Monday, January 27, 2020

वाइट कपड़ों के साथ पहनें इस तरह की लॉन्जरी, नहीं होंगी Oops मोमेंट का शिकार January 27, 2020 at 03:08AM

वाइट कपड़ों को पहनने के लिए लड़कियों को सबसे ज्यादा टेंशन होती है लॉन्जरी की, क्योंकि सावधानी नहीं रखने पर वे ऊप्स मोमेंट का शिकार हो सकती हैं। अगर आपको भी अक्सर इस परेशानी का सामना करना पड़ता है तो हम लाए हैं कुछ टिप्स जिससे आप सही लॉन्जरी का सिलेक्शन कर कॉन्फिडेंस और बिना टेंशन के वाइट कपड़े पहन सकती हैं। वाइट लॉन्जरी ऐसी शायद ही कोई लड़की हो जिसके पास वाइट ब्रा नहीं होती, लेकिन अपने कलेक्शन में वाइट पैंटी भी जरूर रखें। वाइट पैंट्स, जींस, कैपरी जैसी चीजें पहनने पर यह आपके काफी काम आएगी और आपको इसका टेंशन नहीं रहेगा कि वाइट कपड़ों में से लॉन्जरी का कलर दिखाई दे सकता है। न्यूड कलर वाइट कपड़ों के लिए वाइट लॉन्जरी ठीक है लेकिन अगर कलर ऑफ वाइट हो तब क्या? इस स्थिति के लिए न्यूड कलर जिसे स्किन कलर भी कहा जाता है उसकी लॉन्जरी परफेक्ट रहेगी। हालांकि, इस बात का ध्यान जरूर रखें कि स्किन कलर में भी कई टोन्स होते हैं इसलिए आपकी स्किन से जो बेस्ट मैच करे उसे ही चुनें नहीं तो न्यूड कलर चुनने का कोई फायदा नहीं रह जाएगा। बॉडी सूट जी हां अब न्यूड और वाइट कलर में बॉडी सूट भी आता है। खास बात तो यह है कि ये वन शोल्डर डिजाइन से लेकर हाफ स्लीव्स, फुल स्लीव्स, स्लीवलेस और ऑफ शोल्डर स्टाइल तक में आते हैं। इनमें से जो आपको परफेक्ट लगे उसे चुन लें। गो लेसी अगर आपने वाइट कलर की फ्रंट डीप वी नेक ड्रेस ली है और आपको क्लीवेज शो होने का डर है तो लेस ब्रा खरीदें। इससे टॉप के फ्रंट कट में लेस दिखेगी जो ऊप्स मोमेंट का शिकार नहीं होने देगी। सीमलेस है बेस्ट पैंटी लें तो सीमलेस ही। वाइट जींस, शॉर्ट्स आदि में पैंटी लाइन बड़ी आसानी से दिख जाती है इसलिए भले ही आप न्यूड कलर की पैंटी चुनें या फिर सफेद रंग की लेकिन कोशिश करें वे सीमलेस ही हों। स्पैगेटी अगर आपको अपना टॉप ज्यादा सी-थ्रू लगता है तो उसके साथ आप वाइट या स्किन कलर की स्पैगेटी पहन सकती हैं। हालांकि, यह ध्यान रहे कि स्पैगेटी का कलर लॉन्जरी से मैच करता हो, नहीं तो दोनों के अलग टोन वाइट टॉप में नजर आएंगे। टैंक टॉप है ना टैंक टॉप को वाइट शर्ट या टॉप के अंदर भी पहना जा सकता है। इससे आपको फुल कवरेज मिलेगा और कंफर्ट भी बना रहेगा। हालांकि, स्लीवलेस टॉप हो तो स्पैगेटी ही आपके लिए सही चॉइस रहेगी। ऑफ शोल्डर ब्रा अगर ऊपर टॉप ऑफ शोल्डर है या स्पैगिटी स्ट्रिप वाला है तो टेंशन न लें, इसके लिए आप आराम से ऑफ शोल्डर ब्रा या ट्यूब ब्रा खरीद सकती हैं। बस यह जरूर ध्यान रहे कि इनकी फिटिंग परफेक्ट हो नहीं तो आपको हर समय इनके खिसकने का डर लगा रहेगा। वैसे स्टिकी ब्रा भी इसके लिए अच्छा ऑप्शन है।

No comments:

Post a Comment