Sunday, August 2, 2020

राखी के लिए एकदम परफेक्ट है सारा अली खान का यह चिकनकारी कुर्ता, बस ऐसे करें स्टाइल August 02, 2020 at 12:22AM

के आने में अब महज एक दिन से भी कम का समय बचा हुआ है। ऐसे में बॉलीवुड बहनों ने तो बहुत पहले से इस त्योहार की तैयारी शुरू कर दी है लेकिन आम बहनें लॉकडाउन के बाद हुए अनलॉक 3.0 में भी खुलकर इस त्योहार की तैयारी नहीं कर पाई हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं और अभी तक यह डिसाइड नहीं कर पाई हैं कि रक्षाबंधन के दिन ऐसा क्या पहनें जिससे आपका काम बन जाए तो आप के चिकनकारी कुर्ते जैसा कुछ स्टाइल कर सकती हैं, जो बेहद सिंपल होने के साथ-साथ आपके लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने का काम भी बखूबी करेगा। सारा अली खान ने यूं तो हमेशा ही अपने ड्रेसिंग स्टाइल से लोगों के दिलों में एक खास पहचान बनाई है। लेकिन जब बात आ जाए अपने दोनों भाइयों यानी इब्राहिम अली खान और तैमूर अली खान को राखी बांधने की तो सारा का स्टाइल देखने लायक होता है। वैसे तो रेड कार्पेट्स पर सारा गाउन पहनना पसंद करती हैं, लेकिन फ्लोरल प्रिंट और चिकनकारी कुर्तों को लेकर उनका प्यार किसी से छिपा नहीं है। ऐसा ही हमें पिछली बार की रक्षाबंधन के दिन देखने को मिला जब सारा ने सिंपल सा चिकनकारी कुर्ता सेट को रंगीन दुपट्टे के साथ मैच किया था। बीती रक्षाबंधन के दिन सारा अली खान ने सफेद रंग का एक चिकनकारी कुर्ता सेट चुना था, जिसे उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाले राजस्थानी प्रिंट के लहरिया दुपट्टे के साथ मैच किया था। यही नहीं, अपने ओवरऑल लुक को कम्पलीट करने के लिए सारा ने एक्सेसरीज के नाम पर केवल सिल्वर ड्राप डाउन इयरिंग्स को डाला था, जिसके साथ मिनिमल मेकअप और बालों को कंधे के एक साइड किया हुआ था। एक तरह से कहें तो रक्षाबंधन के लिए सारा का यह लुक एकदम परफेक्ट था। ऐसे में अगर आप भी सारा के इस लुक को कॉपी करना चाहती हैं तो अपने किसी भी वाइट कुर्ते को मल्टी प्रिंट दुपट्टे के साथ पेअर करें। यही नहीं, अगर आपके पास वाइट रंग का कुर्ता नहीं है तो अपनी वॉर्डरोब से कोई फ्लोरल प्रिंट का कुर्ता चुनें, जिसे कंट्रास्ट वाले दुपट्टे के साथ स्टाइल करें। वहीं इस दौरान हेवी मेकअप करने से बचें वरना यह आपके लुक को भड़काऊ बना देगा। सॉफ्ट मेकअप के साथ अपने लुक को चंकी जूलरी के साथ कम्पलीट करें। अगर आप ऐसा कुछ नहीं पहनना चाहती तो Ripped डेनिम जींस के साथ भी शॉर्ट कुर्ते को स्टाइल कर सकती हैं, लेकिन ऐसा करते हुए इस बात का ध्यान रखें कि चंकी जूलरी ज्यादा न हो वरना अच्छा दिखने की होड़ में आपका पूरा लुक बर्बाद हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment