Monday, January 27, 2020

बॉलिवुड सेलिब्रिटीज से लें बसंत पंचमी के लिए पर्फेक्ट येलो आउटफिट आइडियाज January 26, 2020 at 10:38PM

फैशन और ट्रेडिशन दो अलग-अलग चीजें हैं। लेकिन ये दोनों ही एक दूसरे को कंप्लीट करते हैं। मतलब ट्रे़डिशन के बिना फैशन अधूरा है और फैशन के बिना ट्रेडिशन का रंग फीका है। इस साल 30 जनवरी को बसंत पंचमी है। इसे सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन खासतौर पर पीले रंग की ड्रेसेज पहनकर मां सरस्वती का पूजन किया जाता है। जबकि कुछ लोग वाइट ड्रेसेज पहनना पसंद करते हैं। बॉलिवुड की हसीन तारिकाओं से जानें, पारंपरिक त्योहार को फैशनेबल अंदाज में मनाना... सोनाक्षी का मिरर वर्क सूट सोनाक्षी का यह मिरर वर्क एंब्राइड्री सूट लाइट येलो कलर का है। इसकी स्लीव्स ट्रासंपैरंट फैब्रिक से बनी हैं। जबकि इसकी डिफाइन नेकलाइन मिरर वर्क से सजी हैं। जिसके कॉर्नर्स पर जरी वर्क है। साथ ही पूरे कुर्ते आस्तीन पर जरी वर्क से बूटियां बनी हैं। इसके साथ मिड लेंथ इयरिंग और ट्रेंडी रिंग सोनाक्षी के लुक को कंप्लीट कर रहे हैं। सात ही खुले बालों में सोना एकदम रेडी टु पूजा लग रही हैं। ऑफ वाइट बेस और मल्टीकलर ड्रेस इस ऑफ वाइट बेस की मल्टी कलर ड्रेस में सोनाक्षी बहुत ही प्यारी लग रही हैं। अगर आप कुछ कलरफुल लेकिन ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं तो सरस्वती पूजा के लिए इस तरह की नीलेंथ ड्रेस चुन सकती हैं। यह आपको सर्दी से भी बचाएगी और आप स्टाइलिश भी दिखेंगी। वाइट कुर्ता और प्लाजो आप वाइट कुर्ता और प्लाजो के साथ येलो कलर का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। सोना की तरह अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कानों में चांद बाली पहनें और ट्रेडिशल पंजाबी या राजस्थानी जूतियां भी पहन सकती हैं। यह भी देखें: दीपिका की रफल साड़ी ब्राइट येलो कलर की यह प्लेन साड़ी दीपिका पर जितनी खूबसूरत लग रही है, ऐसी साड़ी में खूबसूरत दिखना हर फैशन लवर लड़की का सपना है। इस सरस्वती पूजा पर आप ट्रेडिशनल पैटर्न लेकिन मॉर्डन लुक की प्लेन येलो साड़ी कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो अपनी प्लेन साड़ी के साथ दीपिका स्टाइल बो पैटर्न ब्लाउज भी स्टिच करा सकती हैं। दिल से हिंदुस्तानी अच्छा होता है अगर आप सभी के साथ टीम की तरह कोई त्योहार सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन अगर आपके पास येलो कलर में कोई ट्रेडिशनल ड्रेस नहीं है और आप खरीदना भी नहीं चाहती हैं तो अपने येलो गाउन को ड्रॉअर से बाहर निकालिए और उसे लॉन्ग वुलन कोट के साथ कैरी करिए। हां, पूजा के दौरान सेम टोन का स्टॉल या दुपट्टा रख लें। आप स्टाइलिश भी दिखेंगी और ट्रेडिशनल भी। यह भी पढ़ें: आलिया का येलो सूट ब्राइट येलो कलर का फुल स्लीव्स और फुल ऑफ एंब्रॉइड्री कुर्ता आलिया पर बहुत खूबसूरत लग रहा है। इस कुर्ते की हाफ स्लीव्स तक ट्रेडिनल जरी वर्क से सजी हुई है। चोली स्टाइल एंब्रॉइड्री के साथ इस कुर्ते को अंगरखा डिजाइन दिया गया है। इसके साथ फ्रंट ब्रेड और ओपन हेयर स्टाइल में आलियां बहुत क्यूट लग रही हैं। छोटी झुमकियां उनके लुक को कंप्लीट कर रही हैं। येलो टोन लहंगा चोली हमारी बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेज को इंडियन वीयर में हॉट दिखना बहुत अच्छी तरह से आता है। क्लास मेंटेंन रखते हुए सादगी को कैसे झलकाना है ये कोई आलिया के इस लुक से सीखे। डीप वी नेक और हाफ स्लीव्स के फिटेड ब्लाउज और सेम टोन लहंगा-दुपट्टा में आलिया बेहद एलिगेंट दिख रही हैं। क्या आपने इस बात पर गौर किया कि आलिया ने सिर्फ नेकपीसे के अलावा कोई और जूलरी स्टफ नहीं पहना है...इसे कहते हैं नेक पीस और बिंदी के साथ खुद को कंप्लीट लुक देना।

No comments:

Post a Comment