Tuesday, March 24, 2020

शाही खानदान की होते हुए भी केट मिडिलटन ने पहने इतने सस्ते कपड़े, खरीद सकता है आम इंसान भी March 23, 2020 at 09:33PM

ब्रिटेन का रॉयल परिवार दुनिया के सबसे अमीर शाही खानदान में से एक है। इस परिवार के पास कितनी महंगी चीजें होंगी इसका अंदाजा लगाना तो मुश्किल है, लेकिन रॉयल खानदान की बहू केट मिडिलटन जरूर समय-समय पर अपनी इकनॉमिकल फैशन चॉइस से दुनिया को हैरान कर देती हैं। ऐसा ही एक उदाहरण उन्होंने हाल ही में तब दिया जब वह अपने पति प्रिंस विलियम्स के साथ लंदन ऐंबुलेंस सर्विस कंट्रोल रूम के कर्मचारियों से मिलने पहुंचीं। डचेज ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडिटन ने इस दौरे के लिए अपने लुक को सिंपल के साथ ही फॉर्मल रखने की कोशिश की। उन्होंने इसके लिए पंच पिंक कलर का पैंटसूट चुना। इसके साथ केट ने किसी फैंसी टॉप की जगह क्लासिक राउंट नेक वाइट टी-शर्ट को पहना था, जो उनके लुक को कैजुअल टच दे रहा था। इस फ्रंट बटन डबल ब्रेस्टिड ब्लेजर के साथ पहने गए क्रॉप्ड ट्राउजर को फ्रंट क्रीज दी गई थी। केट ने लुक के साथ मैटलिक पंप्स पहने थे जो Hugo Boss ब्रैंड के थे। हूगो बॉस एक जर्मन लग्जरी फैशन हाउस है कपड़ों से लेकर फुटवेअर, हैंडबैग्स, ऐक्सेसरीज आदि बनाता है। केट के सूट की कीमत केट मिडिलटन के सूट की तो यह Marks & Spencer कंपनी का था। मार्क्स ऐंड स्पेंसर एक ब्रिटिश मल्टीनेशनल कंपनी है जो हाई क्वॉलिटी क्लोदिंग, होम प्रॉडक्ट्स और फूड प्रॉडक्ट्स के लिए जानी जाती है। यह ब्लेजर ऐंड पैंट्स कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर भी मौजूद है। बात करें कीमत की तो इटैलियन वूल ब्लेंड से बना केट का ब्लेजर 99 पाउंड्स का था। इसे भारतीय रुपये में कन्वर्ट किया जाए तो यह कीमत 8,775.41 रुपये होती है। वहीं सेम फैब्रिक से बने ट्राउजर की बात की जाए तो इसकी कीमत 59 पाउंड्स यानी 5,239.27 रुपये है। वैसे यह कीमत यूं ज्यादा लग सकती है लेकिन अगर आप इसे इस ऐंगल से सोचें कि एक रॉयल खानदान जिसके पास दौलत की कोई कमी नहीं है, उसका कोई मेंबर इतनी कीमत के कपड़े पहने तो कपड़ों की कीमत यकीनन बहुत ही इकनॉमिकल नजर आती है।

No comments:

Post a Comment