Monday, August 17, 2020

फेरों के लिए लाल-पीला ही क्यों पहनना, ईशा अंबानी का पिंक लहंगा भी है परफेक्ट चॉइस August 17, 2020 at 06:12PM

हम में से ज्यादातर लोग साल की आखिरी तिमाही का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पूरी साल में यही तीन महीने होते हैं जो मौज-मस्ती के साथ-साथ त्योहार, उत्सव और शादियों जैसे भव्य कार्यक्रमों से घिरे होते हैं। महिलाओं के लिए ये महीने इसलिए भी अक्सर खास हो जाते हैं क्योंकि महानवरात्रि की धूम से लेकर करवाचौथ तक उन्हें आए दिन सजने-संवरने का मौका जो मिलता है। इस दौरान जहां कुछ घरों में शादी की तैयारी होती हुई दिखाई देती है, तो कइयों के यहां दिवाली पार्टी में क्या पहनें और क्या नहीं, सिर्फ इसी पर बात होती है। ऐसे में इस दरमियान जो सबसे ज्यादा टेंशन में रहती है वह है होने वाली दुल्हन, जिसे मेहंदी से लेकर शादी के फेरों तक में क्या पहनना चाहिए? बस इसी बात की चिंता सताती है। यूं तो इन दिनों इंटरनेट पर फैशन की भरमार है, लेकिन शादी के सभी इवेंट्स में खुद को हटकर लुक कैसे दिया जाए, इसको बताने के लिए कोई नहीं है। ऐसे में अगर आपकी भी यही टेंशन कि मेहंदी के लिए हरा, संगीत के लिए पीला और शादी के लिए लाल तो फेरों के लिए क्या.... तो अब घबराने की जरूरत नहीं, आज हम आपको फेरों के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस बताने जा रहे हैं.... भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी () की बेटी पीरामल (Isha Ambani) से यकीनन आप सभी वाकिफ होंगे, जो अक्सर शादियों-पार्टियों में एक से बढ़कर एक लहंगे को पहने हुए दिखाई देती हैं। ऐसे में जब बात आ जाए फेरों के लिए कुछ हटकर पहनने की तो क्यों न ईशा अंबानी के पिंक लहंगे को सर्टोरिअल चॉइस बनाया जाए। जी हां, इन दिनों शादी में लाल लहंगे का ट्रेंड भी बहुत हद तक कम हो रहा है अब होने वाली दुल्हनें कंट्रास्ट शेड के लहंगे पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं। ऐसे में क्यों न लाल-पीला छोड़ शादी के फेरों के लिए पिंक लहंगा बनवाया जाए। ईशा अंबानी ने अपने भाई आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री-एंगेजमेंट रस्म में अपने पसंदीदा कॉउटूरियर्स (डिज़ाइनर) में से एक अबू जानी संदीप खोसला का डिज़ाइन किया हुआ कस्टम गुलाबी लहंगा पहना था, जिसमें वॉल्यूमिनस स्कर्ट, हाफ स्लीव वाला ब्लाउज और मैचिंग का दुपट्टा शामिल था। इस ब्लश पिंक लहंगे को जॉर्जेट फैब्रिक के साथ तैयार किया गया था, जिसमें रेशम के धागों से बने फूलों और छोटी-छोटी कलियों को उकेरा गया था। यही नहीं, Bugle Beads और क्रिस्टल एम्ब्रोडरी ने इस पहनावे को अधिक हाइलाइट करने का किया। इतना ही नहीं, अपने लुक को पूरा करने के लिए ईशा अंबानी ने अबू जानी संदीप खोसला के इस लहंगे को डायमंड पोल्की जूलरी के साथ स्टाइल किया। जिसमें झूमर झुमके, मांग टीका, चूड़ियां और गले को स्वर करता हुआ चोकर के साथ बहु-स्ट्रिंग हार शामिल था। अपने दुपट्टे को दिलचस्प लुक देने के लिए ईशा ने कमर के बीचों-बीच डायमंड बेल्ट लगाई हुई थी। सटल मेकअप के साथ स्मोकी आंखों और न्यूड लिप्स के साथ ईशा अंबानी ने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था। खैर, जो भी हो अगर आप फेरों में लाल-पीला नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप ईशा अंबानी का यह ब्लश लहंगा चुन सकती हैं। अगर आपका बजट अच्छा खासा है, तो आप अबू जानी की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकती हैं।

No comments:

Post a Comment