Friday, July 31, 2020

यूं ही नहीं बन गईं प्रियंका चोपड़ा स्टाइल क्वीन, एक बार इतनी बड़ी गलती से लिया था सबक July 31, 2020 at 07:04PM

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने स्टाइल का डंका बजाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज जो कुछ भी पहनती हैं उसमें कमाल की नजर आती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब प्रियंका के वॉर्डरोब में मिनी स्कर्ट, लेदर सेपरेट्स और बैंडेज ड्रेसेस जैसे फिटिंग के कपड़े शामिल थे, जिसके चलते उन्हें एक बार फैंस की नाराजगी तक का सामना करना पड़ गया था। फिल्म फेस्टिवल से लेकर रेड कार्पेट स्क्रीनिंग और फैशन वीक में हर समय टिप-टॉप दिखाई देने वाली ने फैशन के नाम पर एक ऐसी मिस्टेक कर दी थी जिसे वह शायद अपनी जिंदगी में फिर कभी नहीं दोहराना चाहेंगी। दरअसल, बात साल 2006 की है जब प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में एक जाना-पहचाना नाम बन चुकी थीं। उस दौरान पैपराजी की भीड़ उन्हें कैद करने के लिए हर जगह पहुंच जाया करती थी। ऐसा ही कुछ हमें तब देखने को मिला जब प्रियंका अपने को-एक्टर शाहरुख खान के साथ जयपुर में क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाने के लिए पहुंची थीं। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने टाइट फिटिंग वाली सफेद रंग की बटन-डाउन शर्ट को पहना हुआ था। जिसके साथ उन्होंने काली रंग की लेगिंग के ऊपर Pleated डेनिम मिनी स्कर्ट को स्टाइल किया था। यही नहीं, प्रियंका के ओवरऑल लुक की बात करें तो उन्होंने फुल आस्तीन वाली शर्ट के साथ एक बीडेड लेयर्ड नेकलेस, buckled ब्लैक बेल्ट और ओवरसाइज्ड धूप के चश्मे पहने हुए थे। वहीं, बात करें शाहरुख खान की तो उन्होंने क्रिकेट मैच का आनंद लेने के लिए ओवरसाइज्ड धूप के चश्मे के साथ नीले रंग की कढ़ाई वाली शर्ट पहनी थी, जिसे उन्होंने ब्लू डेनिम के साथ पेअर किया था। वैसे आपको बता दें कि लेगिंग के ऊपर स्कर्ट पहनना तब ट्रेंड में था, लेकिन अधिकतर लोगों को इस फैशन से हमेशा से ही नफरत रही है। हालांकि, जब प्रियंका ने इस ड्रेसिंग रवैये को अपनाया तो हर कोई उन्हें देख बस सोच में पड़ गया था कि आखिरकार प्रियंका ऐसे कपड़ों को पहनने के लिए मान कैसे गईं। खैर, इसे फैशन ब्लंडर कहना ज्यादा सही होगा, ऐसा इसलिए जो लोग प्रियंका के फैशन स्टाइल को फॉलो करते हैं उनके लिए 'देसी गर्ल' की यह तस्वीर किसी मिस्टेक या फैशन ब्लंडर से कम नहीं थी। वैसे आपका इस तस्वीर को देखकर क्या कहना है? हमें जरूर बताएं।

No comments:

Post a Comment