Saturday, August 8, 2020

राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शाही शादी की एक-एक तस्वीर है जबरदस्त, देखें कैसे लग रहे थे दूल्हा-दुल्हन August 08, 2020 at 05:35PM

'बाहुबली' में भल्लालदेव का किरदार निभाकर पॉप्युलैरिटी की नई ऊंचाई पर पहुंचने वाले राणा दग्गुबाती शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज के साथ मई 2020 में शादी की थी, जिसके बाद दोनों 8 अगस्त को शादी के बंधन में बंध गए। इस शुभ अवसर पर दूल्हा और दुल्हन दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। खासतौर से मिहिका का ब्राइडल लुक काफी तारीफें बटोर रहा है। हर ऐंगल से गॉरजस ब्राइड लग रही थीं मिहिका मिहिका बजाज ने अपनी शादी के लिए सभी चीजें खुद प्लान की थीं, जिससे इससे जुड़ा हर पल ही खास दिखाई दे रहा था। यहां तक कि मिहिका का ब्राइडल लुक भी ऐसा था कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए। मिहिका बजाज ने क्रीम और गोल्डन कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना था। इसके ऊपर बेहद बारीक सुनहरी जरदोजी कढ़ाई की गई थी, जो उसे रिच लुक दे रही थी। उनके लहंगे की वेस्ट और बॉर्डर पर मरून कलर भी ऐड किया गया था। मिहिका का ब्लाउज प्रिंसिस कट में था और इसमें हाफ स्लीव्स रखी गई थीं। इस पर भी जरदोजी वर्क किया गया था। सिर पर लिया गया दुपट्टा कोरल कलर का था, इस पर लहंगे से मैच करते धागों से जाली वर्क किया गया था। इसके साथ मिहिका ने गोल्डन और कोरल बॉर्डर वाला दुपट्टा भी लिया हुआ था, जिसे उन्होंने कंधों पर डाला था। मिहिका के गहनों को खासतौर पर डिजाइन किया गया था, ताकि वे उनके लुक को परफेक्ट फिनिश दें। इस खूबसूरत ब्राइड ने हेवी नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स, माथा पट्टी, नथ, हाथों में लहंगे से मैच करते कंगन और चूड़ियां पहनी थीं। गोल्ड बेस पर बनी पोल्की जूलरी में अनकट डायमंड और पर्ल्स का यूज किया गया था। दूल्हे राजा भी लगे हैंडसम बात करें राणा के लुक की, तो यह हैंडसम मैन दूल्हा बनकर भी डैशिंग लग रहा था। उन्होंने अपने लिए सिल्क का क्रीम ऐंड गोल्डन मिक्स लॉन्ग कुर्ता और धोती चुनी थी। इसके साथ राणा ने गोल्डन बॉर्डर का अंगवस्त्र भी डाला हुआ था। ऐक्टर ने अपने लुक को बेहद सिंपल ही रखते हुए बालों के साथ भी कोई एक्सपेरिमेंट नहीं किया था। 30 लोग ही हुए शामिल कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए इस शादी के लिए सिर्फ 30 ही लोगों को न्योता दिया गया था। ये सभी परिवार के लोग थे। सभी मेहमानों का बकायदा टेस्ट भी किया गया, ताकि सभी की वायरस के इंफेक्शन से सुरक्षा की जा सके। दो रिवाजों से हुई शादी राणा और मिहिका की शादी तेलुगू और मारवाड़ी रीति-रिवाज के साथ हुई। इस पूरी शादी को खुद मिहिका और उनकी मां ने प्लान किया था, जिससे हर पल को वह पर्सनल टच दे सकें। बताया जा रहा है कि डेकोरेशन आदि के लिए दिल्ली की एक कंपनी को काम सौंपा गया था।

No comments:

Post a Comment