाउज है। इनमें शिफॉन की साड़ियां भी मौजूद हैं। एक प्रोग्राम के लिए मिसिस नेने जब तैयार हुईं, तो उन्होंने पिंक कलर की शिफॉन की साड़ी चुनी थी। इस पर बॉर्डर और ओवरऑल थ्रेड से बनी बूटियां थीं। इसके साथ माधुरी ने कलरफुल स्लीवलेस ब्लाउज पहना था, जो प्लेन साड़ी लुक को फ्रेश ऐंड ब्राइट लुक दे रहा था। अगर आपके पास भी शिफॉन की साड़ी है,तो उसे आप किसी कलरफुल ब्लाउज के साथ मैच कर छा सकती हैं। ऑर्गैंजा सिल्क की साड़ी आजकल ऑर्गैंजा सिल्क की साड़ी ऐक्ट्रेसेस के बीच काफी पॉप्युलर हो रही है। इसका शीयर टेक्सचर और सिल्क फील, इसे लाइट वेट के साथ ही स्टाइलिश भी बनाता है। इसमें तो वाइट कलर तक की साड़ी कितनी सुंदर दिख सकती है, इसे आप शिल्पा शेट्टी की तस्वीर में देख सकते हैं। रेड कलर पहनना हो तो अगर आपको रेड कलर पहनना हो, तो उसके लिए भी ऑर्गैंजा सिल्क की साड़ी बेस्ट चॉइस रहेगी। आलिया भट्ट ने ऐसी साड़ी एक कार्यक्रम के लिए पहनी थी। उनकी लाल साड़ी पर ओवरऑल थ्रेड वर्क था, जो उसे बेहद खूबसूरत बना रहा था। आलिया ने इसके साथ सिर्फ कुंदन के डैंगलर्स पहने थे और बालों को जूड़े में स्टाइल किया था। कॉटन की साड़ी वैसे कंफर्ट की बात करें तो कॉटन से बढ़िया चॉइस कोई नहीं हो सकती। इसमें चाहे तो आप को चुन सकती हैं या फिर कॉटन में कई तरह की प्रिंट और वर्क वाली साड़ियां भी आती हैं। उनमें से भी चाहें तो आप अपने लिए बेस्ट साड़ी चुन सकती हैं।

No comments:

Post a Comment