This year, Pride month — which marks the 51st anniversary of the Stonewall Riots, when Black LBGTQ+ activists like Stormé DeLarverie and Marsha P. Johnson led demonstrations in NYC after the police raided Greenwich Village’s Stonewall Inn — intersects with a moment in history when the racist treatment of Black people in America is finally getting the widespread attention and action it deserves. Now it’s more important than ever to tell the often untold stories of Black queer designers, models, stylists, and more who’ve shaped the fashion industry. It’s also time to address present-day issues head-on: Many Black and queer people working in fashion are still subject to inequalities like pay discrepancies, tokenization, and difficulties getting coverage for their work in a landscape that more often than not favors whiteness, as well as people who identify as cis and straight.
When talking about Black queer people in fashion, it's important to acknowledge people who paved way like Willi Smith, the Philadelphia-born designer credited for introducing streetwear to the runway. The Philadelphia-born designer, who passed away in 1987 from AIDS-related causes, was also the youngest designer to be nominated for a Coty Award in 1971, a feat he accomplished five years before launching his own label, WilliWear. Created with friend and business partner Laurie Mallet, the brand quickly became a favorite of everyday people in New York due to its affordable price point and cool, sporty aesthetic. According to the CFDA, in 1986, WilliWear was grossing over $25 million a year and sold in over 500 retailers. At the time of his death, Smith was widely regarded as the most successful Black designer in fashion.
Today there are many prominent and successful Black LGBTQ+ people in fashion. From Ama Elsesser, the Savage x Fenty model who in January announced that they were non-binary to CFDA/Vogue Fashion Fund winner Christopher John Rogers, ahead, a list of Black queer people in fashion to follow and support this month and beyond.
Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?
This year, Pride month — which marks the 51st anniversary of the Stonewall Riots, when Black LBGTQ+ activists like Stormé DeLarverie and Marsha P. Johnson led demonstrations in NYC after the police raided Greenwich Village’s Stonewall Inn — intersects with a moment in history when the racist treatment of Black people in America is finally getting the widespread attention and action it deserves. Now it’s more important than ever to tell the often untold stories of Black queer designers, models, stylists, and more who’ve shaped the fashion industry. It’s also time to address present-day issues head-on: Many Black and queer people working in fashion are still subject to inequalities like pay discrepancies, tokenization, and difficulties getting coverage for their work in a landscape that more often than not favors whiteness, as well as people who identify as cis and straight.
When talking about Black queer people in fashion, it's important to acknowledge people who paved way, like Willi Smith, the Philadelphia-born designer credited for introducing streetwear to the runway. The Philadelphia-born designer, who passed away in 1987 from AIDS-related causes, was also the youngest designer to be nominated for a Coty Award in 1971, a feat he accomplished five years before launching his own label, WilliWear. Created with friend and business partner Laurie Mallet, the brand quickly became a favorite of everyday people in New York due to its affordable price point and cool, sporty aesthetic. According to the CFDA, in 1986, WilliWear was grossing over $25 million a year and sold in over 500 retailers. At the time of his death, Smith was widely regarded as the most successful Black designer in fashion.
Today there are many prominent and successful Black LGBTQ+ people in fashion. From Ama Elsesser, the Savage x Fenty model who in January announced that they were non-binary to CFDA/Vogue Fashion Fund winner Christopher John Rogers, ahead, a list of Black queer people in fashion to follow and support this month and beyond.
Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?
कटरीना कैफ (Katrina Kaif) यूं तो अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा अपने कमाल के ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी जानी जाती हैं, लेकिन कभी-कभार कटरीना का स्टाइल ऐसा होता है जिसे ट्रोलर्स सस्ती कॉपी का नाम दे देते हैं। जी हां, हमेशा हिट एंड फिट रहने वाली कैटरीना कैफ ने अपने ब्लॉकबस्टर करियर में एक से बढ़कर एक ड्रेसेस को पहनकर सभी को इम्प्रेस किया है। लेकिन कभी-कभार कटरीना के स्टाइल को देखकर हम ये सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि आखिरकार वह हर बार दूसरों के कपड़े क्यों पहनती हैं? ऐसे में आज हम आपको दिखा रहे हैं उनकी वो तस्वीरें, जब-जब उन्होंने स्टाइल कॉपी किया।
हिना खान टीवी की सबसे पॉप्युलर ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फॉलोइंग है, तभी तो उनकी एक तस्वीर ही बड़ी संख्या में लाइक्स और कॉमेंट्स बटोर लेती है। यह अदाकारा भी अपने फैन्स के साथ जुड़े रहने के लिए टाइम टू टाइम सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट करती रहती है, जिनमें से कई में उनका स्टाइलिश अवतार देखने को मिलता है, जो फैन्स का दिल चुराने के लिए काफी होता है। ऐसी ही एक पोस्ट में जब बनी दिखी थीं, तो देखने वाले भी इस हसीना के हुस्न के कायल हो गए थे। दरअसल, कुछ समय पहले को अरिजीत सिंह के एक गाने में कास्ट किया गया था। इसमें उनके साथ प्रियांक शर्मा को भी लिया गया था। विडियो में टीवी की यह आइडल बहू पंजाबी दुल्हन के लिबास में नजर आई थी। उन्होंने इसके लिए रानी कलर का लहंगा पहना था, जिस पर गोल्डन वर्क किया गया था। ब्राइडल लुक के लिए हिना ने गोल्डन चोकर नेकलेस, मैचिंग झुमके, नथ, माथापट्टी और हाथों में चूड़ा व कलीरे भी पहने थे। इस लुक के साथ ऐक्ट्रेस के मेकअप को न्यूड टोन ही रखा गया था। हालांकि, उनकी आईज को जरूर काजल और आईलाइनर से हाईलाइट किया गया था। हिना ने जब इस लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया, तो उन्हें फैन्स की ढेर सारी तारीफें मिलीं। लोगों ने उन्हें 'खूबसूरत', 'सो ब्यूटीफुल' जैसे कॉमेंट्स कर कॉम्प्लिमेंट किया। वैसे सिर्फ तस्वीरें ही नहीं बल्कि विडियो में भी हिना कमाल की नजर आ रही थीं।
की स्टाइल फाइल्स को फॉलो करने वाली हर फैशन दीवा इस बात को अच्छे से जानती होंगी कि एक्ट्रेस अपने स्टाइल के साथ-साथ अपने कम्फर्ट का भी पूरा ध्यान रखती हैं। एक तरफ तो उनके मोनोक्रोम आउटफिट हैं, जिन्हें वह अक्सर ट्रेवल के दौरान पहनना पसंद करती हैं और दूसरी ओर रेड कारपेट पर वह बोल्ड, exaggerated सिल्हूट यानी लॉन्ग टेल गाउन पहनने के लिए जानी जाती हैं। पिछले कुछ सालों में विदेशी सरजमीं पर भी अभिनेत्री के ऐसे ही कुछ लुक्स देखने को मिले हैं, जहां उन्होंने अपनी उपस्थिति से हर किसी को इम्प्रेस कर दिया। बीते साल यानी 2019 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दीपिका पादुकोण उस समय सुर्ख़ियों में आईं, जब रेड कारपेट पर दूसरे दिन Giambattista Valli लेबल के वॉल्यूमिनस नियॉन ट्यूल गाउन में उनको देखा गया। यह गाउन उनके अब तक के लुक्स से काफी डिफ्रेंट था। अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए दीपिका ने गाउन के साथ पीच कलर का हेयरबैंड भी लगाया हुआ था। लेकिन क्या आप जानते हैं जिस हेयरबैंड को दीपिका ने अपने लुक में कंट्रास्ट देने के लिए लगाया था, वो कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि एक लग्जरी हेयरबैंड है। जी हां, दीपिका का यह सिंपल सा दिखने वाला हेयरबैंड लंदन की लग्जरी ब्रांड Emily Baxendale ने डिजाइन किया था। जिसका असली नाम Rosetti है। अगर इस हेयरबैंड की कीमत के बारे में बात करें तो यह 585 पाउंड्स है यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से यह अकेला हेयर बैंड करीब 52338.92 रुपए का है। हालांकि, वो बात अलग है कि दीपिका की इस ड्रेस के साथ यह हेयरबैंड हमें जरा भी रास नहीं आया। वैसे आपको बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन दीपिका ने कुल मिलाकर बैक तो बैक 6 लुक्स चेंज किए थे, जिसमें उनका स्ट्राइप पैंट-सूट हर किसी को काफी पसंद आया था। वैसे आपको दीपिका एक यह बैंड कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर तब से लाइमलाइट में आती रही हैं, जब वे महज स्टारकिड्स हुआ करती थीं। बोनी कपूर और श्रीदेवी की बड़ी बेटी अब जहां खुद ऐक्ट्रेस बन गई है, तो वहीं छोटी बेटी अभी भी सिल्वर स्क्रीन से दूर रहना ही पसंद करती है। हालांकि, लाइमलाइट में आते रहने के कारण उन्हें भी लोगों की तारीफों और आलोचना का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक इंसिडेंट तब हुआ था, जब खुशी ने एक पार्टी के लिए रिवीलिंग ड्रेस का सिलेक्शन किया था। खुशी ने जो ड्रेस सिलेक्ट की थी, वह फ्लोर लेंथ गाउन था। सिल्वर कलर की इस आउटफिट पर कटआउट डिजाइन था, जो उनके टोन्ड कर्व्स और बैक को हाईलाइट कर रहा था। वहीं अपर बस्ट पोर्शन पर दिया गया डिजाइन भी टीजिंग इफेक्ट क्रिएट कर रहा था। गाउन में पीछे की ओर बैकलेस डिजाइन था, तो वहीं फ्रंट में लेग पोर्शन पर थाई हाई स्लिट दी गई थी। ड्रेस पर किया गया ओवरऑल वर्क उसमें परफेक्ट ब्लिंग एलिमेंट ऐड कर रहा था। खुशी ने इसके साथ मैचिंग हील्स पहनी थीं और अपने मेकअप को न्यूड टोन व ग्लॉसी रखा था। उन्होंने अपने बालों को मेसी बीच वेव्स में स्टाइल किया था। खुशी इस लुक में काफी ज्यादा ग्लैमरस नजर आ रही थीं। हालांकि, कुछ लोगों को इस स्टारकिड का इस तरह की रिवीलिंग ड्रेस पहनना पसंद नहीं आया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर कॉमेंट के जरिए इसकी आलोचना की थी और यहां तक कह डाला था कि 'श्रीदेवी होतीं तो वह ऐसे कपड़े कभी नहीं पहनने देतीं'। वैसे आलोचना करने वालों के बीच ऐसे भी कई यूजर्स थे, जो खुशी का बचाव करते नजर आए थे। उन्होंने सपोर्ट में मेसेज करते हुए लुक को 'गॉरजस', 'ब्रेथ टेकिंग' बताया था।
चाहे वह कैजुअल आउटिंग पर निकली हों या फिर रेड कार्पेट पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा रही हों, प्रियंका चोपड़ा इस बात को अच्छे से जानती हैं कि कैसे अपने स्टाइल स्टेटमेंट से दूसरों को इम्प्रेस करना है। मोनोक्रोमैटिक आउटफिट्स से लेकर सेक्सी ड्रेसेस तक, शो-स्टॉप गाउन से लेकर साड़ी तक स्टारलेट कभी भी अपने ड्रेसिंग सेंस हमें निराश नहीं करतीं। फैशन फ़ॉलोअप रूटीन को किस कदर फॉलो करती हैं, इसका अंदाजा आप उनकी भव्य शादी के ऑउटफिट्स से ही लगा लीजिए। अपनी शादी में होने वाली दुल्हन ने भारतीय पारंपरिक पहनावे से लेकर रोमांटिक पश्चिमी शैलियों तक ऐसे कई सुंदर कस्टममेड ऑउटफिट पहने, जो देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गए। ऐसे में सबसे ज्यादा सुर्खियां उनके वाइट वेडिंग गाउन ने बटोरीं, जिसकी खूबसूरती की चर्चा आज तक होती हैं। साल 2018 में 1 व 2 दिसंबर को राजस्थान के जोधपुर स्थित उम्मेद भवन पैलेस में अमेरिकन सिंगर के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली प्रियंका चोपड़ा ने इस दौरान सुर्ख लाल जोड़े से लेकर वाइट वेडिंग गाउन पहना था। हिंदू रीति रिवाजों में जहां प्रियंका इंडियन डिज़ाइनर सब्यसाची के ब्राइडल जोड़े में नजर आई थीं, वहीं क्रिश्चियन वेडिंग में उन्होंने वाइट क्रिस्टल्स गाउन को पहना था जिसे अमेरिकी फैशन डिज़ाइनर राल्फ लॉरेन ने पूरे 1826 घंटों में तैयार किया था। यही नहीं, पिछले 50 वर्षों में राल्फ लॉरेन ने केवल तीन दुल्हनों के लिए वेडिंग ऑउटफिट तैयार किए हैं जिसमें से प्रियंका चोपड़ा एक हैं। प्रियंका के वेडिंग गाउन के बारे में बात करें तो अभिनेत्री का यह ब्राइडल गाउन पूरी तरह से पर्सनलाइज्ड था। उनके इस गाउन में निक जोनस के नाम से लेकर 7 और नाम काढ़े गए थे। जिसमें उनकी शादी की डेट से लेकर उनके मात-पिता के नाम, फैमिली, होप और कम्पैशन जैसे शब्द भी लिखे हैं। इतना ही नहीं, प्रियंका ने अपनी ड्रेस पर इन आठ शब्दों के अलावा ‘ओम नम: शिवाय’ भी लिखवाया है। जिसको कुछ वेडिंग प्रेज के साथ कम्पलीट किया है। आपको बता दें कि प्रियंका के इस गाउन को तैयार करने में 15 कारीगर लगे थे, जिसे उन्होंने 75-फुट लंबे घूंघट के साथ डिज़ाइन किया था, जो शांटले लेस से इंस्पायर्ड था। टेस्टिकल थ्रेडवर्क और ट्यूल एप्लिक तकनीक का इस्तेमाल करके इस गाउन में 32000 पर्लसेंट सीक्वेंस, 5600 सीड बीड्स (बीज मोती) 11632 स्वारोस्की क्रिस्टल्स का बारीक काम था। वहीं, गाउन के हाई नेक ओवरकोट पर 135 साटन के बटन थे। यही नहीं, राल्फ लॉरेन ने इस वेडिंग ऑउटफिट के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें पता है कि प्रियंका कौन हैं और इसलिए वह चाहती थीं कि उनकी इस ड्रेस में ऐसा सब हो, जो उनकी पहचान को दर्शाए। इस ड्रेस में न केवल उनकी प्रेम कहानी शामिल है बल्कि भारत के प्रति उनका लगाव और भगवान शिव के लिए उनकी भक्ति तक सुंदर समागम भी है। खैर, हम तो पहले ही प्रियंका को देखकर मंत्रमुग्ध हो चुके थे और अब उनके इस वेडिंग गाउन की खासियत को जानकर उनकी इज़्ज़त कई गुना ज्यादा बढ़ गई। वैसे आपको प्रियंका का यह ब्राइडल अवतार कितना पसंद आया? हमें जरूर बताएं।
सुष्मिता सेन अपनी फैमिली से कितना प्यार करती हैं, इस बात से सभी वाफिक हैं। ऐसे में जब उनके भाई राजीव सेन ने टीवी ऐक्ट्रेस चारू असोपा को अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला किया, तो फॉर्मर मिस यूनिवर्स ने अपनी होने वाली भाभी के लिए शादी के लम्हे को और खास बनाने की सोची। इसके लिए उन्होंने चारू को ऐसा तोहफा दिया, जिसे वह जिंदगीभर नहीं भुला सकेंगीं। इस बात में कोई दो राय नहीं कि वेडिंग डे पर चारू लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। उन्होंने डार्क रेड कलर का लहंगा पहना था, जिस पर गोल्डन जरी, गोटा-पट्टी, सीक्वंस वर्क और जाल एम्ब्रॉइडरी की गई थी। इसके साथ उनका स्टेटमेंट चूड़ा, माथापट्टी, हेवी चोकर नेकलेस और नथ, उन्हें सही मायनों में राजपूत दुल्हन का लुक दे रहा था। यह था तोहफादरअसल, चारू के जिस वेडिंग लहंगे को सभी से तारीफ मिली थी, वह उन्हें सुष्मिता सेन ने तोहफे में दिया था। इस बारे में उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी। चारू ने सुष्मिता को इस खास तोहफे के लिए धन्यवाद देते हुए यह भी जाहिर किया था कि वह उन्हें ननद के रूप में पाकर कितनी खुश हैं। वैसे सिर्फ यह वेडिंग लहंगा ही नहीं, बल्कि शादी के मौके पर चारू को तैयार होने में भी सुष्मिता ने मदद की थी। यहां तक कि कोर्ट मैरेज के दौरान भी अपने भाई राजीव और उनकी होने वाली दुल्हन को ड्रेसअप सुष्मिता ने ही किया था। अब ऐसा वॉर्म वेलकम कोई ननद देगी, तो भला किस भाभी को उससे लगाव नहीं होगा?