Friday, July 24, 2020

जब पहले से गोरी ऐश्वर्या राय को विदेशी मैगजीन ने बना दिया और भी ज्यादा गोरा, तस्वीरें सामने आते ही जमकर हुआ बवाल July 24, 2020 at 02:21AM

ऐश्वर्या राय बच्चन दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक मानी जाती हैं। यह अदाकारा पूरी तह से नैचरल ब्यूटी है और यही वजह है कि उनके चाहने वाले उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते हैं। ये सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या नैचरली फेयर स्किनटोन की महिला हैं, लेकिन शायद कुछ लोगों को यह भी कम गोरा लगता है। यही तो वजह है कि एक बार ऐश्वर्या की तस्वीरों को एडिट कर कई टोन और गोरापन बढ़ाया गया था, जिस पर काफी बवाल मचा था। दरअसल, ऐश्वर्या राय ने साल 2010 में एक बड़ी विदेशी मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था। इस फोटोशूट में उन्हें एक से बढ़कर एक कपड़ों में दिखाया गया था, जिसके साथ जुड़ी ऐश की अदाएं, सभी तस्वीरों को परफेक्ट बना रही थीं। हालांकि, जब मैगजीन रिलीज हुई, तो इसने तारीफ से ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी बटोर ली थी। दरअसल, पहले से फेयर ऐश्वर्या को मैगजीन के लिए फोटोशॉप का इस्तेमाल कर और भी ज्यादा गोरा बनाया गया था। इस बदलाव को नोटिस करने में लोगों को देर नहीं लगी थी। लोगों ने मैगजीन की कड़ी आलोचना शुरू कर दी और उन्हें 'रेसिस्ट' तक कह डाला था। एक शख्स ने कॉमेंट किया था 'लगता है ऐश्वर्या इनके लिए ज्यादा गोरी नहीं थीं', दूसरे ने लिखा 'क्या गोरी स्किन ही सबकुछ है? ये लोग ऐसे दिखाते हैं कि फेयर होना ही फैशन है और स्किन गोरी नहीं है तो आप अच्छे दिखने वाले नहीं हैं।' बात को बिगड़ता देख, मैगजीन की ओर से बयान जारी कर इन आरोपों को गलत ठहराया गया था। उनकी ओर से कहा गया था कि 'हमने ऐश्वर्या राय के फोटोज में उनकी स्किन पर कोई वाइटनिंग इफेक्ट नहीं डाला है।' इसी कॉन्ट्रोवर्सी में एक एक्सपर्ट ने भी अपनी राय जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि ऐश्वर्या काफी ज्यादा गोरी हैं, लेकिन ये मानना पड़ेगा कि मैगजीन में उनकी स्किन और भी ज्यादा पेल लग रही है। हालांकि, आगे उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऐसा ज्यादा लाइटिंग के कारण भी हो सकता है।

No comments:

Post a Comment