Wednesday, June 10, 2020

नीता अंबानी ने बहू श्लोका मेहता के लिए डिज़ाइन कराया था अब तक का सबसे खास लहंगा, देखिए Photos June 10, 2020 at 06:37PM

() की बहू बनने के बाद से ही () चर्चा का विषय बनी हुई हैं। श्लोका ने जब से अंबानी परिवार में अपने कदम क्या रखे, हर कोई उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए बेताब है। इस बात में कोई दोराय नहीं कि श्लोका भी अपनी सास नीता और ननद ईशा अंबानी की तरह बेहद फैशनेबल हैं लेकिन क्या आप जानते हैं श्लोका का स्टाइलसेंस भी हूबहू अपनी सास के जैसा है। जी हां, ये बात सुनने में थोड़ी अटपटी जरूर लग सकती है लेकिन ऐसा सच है। अपनी सास नीता अंबानी की तरह श्लोका मेहता को भी खूबसूरत लहंगे से लेकर गहने पहनने का काफी शौक है। उनकी वॉर्डरोब में क्लॉउचर लहंगे से लेकर फैशन-फॉरवर्ड ड्रेसेस तक आपको सब देखने को मिल जाएगा। लेकिन इनमें सबसे ज्यादा पेस्टल वर्क के लहंगों से उन्हें प्यार है। उदाहरण के लिए, अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की वेडिंग रिसेप्शन में अबू जानी संदीप खोसला किया हुआ दुपट्टा लेस पेस्टल लहंगा उनके अब तक के कलेक्शन में सबसे खास था। हालांकि इस बात को उनकी सास बखूबी समझती हैं तभी तो उन्होंने अपनी बहू की पसंद का ध्यान रखते हुए उनके वेडिंग लहंगे को उनके हिसाब से ही डिज़ाइन कराया था। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के ब्राइडल लुक के बाद सभी की नज़रें श्लोका मेहता के ब्राइडल लुक पर थी और सबको इस बात का इंतजार था कि क्या श्लोका भी अपनी ननद के स्टाइल फाइल्स को मैच कर पाएंगी। लेकिन श्लोका जब दुल्हन के अवतार में सभी के सामने आईं तो हर कोई उन्हें देखता रह गया। जी हां, श्लोका मेहता का ब्राइडल लहंगा फेमस डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने डिज़ाइन किया था। इस लहंगे में वह सारी बातें थीं जो इसे खास बनाती हैं। लहंगे की खासियत के बारे में बात करें तो अबू जानी और संदीप खोसला ने इस बात का पूरा ख्याल रखा था कि श्लोका को कुंदन और जरदोसी का काम बेहद पसंद हैं। रेड एंड गोल्डन लहंगे में जरदोजी और जड़ाऊ कढ़ाई के साथ जटिल कट वर्क वाली जालीदार कारीगरी की गयी थी। यही नहीं, लहंगे की ब्लाउज को जरदोजी के साथ-साथ माल और जड़ाऊ हैंडवर्क से तैयार किया गया था। अपने ब्राइडल लुक को कम्पलीट करने के लिए श्लोका मेहता ने दो दुपट्टे कैरी किए हुए थे। पहले दुपट्टे की बात करें तो वह लहंगे और चोली के जैसा ही डिज़ाइन किया गया था, जिसे श्लोका ने अपने कंधे की तरफ से डाला हुआ था। वहीं, दूसरा दुप्पटा नेट फैब्रिक होने के साथ उस पर बूटियों का काम था जिसे उन्होंने अपने सिर से ओढ़ा हुआ था। श्लोका मेहता के ओवरऑल लुक की बात करें तो उन्होंने रेड एंड गोल्डन लहंगे के साथ एमरल्ड और अनकट डायमंड से बनीं ब्राइडल ज्वेलरी पहनी हुई थी। अपने ब्राइडल लुक को कम्पलीट करने के लिए श्लोका ने एमरल्ड (पन्ना) और हीरो के अनकट से तैयार रानी हार के साथ बिब नेकलेस को पहना था। जिसके साथ नाक में सिंगल चेन वाली गोल्डन नथ, लड़ी वाला मांग टीका और मैचिंग ईयररिंग डाले हुए थे। हालांकि, श्लोका अपनी शादी एक हर फंक्शन में किसी परी से कम नहीं लग रही थीं, लेकिन उनका ब्राइडल वाला अवतार अभी तक की दुल्हनों में सबसे ज्यादा खास है। श्लोका के इस डिज़ाइनर लहंगे को देखकर एक बात तो साफ हो गई कि नीता अंबानी अपनी बहू की पसंद और नापसंद के बारे में सब अच्छे से जानती हैं।

No comments:

Post a Comment