Friday, August 14, 2020

एरिका फर्नांडिस ने बॉलीवुड की इस हसीना को किया कॉपी, अपने स्टाइलिश लुक से दी कड़ी टक्कर August 14, 2020 at 07:12PM

टीवी सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में अपने शानदार डेब्यू के बाद घर-घर में अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस (Erica Fernandes) अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर कितनी सीरियस हैं, ये हम सभी अच्छे जानते हैं। बात चाहे उनके ऑनस्क्रीन लुक्स की हो या फिर ऑफस्क्रीन की, वह हर एक ड्रेस का चुनाव बेहद बारीकी से करती हैं। हालांकि, वो बात अलग है कि अपने स्टाइल स्टेटमेंट का ध्यान रखते हुए भी एरिका बॉलीवुड हसीनाओं को फॉलो करना नहीं भूलतीं। इस बात में कोई दोराय नहीं कि सीरियल ' 2' में प्रेरणा का किरदार निभाने के लिए एरिका ने ऐसे कई लुक्स अपनाए, जो देखते ही देखते दूसरों के लिए फैशन इंस्पिरेशन बनें। सीरियल में उन्होंने फ्लोरल कुर्तियों से लेकर डिज़ाइनर साड़ियां तक पहनी हैं, जिसमें से उनके द्वारा पहनी गई येलो हैंड पेंटेड साड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। आपको बता दें, जिस स्टाइलिश साड़ी को पहन एरिका से अपने स्टाइल का परचम लहरा रही थीं उससे पहले वह साड़ी बॉलीवुड की एक जानी-मानी फैशननिस्टा पहन चुकी हैं। एरिका फर्नांडीस ने जिस पीले रंग की पोल्का डॉट साड़ी और सफेद बैलून स्लीव्स ब्लाउज को पहना हुआ है, वह उनसे पहले अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह पहन चुकी हैं। जी हां, एरिका फर्नांडिस ने जहां अपने लुक को स्टाइलिश दिखने वाली गोल्डन मॉडर्न स्टेटमेंट ज्वैलरी के साथ एक्सेप्ट किया, तो वहीं चित्रांगदा ने फंकी सिल्वर नेकपीस के साथ फिंगर रिंग्स से अपने लुक को स्टाइल किया। बात करें इस साड़ी की तो यह कोलकाता स्थित फैशन लेबल वेदिका के द्वारा डिज़ाइन की गई डबल-टोंड साड़ी थी। इस साड़ी में वह सभी बातें हैं जो इसे दूसरी ड्रेसेस से हटकर बनाती है। इस साड़ी में आकर्षण को जोड़ते हुए इसे चमकीले रंगों से डिज़ाइन किया गया है, जिस पर ब्रश की मदद से हैंडपेंट पैच वर्क शामिल है। हल्के पीले रंग की साड़ी में सफेद रंग के बड़े-बड़े पोल्का घेरे को दिखाया गया है, जिसके साथ फुल आस्तीन वाला बैलून ब्लाउज साड़ी को अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। खैर, हम तो यही कहेंगे कि दोनों ही एक्ट्रेसेस का लुक अपनी जगह एकदम परफेक्ट है। यही नहीं, गर्मियों का मौसम है और इस गर्म मौसम में, इस तरह की साड़ियां एकदम परफेक्ट हैं। फैब्रिक में आरामदायक और वजन में हल्की होने के कारण इस तरह की साड़ियों को किसी भी मौके पर आसानी से कैरी किया जा सकता है। यही नहीं, अगर आप इस साड़ी को घर लाना चाहती हैं तो डिज़ाइनर वेदिका M की वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकती हैं। यह साड़ी आपको मात्र 10000 रुपए में मिल जाएगी।

No comments:

Post a Comment