Tuesday, July 14, 2020

माधुरी दीक्षित के कपड़े देख कभी फ्रूट चाट, तो कभी आई पाइनैपल की याद July 13, 2020 at 10:28PM

ये बात तो शायद हम सभी मानेंगे कि बॉलिवुड में पहले के जमाने में कॉस्ट्यूम्स को लेकर कुछ ज्यादा ही वियर्ड एक्सपेरिमेंट किए जाते थे। फैशन के नाम पर कई ऐसे कपड़े फिल्म में देखने को मिलते थे, जो क्लासी कम और फनी ज्यादा लगते थे। ऐसी ही एक ड्रेस माधुरी दीक्षित की भी थी, जिसे देख कभी फ्रूट चाट, तो कभी पाइनैपल की याद आ जाती है। 1996 में आई फिल्म 'राजकुमार' में हिट जोड़ी अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित को कास्ट किया गया था। कहानी के अनुसार सीन्स के लिए अलग-अलग कॉस्ट्यूम्स भी रेडी की गई थीं। इनमें से एक आउटफिट ऐसी थी, जिसे देख आपको आज भी हंसी आ जाएगी। माधुरी को एक सीन के लिए येलो कलर का गाउन पहनाया गया था। सैटन के इस गाउन में स्ट्रेट कट था और शोल्डर्स पर केप के लिए फैब्रिक अटैच किया गया था। ड्रेस में साइड की जगह फ्रंट में ही डबल स्टिच देखी जा सकती थी। वहीं हाथों में भी अदाकारा को मैचिंग ग्लव्स पहनाए गए थे। इस लुक की सबसे ऑड बात गाउन पर किया गया वर्क था। लुक को बेहतर बनाने के नाम पर माधुरी की आउटफिट पर फ्रंट में फैब्रिक से बने 10 बड़े-बड़े लाल फूल, माला के शेप में स्टिच किए गए थे। बीच में और फूलों के आसपास ग्रीन थ्रेड से पत्तियों की डिजाइन भी बनाई गई थी। इस लुक के साथ माधुरी को फेक स्टोन का हार, ब्रेसलेट्स और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ ही क्राउन भी पहनाया गया था। ड्रेस से लेकर उस पर किया गया काम और पूरा लुक किसी भी ऐंगल से अच्छा दिखाई नहीं दे रहा था। ये अलग बात है कि नैचरल ब्यूटी होने के कारण माधुरी इस लुक को भी शानदार तरीके से फिल्म में कैरी करती नजर आई थीं।

No comments:

Post a Comment