Thursday, June 18, 2020

तैमूर के कपड़ों को लेकर इस खास नियम को कभी नहीं तोड़तीं करीना कपूर June 17, 2020 at 08:41PM

इस बात को खुद करीना कपूर मान चुकी हैं कि वह अपने बेटे तैमूर अली खान के लिए बेस्ट से बेस्ट चीजें लाती हैं। हालांकि, जब बात कपड़ों की आए, तो वह कुछ फ्रंट पर समझौता करना ही बेहतर समझती हैं। दुनिया के एक से बढ़कर एक बड़े ब्रैंड्स के कपड़े, जूते आदि पहनने वाली यह अदाकारा जब बेटे के लिए शॉपिंग करने जाती है, तब एक खास नियम को अपने दिमाग में बैठाकर चलती हैं और उसे कभी नहीं तोड़तीं। करीना ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह अपने बेटे के लिए किसी भी लग्जरी ब्रैंड के कपड़े नहीं लेती हैं। उन्होंने कहा था, 'मैं Zara, H&M और Adidas पर तैमूर के लिए शॉपिंग करती हूं। मैं अपने बेटे को Gucci या Prada की चीजें दिलाने में यकीन नहीं करती। वह छोटा है और खुद के पैसे नहीं कमाता है। इन कपड़ों को खरीदने के लिए उसके माता-पिता काफी मेहनत करते हैं। मुझे मेरे पैरंट्स ने तब तक कोई ब्रैंडेड कपड़े नहीं दिलाए थे, जब तक मैंने खुद कमाना शुरू नहीं किया था।' बेगम करीना ने यह भी बताया था कि तैमूर के लिए वह खुद शॉपिंग करती हैं। वैसे करीना का रीजन भले ही दूसरा हो, लेकिन इस बात में सभी पैरंट्स यकीन करते हैं कि बच्चों के लिए ज्यादा महंगे कपड़े नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चे काफी तेजी से बड़े होते हैं, जिससे उन्हें कपड़े, जूते जैसी चीजें कुछ ही समय में छोटी हो जाती हैं। ऐसे में महंगे कपड़ों को कहीं और देना पड़ता है या फिर उन्हें कहीं रख देना पड़ता है। शायद यही वजह है कि नॉर्मली पैरंट्स ऐसे कपड़े लेते हैं, जो साइज में थोड़े से बड़े हों, ताकि बच्चे की बढ़ती हाईट और साइज के साथ वह कम से कम कुछ समय तक उसे फिट आ सकें। वैसे एक बात तो साफ हो गई है कि करीना और सैफ भी आम पैरंट्स की तरह ही हैं, जो अपने बच्चे को हर बेस्ट सुविधा तो देना चाहते हैं, लेकिन उसे बिगाड़ना भी नहीं चाहते।

No comments:

Post a Comment