Thursday, June 18, 2020

करीना कपूर ने शादी में अपनी सास का नहीं, बल्कि इस महिला का पहना था लहंगा June 18, 2020 at 07:57PM

बॉलीवुड इंडस्ट्री में दो दशक बिताने वाली एक्ट्रेस () ऑन-स्क्रीन हों या ऑफ स्क्रीन, वह कभी सपने स्टाइल सेंस से हमें निराश नहीं करतीं। करीना शायद बॉलीवुड में ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं जो सूट से लेकर साड़ी, वेस्टर्न ड्रेसेस से लेकर बॉल गाउन को पूरे ग्रेस के साथ पहनने के लिए जानी जाती हैं। जब भी स्टाइल आइकन के फैशन सफर को याद करने की बात आती है, तो इस बात को कोई नहीं भूलता है कि करीना कपूर खान ने ही जिम लुक्स और टचडाउन ड्रेसेस, मोनोग्राम ऑउटफिट्स से लेकर सूट-साड़ी तक एक नया ट्रेंड शुरू किया है। करीना ही वह पहली एक्ट्रेस हैं जिन्होंने Name प्रिंट की साड़ी पहनकर उसे टॉपिंग ट्रेंड का हिस्सा बना दिया। लेकिन इतनी फैशनेबल होने के बाद भी कभी आपने सोचा है कि करीना ने अपनी शादी में एक पुराने लहंगे को क्यों चुना। शादी के लिए उम्रदराज पहनावा (पुराना लहंगा या शरारा) पहनने की प्रथा को आजकल दुनिया भर की दुल्हनें स्वीकार कर रही हैं। दो साल पहले की ही तो बात है जब ईशा अंबानी ने अपनी शादी में मां नीता अंबानी के लहंगे के दुपट्टे को पहना था। वहीं, इस लिस्ट में एक नाम बॉलीवुड की बेगम करीना कपूर खान का भी है। दरअसल, करीना ने साल 2012 में पटौदी के नवाब और अभिनेता के साथ निकाह के समय अपनी सास के उसी पारंपरिक जोड़े को पहना था। जिसे उन्होंने अपने निकाह के समय डाला हुआ था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह शाही जोड़ा उनकी सास का नहीं, बल्कि उनकी दादी सास का था। जी हां, करीना ने जिस शरारे को पहनकर सैफ संग निकाह किया था वह शरारा सेट उनकी सास का नहीं बल्कि उनकी दादी सास का था। जो भोपाल के एक शाही परिवार से संबंध रखती थीं। करीना की दादी सास ने यह शाही भोपाली जोड़ा उनकी सास शर्मिला टैगोर को उनकी शादी के समय दिया था। जिसे पहनकर उन्होंने पटौदी के नवाब से शादी की थी। हालांकि पटौदी खानदान के इस रीति-रिवाज को करीना ने भी खूब समझा और उन्होंने उसी पारंपरिक जोड़े को पहनकर सैफ संग निकाह किया। बात करें इस शारारा सेट की तो टिशू रस्ट-ऑरेंज रंग का कशीदाकारी कुर्ता, गोल्ड एम्ब्रोडरी वाला मैचिंग दुपट्टा और मिंट ग्रीन बॉर्डर वाले इस ऑउटफिट बनाने में एक नहीं बल्कि 6 महीनों का कड़ा समय लगा था। जटिल जरदोजी कढ़ाई के साथ गोल्डन रंग का गोटा पट्टी वाले लहंगे को फेमस डिज़ाइनर रितु कुमार ने डिज़ाइन किया था। हालांकि वो बात अलग है कि जब करीना ने इसे अपनी शादी में पहना था तो उन्होंने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा से एक बार फिर इसे रिडिजाइन कराया था। जिसके लिए उन्होंने एक भारी-भरकम कीमत चुकाई थी। बात करें करीना कपूर खान के ब्राइडल लुक्स की तो उन्होंने रीगल वेडिंग शरारा सेट के साथ पूरी तरह से मेल खाने वाली ज्वेलरी को ही पहना था। अपने ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए करीना ने स्टेटमेंट चोकर, झुमके और मांग टीका लगाया हुआ था साथ ही सटल मेकअप के साथ लहंगे के दुपट्टे को सिर से ओढ़ा हुआ था। खैर, हम तो यह देखकर ही काफी खुश हैं कि करीना ने अपनी दादी सास की विरासत का इतना सम्मान किया। वैसे अब आप हमें बताएं आपको करीना का यह अंदाज़ कितना पसंद आया।

No comments:

Post a Comment