Thursday, June 11, 2020

जब सुपर हॉट यामी गौतम की ये ड्रेस असली के बजाए निकली नकली, ट्रोलर्स बोले- सस्ती कॉपी June 10, 2020 at 07:46PM

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि ब्राइट कलर्स के ऑउटफिट्स आजकल हर किसी की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। कई मशहूर हस्तियों से लेकर फैशन दीवाज तक को इन रंगों के ऑउटफिट में देखा जा रहा है। हालांकि, इस लिस्ट में कई नामचीन हस्तियों का नाम शामिल हैं जो अपने सार्टोरियल पिक्स के साथ सर्वश्रेष्ठ स्टाइलिंग से हर किसी को लुभा रही हैं, लेकिन इनमें से एक हसीना ऐसी भी है जो खुद को स्टाइलिश दिखाने के चक्कर में इस कदर डूब गई कि असली और नकली की पहचान करना ही भूल गई। ये तो हम सभी जानते हैं कि फैशन की दुनिया में नकली प्रतियों या गंदी कॉपी को स्टाइल करके ज्यादा दिन तक दूर नहीं रहा जा सकता है। लेकिन इसके बाद भी कुछ एक्ट्रेसेस और डिजाइनर ऐसे हैं जो लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा करने से बाज नहीं आ रहे। हालांकि, कुछ फैशन वॉचडॉग के लिए भगवान का शुक्र है जो इन डिजाइनरों पर कड़ी नज़र रखते हैं। ऐसा ही कुछ मामला ‘उरी’ गर्ल यानी () के साथ होता हुआ नजर आया है, जिन्होंने एक स्टाइल को कॉपी तो किया ही, लेकिन जब उसे असली बताने लगीं तो बात बिगड़ गई। जी हां, पिछले दिनों एक इवेंट में यामी गौतम को एक इवेंट में रेड कलर की क्रिश्चियन डायर ड्रेस पहने देखा गया था, जोकि बेला हदीद ने साल 2018 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहनी थी। जब हमने उनके स्टाइल स्टेटमेंट के बारे में ज्यादा जानना चाहा तो हमें पता चला उनकी यह ड्रेस असली नहीं बल्कि एक नकली गंदी कॉपी है। जी हां, डाइट सब्या फैशन वॉचडॉग ने यामी गौतम की इस क्रिश्चियन डायर ड्रेस की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उनकी पोल खोल दी। दोनों एक्ट्रेसेस के ड्रेसेस के बीच की समानता इतनी अस्वाभाविक है कि पहली नजर में देखकर यही लगता है कि दोनों के कपड़े क्रिश्चियन डायर के हैं। बेला हदीद की बात करें तो उन्होंने शीर डेटलिंग बॉडी-हगिंग ऑफ-शोल्डर डायर गाउन पहना हुआ था जिसे ब्राइट मेकअप, डायर झुमके और lariat necklace के साथ स्टाइल किया था। वहीं, यामी गौतम ने जो ड्रेस पहनी हुई थी, ठीक उसमें भी वैसा ही विवरण था। हालांकि उनकी यह यह ड्रेस क्रिश्चियन डायर की न होकर डिज़ाइनर हेमा कौल ने डिज़ाइन की थी, जिसमें बस्टीर डिटेलिंग के साथ बॉडी-हगिंग को तैयार किया गया था। यही नहीं, तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों ने नकली ड्रेस पहनने और उसे बेचने के लिए यामी, उनकी स्टाइलिस्ट और डिजाइनर को ट्रोल किया। किसी ने उनकी तस्वीरों पर लिखा, ‘शर्म करो’ तो किसी ने लिखा, ‘सस्ती कॉपी।’ हालांकि बात यही नहीं रुकी, कुछ लोगों ने उन पर विदेशी स्टाइल की धज्जियां उड़ाने तक एक आरोप लगा दिए। खैर, जो भी हो हमें लगता है कि यामी जैसे चीर-फाड़ सेलेब्स डाइट सब्या के बारे में ज्यादा नहीं जानते, तभी तो भूलचूक में ऐसी गलती कर बैठे। वैसे आपका यामी के स्टाइल को देखकर क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

No comments:

Post a Comment