Tuesday, July 21, 2020

'प्रेग्नेंट हैं प्रियंका चोपड़ा', एक्ट्रेस के इस लुक को लेकर उड़ी थी यह अफवाह July 21, 2020 at 08:29PM

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की गलियों में अपने स्टाइल का डंका बजा चुकीं एक्ट्रेस () ने सावंली रंगत और बॉडी-पॉजिटिविटी जैसे आदर्शों पर खरा उतरते हुए खुद को एक स्टाइल स्टेटमेंट बनाया है। वह शायद ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 20 साल के करियर में अपने लुक्स के साथ कई बदलाव किए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं उनके इसी स्टाइल को लेकर एक ऐसी अफवाह उड़ी थी जिसने देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी तहलका मचा दिया था। इस बात में तो कोई दोराय नहीं कि जब से प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ शादी क्या की हर कोई उन्हें जल्द से जल्द मां बनता देखना चाहता है। ऐसे में इन खबरों को हवा तब मिली जब प्रियंका अपनी फिल्म 'Isn't It Romantic' के प्रमोशन के लिए न्यूयॉर्क फैशन वीक में स्पॉट की गईं। प्रियंका इस दौरान Michael Kors के कलेक्शन से प्लेड स्कर्ट और मैचिंग का ब्लेज़र पहने हुए दिखाई दीं थीं। प्रियंका की ग्रे एंड ब्लैक प्लेड स्कर्ट और ब्लेज़र को asymmetrical हेमलाइन के साथ डिज़ाइन किया गया था, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक टाइटस और हाई बूट्स डाले हुए थे। यही नहीं, प्रियंका ने मिनिमल मेकअप को रखते हुए रेड लिप्स के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया। हालांकि प्रियंका का ओवरऑल लुक एकदम परफेक्ट था लेकिन यह ड्रेस उनको इतनी टाइट थी कि इसमें उनका बेबी बंप साफ झलक रहा था। जी हां, जैसे ही इस ड्रेस में प्रियंका की तस्वीरें सामने आईं हर कोई उन्हें देख हैरान रह गया। अफवाहों के बाजारों में प्रियंका की प्रेग्नेंसी की खबरें उड़ने लगीं। कुछ रिपोर्टों की माने तो उन्होंने प्रियंका की पहली तिमाही (गर्भावस्था को धारण किए हुए 3 महीने) तक की घोषणा कर दी थी। जिस पर अभिनेत्री ने खुद सामने आकर अपना बचाव किया था। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रियंका चोपड़ा की प्रेग्नेंसी की खबरों ने जो पकड़ा हो। इससे पहले एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी अपने लुक को लेकर 'मॉम टू बी' का ख़िताब पा चुकी हैं। जी हां, कान्स के रेड कार्पेट पर उतरी प्रियंका उस समय सभी की नजरों में चढ़ गई जब उन्हें Roberto Cavalli के डिज़ाइन किए हुए ब्लैक शिमरी ऑउटफिट में देखा गया। यह ऑउटफिट इतना फिटिंग का था कि इसमें भी प्रियंका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा था। खैर, हमें यह फिर से कहने की जरूरत है कि किसी महिला को इसलिए गर्भवती करार नहीं कहना चाहिए क्योंकि उसका पेट थोड़ा फैला हुआ है। सबसे पहले, गर्भावस्था एक बहुत ही निजी मामला है और इस तरह की खबरों को छिपाने के पीछे बहुत सारे कारण भी हो सकते हैं, भले ही यह सच क्यों न हो।

करोड़ों की मालकिन होने के बाद भी जब नीता अंबानी ने लगातार दो दिन पहने एक ही कपड़े July 21, 2020 at 05:47PM

रेड कार्पेट से लेकर फैमिली फंक्शन तक की वॉर्डरोब में इंडियन सिल्हूट का एक बड़ा हिस्सा रहा है। लेकिन जब बात आती है वेस्टर्न स्टाइल की तो उसमें भी वह कमाल की लगती हैं। देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी () की पत्नी नीता अंबानी () भी एक जानी-मानी बिजनेसवुमन हैं। वह अक्सर काम के चलते हाई-प्रोफाइल पार्टियों में शामिल होती रहती हैं। ऐसे में नीता अंबानी ज्यादातर वेस्टर्न सिल्हूट को कैरी करना ही पसंद करती हैं। हालांकि, नीता अंबानी हर बार अपने फैशन स्टेटमेंट को साबित करने के लिए हर फ्रेम और एलिगेंस में परफेक्शनिस्ट रही हैं। लेकिन एक बार उनसे भी अपने स्टाइल को लेकर एक छोटी सी चूक हो गई। दरअसल, बात साल 2019 की है जब नीता अंबानी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक दिवस पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंची थीं। इस दौरान नीता अंबानी ब्लू चेक्ड जैकेट, वाइट शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आई थीं। अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ ब्लू स्वेड शूज़ और बालों को साइड-पार्टेड सॉफ्ट कर्ल्स में स्टाइल किया था। हैरानी की बात यह है कि नीता अंबानी ने वही कपड़े पहने थे जो उन्होंने एक दिन पहले आईपीएल की नीलामी में पहने हुए थे। जी हां, नीता अंबानी लगातार दो दिन एक ही आउटफिट में नजर आई थीं। आईपीएल नीलामी के दिन भी नीता अंबानी ने इसी सेम ड्रेस को पहना हुआ था। हालांकि, फैंस को हैरानी जरूर हुई होगी कि करोड़ों की मालकिन होने के बाद भी नीता अंबानी कपड़े रिपीट करती हैं। लेकिन ऐसा करके उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह बिल्कुल हमारी तरह ही हैं और वह जब चाहे अपने कपड़े रिपीट कर सकती हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि नीता अंबानी भी अपने कपड़े रिपीट करती हैं, लेकिन एक बात तो जरूर है कि वह अपने डायमंड इयररिंग्स और रिंग्स के बिना नहीं रह सकती हैं, जिसे आमतौर पर वह खुद के साथ कैरी भी करती हैं। वह अधिकतर फैशन शो या आईपीएल की नीलामी में आगे की सीटों की ग्रेडिंग करती आई हैं। और हमेशा ही अपने कमाल के स्टाइल से फैशन वर्ल्ड में जान डालती रही हैं।

Zara Just Dropped A Nautical-Themed Collection That’s Perfect For Summer

If you haven’t yet shopped Zara’s annual summer blowout, you still have time. In fact, the deals are only getting better (and more dangerous for your credit card), with Campaign Collection dresses now priced at 55% off and multicolored strappy sandals for under-$40. But if you’re anything like us, you’ve already shopped your way through last season’s leftovers (twice), and are now on the lookout for something new. Luckily, Zara’s way ahead of us. 

On Tuesday, Zara dropped its first SRPLS collection of the year, and like all three of the chapters that preceded it, this latest line of utilitarian garbs is extremely wearable and on-trend. For its fourth chapter, Zara used a color palette of navy and white, “the basis of the iconic nautical stripe,” according to the press release. A nautical theme continues to show itself throughout the collection, with fisherman’s knot-inspired knits, pirate-like lace-up shirts, and plenty of white cotton frocks and Breton shirts to go around. Big pockets — presumably for storing some must-have fishing gear — make an appearance as well, as do rope details on belts and cargo jackets and name tags. 

The Spanish fashion brand commissioned renowned fashion photographer Craig McDean — who, in the past, has worked on campaigns for Alexander McQueen, Chloé, and Alexander Wang — to shoot the marine-themed lookbook. In front of a tangled wall of fishing nets and ropes, are models donning sand-colored combat boots paired with Bermuda short-style rompers; ivory- and navy-colored Teva-like sandals with open weave jumpers and pleated skirts; and slouchy wide-leg trousers over leather slides and styled with a cream-colored knit. 

Shop all 32 pieces from Zara’s fourth SRPLS collection by clicking through the slideshow ahead.

At Refinery29, we’re here to help you navigate this overwhelming world of stuff. All of our market picks are independently selected and curated by the editorial team. If you buy something we link to on our site, Refinery29 may earn commission.


Zara BLT 04, $, available at Zara

Zara CMB/SWT 04, $, available at Zara

Zara CRPPD/CRG 04, $, available at Zara

Zara LTHR NKL BT SRPLS, $, available at Zara


Zara ST/PNT 04, $, available at Zara

Zara LCE/SWTR 04, $, available at Zara

Zara QLTD B SRPLS, $, available at Zara


Zara LTHR NKL BT SRPLS, $, available at Zara

Zara CDT/DRSS 04, $, available at Zara


Zara LTHR NKL BT SRPLS, $, available at Zara

Zara ST/JMP 04, $, available at Zara


Zara CBL/SWTR 04, $, available at Zara

Zara OFFR/SKRT 04, $, available at Zara

Zara T-BR B SRPLS, $, available at Zara


Zara LTHR NKL BT SRPLS, $, available at Zara

Zara SHRT/PRK 04, $, available at Zara

Zara SLM/CRG 04, $, available at Zara


Zara LTHR NKL BT SRPLS, $, available at Zara

Zara MLTRY/RKA 04, $, available at Zara

Zara ST/PNT 04, $, available at Zara

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

We're Obsessed With Zara’s Nirvana-Inspired Line

You Don't Want To Miss Zara’s Biannual Sale

Summer's Hottest Trends Can Be Found At Zara

Tennis Fashion Is Trending — & Venus Williams Has A Launch To Get You In The Game

For the last few years, tennis fashion has been one of the biggest trends of the summer. Thanks to fans of Wimbledon and US Open, as well as people who’ve never held a tennis racket in their life, tennis skirts, vintage polos, and the like have risen in popularity off the court. And, while the pandemic has put on a hold on many tennis tournaments this season, the trend has once again taken over fashion: According to a Lyst report, searches for tennis-inspired outfits, tennis court shoes, and visors have all gone up in June. Now, to get you in the game, on and off the court, tennis pro Venus Williams’ clothing line EleVen is launching a new collection of tennis wear.

“I’ve always viewed tennis apparel as being functional yet chic. The pieces are so versatile and can take you from a workout to running errands to hanging out at home while being comfortable and still looking great,” Williams tells Refinery29 about why she thinks tennis is trending in fashion. “Right now, I think people are leaning more towards effortless closet staples that are not only easy to wear all day long, but also elevate their look — and I love that a cute tennis skirt can do that!”

The just-released Bold collection — made up of tennis skirts, athletic tops, and an exercise dress in can’t-miss shades of orange and blue — was inspired by “strong, bold, and fabulous women,” according to Williams: “I wanted the collection to embody each woman’s essence through bright and colorful designs that make her feel like an 11 out of 10 when wearing these pieces, so she feels confident and empowered to push her limits to be better than her best self.”

Having trained in Florida for the last few months, the tennis player says that “being able to stay cool and comfortable all day is what I need to help me perform my best.” With that in mind, the collection was made using EleVen Pro-Dri, a technology that makes clothing breathable and quick-drying, and EleVen Ozone, which protects against the sun’s rays. “Being a Florida girl, sun protection and feeling cool and comfortable in the heat is always top of mind,” she says. “I’m outside most of the day, whether I’m training, doing one of my #CoachVenus Instagram Live workouts or walking my dog Harry, so I have to make sure whatever I’m wearing is supporting and keeping up with me.”

In fact, Williams tests every single EleVen piece before it goes to market. “I pour my heart, soul, time, and energy into each collection I design. I put each piece to the test to make sure all the boxes are checked and the fit is perfect — it’s extremely important to me that we’re delivering nothing but the best,” she says. “As an athlete, I design each collection with movement top of mind to ensure the pieces not only feel comfortable and fit well but leave you ready to take on your day.”

Williams says that the collection is versatile and comfortable enough to be worn all day. “I love seeing tennis gear go beyond the courts,” Williams says of the tennis trend in fashion. “It’s always fun for me to see different ways people wear our designs! The pieces are designed to be mixed and matched, so one piece can result in multiple outfits and be perfect for wherever your day takes you – workouts, errands, even happy hours!” 

While Williams says it’s hard to pick a favorite from the new launch, she says she has been living in the Flutter Skirt. “It is such a fun, colorful print for the summer that I think adds a little flirty flair to any look,” Williams says. With that, she hints that more bold colors and eye-catching prints are on the way for EleVen in the future, though she makes clear that the brand will continue to design with “bold, confident, and ready to take on the world” women in mind with every new drop.

“EleVen is more than just activewear — the brand was built on the idea of being the best version of yourself and pushing the status quo. I’ve always made it my mission to instill confidence in my community, and I personally always feel my best when I’m in a killer outfit. It sets the tone for whatever I’m doing and even changes the way I present myself,” Williams says. “I am always aiming to enhance and highlight the incredible qualities of the women who wear my clothes. Confidence and belief in yourself are the key to success!”

A cute tennis skirt doesn’t hurt.

At Refinery29, we’re here to help you navigate this overwhelming world of stuff. All of our market picks are independently selected and curated by the editorial team. If you buy something we link to on our site, Refinery29 may earn commission.

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

In The Pandemic, Sally LaPointe Rebranded

Thrilling Sells Vintage From Your Favorite Stores

Misha Nonoo Reimagined Its Beloved Shirt

हल्के में ना लें! अनुष्का शर्मा के ये स्विमसूट और शर्ट बने हैं फ्रांस में, कीमत है लाखों में July 21, 2020 at 12:59AM

अनुष्का शर्मा के लेटेस्ट फोटोशूट ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। काफी टाइम बाद इस अदाकारा को इतने बोल्ड लुक और अदाओं में देखा गया, जिस वजह से इन तस्वीरों को वायरल होने में भी देर नहीं लगी। हालांकि, अब अनुष्का का यह फोटोशूट किसी अलग ही कारण से चर्चा में है। दरअसल, इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर होने के बाद अनुष्का के महंगे स्विमसूट व शर्ट की कीमत भी सामने आ गई और बस यही चर्चा का टॉपिक बन गया। मैगजीन के कवरपेज फोटो में ऐक्ट्रेस ब्लू कलर का स्विमसूट और शीयर मटीरियल की शर्ट पहनी देखी जा सकती हैं। ये स्विमसूट और शर्ट फ्रांस के मशहूर लग्जरी ब्रैंड Hermès के Spring-summer 2020 pre-collection का हिस्सा है। बात करें स्विमसूट की, तो यह पॉलीएमाइड और इलास्टेन मटीरियल से बना है। यह इसे इसकी फ्लेक्सिबलिटी और कंफर्ट फिट की क्वॉलिटी देते हैं। प्लंजिंग नेकलाइन डिजाइन वाले इस स्विमसूट में फ्रंट में टैसल भी लगे देखे जा सकते हैं। बात करें शर्ट की तो इसे 100% कॉटन से बनाया गया है। ब्लैक कलर पर वाइट डिजाइन वाली इस शर्ट का मटीरियल सी-थ्रू है। इसे खासतौर पर बीच फैशन के लिहाज से बनाया गया है। शर्ट में फ्रंट पर शॉर्ट और पीछे बिलो द हिप पोर्शन तक की फैब्रिक लेंथ रखी गई है। ये दोनों ही चीजें फिलहाल सिर्फ फ्रांस में ही ऑनलाइन उपलब्ध नजर आई हैं। अब इनकी कीमत पर आएं, तो अनुष्का का ब्लू स्विमसूट भारतीय मुद्रा में करीब 34 हजार रुपये की कीमत का होता है। वहीं शीयर बीच शर्ट की कीमत करीब 1 लाख 3 हजार रुपये होती है। यानी दोनों को मिलाकर कुल राशि करीब 1 लाख 37 हजार होती है।

ये 3 ऐक्ट्रेसेस अलग-अलग मौकों पर पहने नजर आईं अपनी सास के कपड़े July 20, 2020 at 11:03PM

बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस फैशन के मामले में हमेशा आगे बने रहने के लिए नए-नए ट्रेंड के कपड़े लेने में पीछे नहीं रहती हैं। हालांकि, जब बात इमोशनल ऐंगल की आ जाए, तो ये अदाकाराएं पुराने कपड़े पहनने से भी गुरेज नहीं करती हैं। ऐसा ही कुछ हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तीन ऐक्ट्रेसेस ने अपनी सास के कपड़े पहनकर साबित किया था। करीना कपूर करीना कपूर ने बहुत सादगी से अपनी शादी की थी। सैफ अली खान से शादी पर उन्हें अपनी सास का भी बहुत प्यार मिला था। इस प्यार को जताने और पटौदी परिवार में वेलकम फील करवाने के लिए शर्मिला टैगोर ने करीना को खानदानी शादी का जोड़ा भी पहनने को दिया था। इस खूबसूरत लहंगे को सबसे पहले शर्मिला की सास बेगम साजिदा सुल्तान ने अपनी शादी में पहना था। उन्होंने इसे बाद में अपनी बहू को दिया। शर्मिला ने इसी परंपरा को निभाते हुए करीना को भी यही खानदानी जोड़ा पहनने को दिया था। आशका गोराडिया बोल्ड फैशन पसंद करने वाली टीवी की अदाकारा आशका गोराडिया ने अपनी क्रिस्चन वेडिंग में बेहद सादगी से भरा लुक चुना था। ऐक्ट्रेस ने इस शादी में अपनी सास की ही वेडिंग ड्रेस पहनी थी। आशका ने बताया था कि यूएस में ट्रिप के दौरान उनकी सास ने उन्हें यह ड्रेस दिखाई थी। वाइट वेडिंग गाउन की खूबसूरती देख ऐक्ट्रेस ने उसे ट्राई करने के लिए परमिशन ली। जब उन्होंने इसे पहना तो यह परफेक्टली फिट बैठा। आशका ने बताया था कि वह अपने वेडिंग डे पर इस गाउन में सास के वेडिंग लुक को ही रीक्रिएट करना चाहती थीं। ऐश्वर्या राय बॉलिवुड की फेमेस सास-बहू जोड़ी को एक जैसी साड़ी में स्पॉट किया जा चुका है। ऐश ने साल 2011 में एक दुर्गा पूजा में शरीक होने के लिए पिंक साड़ी पहनी थी, जिस पर गोल्डन प्रिंट वर्क था। यही साड़ी जया ने साल 2010 में एक अवॉर्ड शो में पहनी थी। इसमें वह अपने बेटे अभिषेक और बहू के साथ शरीक हुई थीं। इसके बाद साल 2014 में जया बच्चन फिर से इस साड़ी को पहने अवॉर्ड शो में स्पॉट की गई थीं। इस अवॉर्ड शो में वह पति अमिताभ बच्चन के साथ पहुंची थीं।