Tuesday, July 28, 2020

पति अभिषेक के लिए पहले 'करवा चौथ' पर कुछ ऐसे तैयार हुई थीं ऐश्वर्या राय बच्चन, देखने वालों की लग गई थी भीड़ July 27, 2020 at 08:00PM

‘आया रे आया चंदा अब हर ख्वाहिश पूरी होगी, चांदनी रात में हर सजनी अपने सजना को देखेगी’, अक्टूबर-नवंबर का महीना भारत में उत्सवों से भरा होता है, जहां दशहरे से लेकर दीवाली तक की धूम देखने को मिलती है, तो वहीं नवविवाहित दुल्हनें करवा चौथ का इंतजार करती हैं। ऐसा हो भी क्यों ना, करवा चौथ का त्योहार सुहागिन महिला के पति के लिए उसके प्यार का प्रतीक जो है। अपने पति की मंगल कामना और लंबी आयु के लिए हर सुहागिन महिला कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष को करवा चौथ, करकरा या करक चतुर्थी का निर्जला व्रत करती है और इस व्रत का अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा लीजिए कि बॉलीवुड की शादीशुदा हसीनाएं भी इससे अछूती नहीं हैं। ऐसा ही कुछ हमें के साथ भी देखने को मिला जो अब से 12 साल पहले यानी शादी के बाद तुरंत बाद अपने पति अभिषेक बच्चन के लिए नई-नवेली दुल्हन की तरह पहला करवा चौथ मानने घर से बाहर निकली थीं। अपने नए-नए वैवाहिक जीवन का आनंद उठा रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस दौरान पति अभिषेक के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखा था, जहां परिवार के बाकी सदस्यों के साथ मिलकर उन्होंने इस त्योहार को सेलिब्रेट किया। यही नहीं, ऐश्वर्या को पति अभिषेक और उनके ससुराल वालों यानी अमिताभ बच्चन-जया बच्चन और ननद श्वेता बच्चन के साथ घर की छत पर करवा चौथ की पूजा करते हुए स्पॉट भी किया था, जहां ऐश्वर्या ने पीले रंग साड़ी में हर किसी का दिल जीत लिया। वहीं, जूनियर बच्चन इस दौरान सफेद कुर्ते में दिखाई दिए। अपने पहले करवा चौथ के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने फेमस डिज़ाइनर अबू जानी संदीप खोसला की डिज़ाइन की हुई पीली रंग की कशीदाकारी साड़ी पहनी थी, जिसे चारों ओर चंद्रमा की कढ़ाई को उकेरा गया था, हालांकि ऐश्वर्या की साड़ी देखने में बेहद सिंपल थी लेकिन करवा चौथ जैसे फेस्टिवल के लिए उनका यह लुक एकदम परफेक्ट था। वहीं, बात करें उनकी ननद श्वेता बच्चन की तो वह भी अबू जानी के रेड एंड पिंक कढ़ाई वाले सूट में काफी खूबसूरत लग रही थीं। खैर, ऐश्वर्या को यूं तो अभिषेक के लिए व्रत रखते हुए कई साल हो गए, लेकिन एक्टर ने भी साल 2018 में पहली बार ऐश के लिए करवा चौथ का व्रत किया था। वैसे आपको ऐश्वर्या राय बच्चन का यह लुक कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

No comments:

Post a Comment