Saturday, February 1, 2020

शॉर्ट कलरफुल ड्रेस में सारा अली खान ने फ्लॉन्ट किया फिट फिगर February 01, 2020 at 07:52PM

सारा अली खान नैचरल ब्यूटी हैं। चाहे इंडयिन कपड़े हों या फिर वेस्टर्न, वह सभी में शानदार लगती हैं। फिल्म 'लव आज कल' के प्रमोशन के दौरान भी वह अलग-अलग अवतार में नजर आ रही हैं। ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट में वह कलरफुल शॉर्ट ड्रेस में पहुंचीं। इस फंकी और सेक्सी ड्रेस में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं।

Coconut oil vs olive oil: Which one is healthier?

We all are well aware of the fact that cooking with the right kind of oil is essential to stay healthy and fit. It is even more important if you are trying to lose weight.

Who is the animal?

Send us your soul-stirring experience at soulcurry@timesinternet.in and win a chance to get published

The environmental impact of your closet

All the talk of sustainability in fashion, shopping your own closet, cost-per-wear, or clothes swaps being a norm have got you thinking about the carbon footprint of your style statements? If you’re feeling overwhelmed by the climate crisis, and not sure how to make a real impact, here’s some good news.

Weekly Books News (Jan 27-Feb 2)

Watch the video containing this week's top books news!

Does beer have healing powers?

6 TIPS to make your kitchen exciting

If your kitchen is decorated with happy elements, it cheers you up, translating the vibes into healthy food. But most of us do not want to bring any major changes in the kitchen and the tips available online are either involve expensive arrangements or are not too practical for Indian homes.

मीरा राजपूत ने पहने ऐसे कपड़े कि आपके मन में भी आएगा सवाल 'भाई ये है क्या चीज' February 01, 2020 at 02:34AM

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का स्टाइल यूं तो किसी ऐक्ट्रेस से कम नहीं है, लेकिन कई बार वह ऐसे लुक में दिखाई दे जाती हैं कि उन्हें देखने वाला भी सोचता रह जाता है कि आखिर मीरा ने यह ड्रेस क्यों चुनी। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर अपनी दोस्त के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी फेस ब्यूटी तो हमेशा की तरह ही दिख रही है, लेकिन यही बात उनकी ड्रेस के लिए नहीं कही जा सकती है। फोटो में मीरा ब्लैक लेगिंग्स के साथ हाई नेक फिटिड टॉप पहनी दिखाई दे रही हैं। इस फुल स्लीव्स टॉप के ऊपर वह इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की जैकेट पहनी थीं जिसके ऊपर सिल्वर कलर का वर्क था। वहीं कमर पर एक चौड़ा सा बेल्ट था जो वेस्ट के अपॉजिट साइड अटैच्ड दिखाई दे रहा था। जैकेट में नीचे की ओर फ्रिंज स्टाइल में डिजाइन थी। यह भी ब्लू और सिल्वर डिजाइन की मिक्स थी। वैसे सही बात तो यह है कि इसका स्टाइल कुछ ऐसा था कि मीरा जो पहनी थीं वह जैकेट थी या श्रग यह भी अच्छे से कहा नहीं जा सकता। कम से कम तस्वीर देखकर तो बिल्कुल नहीं। तस्वीर में मीरा पैरों में बूट स्टाइल हील्स पहनी दिख रही हैं। इन ब्लैक फुटवेअर पर भी सिल्वर से किया गया वर्क देखा जा सकता है, जो शायद मीरा ने ड्रेस से मैच करने के लिहाज से पहने थे। वहीं हाथ में वह छोटा ब्लैक लेदर पर्स पकड़ी थीं, जो दिखने में बिल्कुल भी अट्रैक्टिव नहीं लग रहा था। कुल मिलाकर इस बार मीरा राजपूत ने जो लुक चुना था वह कम से कम इस तस्वीर में तो बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है। हां, सामने से देखने पर यह लुक अच्छा लग रहा हो तो इस बारे में तो हम कुछ नहीं कह सकते हैं, वैसे ऐसा हो इसमें भी शक ही है।

5 lipstick hacks for that perfect nude lips

When it comes to wearing a nude lip colour, it is one of the most versatile lipstick shades. Be it smokey eyes or a dewy make-up look, this lip colour can go well with any look. The lip trend is a big hit among Bollywood celebs like Kangana Ranaut. If you want to pull off the nude lip trend, follow these five rules to get it all right.