() की बहू बनने के बाद से ही () चर्चा का विषय बनी हुई हैं। श्लोका ने जब से अंबानी परिवार में अपने कदम क्या रखे, हर कोई उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए बेताब है। इस बात में कोई दोराय नहीं कि श्लोका भी अपनी सास नीता और ननद ईशा अंबानी की तरह बेहद फैशनेबल हैं लेकिन क्या आप जानते हैं श्लोका का स्टाइलसेंस भी हूबहू अपनी सास के जैसा है। जी हां, ये बात सुनने में थोड़ी अटपटी जरूर लग सकती है लेकिन ऐसा सच है। अपनी सास नीता अंबानी की तरह श्लोका मेहता को भी खूबसूरत लहंगे से लेकर गहने पहनने का काफी शौक है। उनकी वॉर्डरोब में क्लॉउचर लहंगे से लेकर फैशन-फॉरवर्ड ड्रेसेस तक आपको सब देखने को मिल जाएगा। लेकिन इनमें सबसे ज्यादा पेस्टल वर्क के लहंगों से उन्हें प्यार है। उदाहरण के लिए, अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की वेडिंग रिसेप्शन में अबू जानी संदीप खोसला किया हुआ दुपट्टा लेस पेस्टल लहंगा उनके अब तक के कलेक्शन में सबसे खास था। हालांकि इस बात को उनकी सास बखूबी समझती हैं तभी तो उन्होंने अपनी बहू की पसंद का ध्यान रखते हुए उनके वेडिंग लहंगे को उनके हिसाब से ही डिज़ाइन कराया था। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के ब्राइडल लुक के बाद सभी की नज़रें श्लोका मेहता के ब्राइडल लुक पर थी और सबको इस बात का इंतजार था कि क्या श्लोका भी अपनी ननद के स्टाइल फाइल्स को मैच कर पाएंगी। लेकिन श्लोका जब दुल्हन के अवतार में सभी के सामने आईं तो हर कोई उन्हें देखता रह गया। जी हां, श्लोका मेहता का ब्राइडल लहंगा फेमस डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने डिज़ाइन किया था। इस लहंगे में वह सारी बातें थीं जो इसे खास बनाती हैं। लहंगे की खासियत के बारे में बात करें तो अबू जानी और संदीप खोसला ने इस बात का पूरा ख्याल रखा था कि श्लोका को कुंदन और जरदोसी का काम बेहद पसंद हैं। रेड एंड गोल्डन लहंगे में जरदोजी और जड़ाऊ कढ़ाई के साथ जटिल कट वर्क वाली जालीदार कारीगरी की गयी थी। यही नहीं, लहंगे की ब्लाउज को जरदोजी के साथ-साथ माल और जड़ाऊ हैंडवर्क से तैयार किया गया था। अपने ब्राइडल लुक को कम्पलीट करने के लिए श्लोका मेहता ने दो दुपट्टे कैरी किए हुए थे। पहले दुपट्टे की बात करें तो वह लहंगे और चोली के जैसा ही डिज़ाइन किया गया था, जिसे श्लोका ने अपने कंधे की तरफ से डाला हुआ था। वहीं, दूसरा दुप्पटा नेट फैब्रिक होने के साथ उस पर बूटियों का काम था जिसे उन्होंने अपने सिर से ओढ़ा हुआ था। श्लोका मेहता के ओवरऑल लुक की बात करें तो उन्होंने रेड एंड गोल्डन लहंगे के साथ एमरल्ड और अनकट डायमंड से बनीं ब्राइडल ज्वेलरी पहनी हुई थी। अपने ब्राइडल लुक को कम्पलीट करने के लिए श्लोका ने एमरल्ड (पन्ना) और हीरो के अनकट से तैयार रानी हार के साथ बिब नेकलेस को पहना था। जिसके साथ नाक में सिंगल चेन वाली गोल्डन नथ, लड़ी वाला मांग टीका और मैचिंग ईयररिंग डाले हुए थे। हालांकि, श्लोका अपनी शादी एक हर फंक्शन में किसी परी से कम नहीं लग रही थीं, लेकिन उनका ब्राइडल वाला अवतार अभी तक की दुल्हनों में सबसे ज्यादा खास है। श्लोका के इस डिज़ाइनर लहंगे को देखकर एक बात तो साफ हो गई कि नीता अंबानी अपनी बहू की पसंद और नापसंद के बारे में सब अच्छे से जानती हैं।
RITU KUMAR | PAYAL SINGHAL | SANGEETA BOOCHRA | ASHIMA LEENA | AHILYA | SATYA PAUL | SHAZE | AZA | RINA DHAKA | GLOBAL DESI | ZARIIN |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
Dresses | Dresses | Designer Piece | Kurtas & Kurtis | Kadda | Sarees | Jewellery | Ethnic Wear | Designer | Women's Shoes | Sportswear |
Kurtas | Western Wear | Jewellery | Salwar Suits | BangleSet | Printed Sarees | Earnings | Sarees | Dress Material | Jewellery | Sports & Shoes |
Jackets | Tops | Bangles | Tops | Pendants | EmbellishSarees | Bangles & Bracelets | Kurtas & Kurtis | DesignerSaree | Fashion Jewellery | Gold jewellery |
Tops | Ethnic Wear | Coin & Bars | Leh Cholis | Kadda | Handbags & Clut | Rings | Salwar Suits | Blouses | Bridal Set | Pumps & Pee |
Skirts | Salwar Suits | Earings | Western Wear | Acessories | Bags & Luggage | Jewellery Sets | Chunnis & Dupattas | Gowns | Jeans | Spectacle |
Jumpsuits | Sarees | Chains | Dresses | Earings | Top-Handle Bags | Sunglasses | Bottom Wear | T-Shirts & Shirts | Jeans & Jeggings | Nightwear |
Wednesday, June 10, 2020
जब एक जैसी बोल्ड ड्रेस में नजर आईं करीना कपूर और मीरा राजपूत, देखें किसने मारी बाजी June 10, 2020 at 06:13PM
के बीच वैसे तो कोई समानता नहीं है, लेकिन शाहिद कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड और वाइफ होने के कारण दोनों को अक्सर कंपेयर किया जाता है। खासतौर पर जब बात कपड़ों की हो, तो उसमें समानता दिखने पर लोग उसे हाईलाइट करने से चूकते नहीं हैं। ऐसा ही तब हुआ था, जब करीना और मीरा दोनों लगभग एक जैसी स्लिप ड्रेस पहनी नजर आई थीं। कुछ समय पहले एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें वह मिडनाइट ब्लू कलर की स्लिप ड्रेस पहनी नजर आई थीं। सिल्क की इस आउटफिट में स्पैगटी स्लीव्स थीं। काउल शेप्ड नेकलाइन उसमें बोल्डनेस की हिंट ऐड करती नजर आई थी। मीरा ने इस ड्रेस के साथ सिंपल स्ट्रैप हील्स की जगह पोल्का डॉट्स बो शेप की हील्स पहनी थीं, जो उनके लुक में ड्रामा ऐड करती दिखी। इस स्टार वाइफ ने अपने बालों को मेसी रखते हुए, मिनिमम मेकअप किया था और इसे डायमंड स्टड, गोल्ड ब्रेसलेट व ब्लैक पर्स के साथ मैच किया था। बात करें करीना कपूर के लुक की, तो इस अदाकारा ने एम्रल्ड ग्रीन कलर की स्लिप ड्रेस पहनी थी। उनकी आउटफिट में भी काउल नेकलाइन थी, जिसके साथ स्ट्रैप स्लीव्स बनाई गई थीं। करीना की ड्रेस में फ्रंट में स्लिट भी दिया गया था, जो उनके लुक को और हॉट बना रहा था। इस अदाकारा की ड्रेस में इस तरह की स्टिच थी कि उसे प्लीट्स लुक मिल रहा था। बेबो ने अपनी इस सेक्सी आउटफिट को न्यूड पंप्स के साथ मैच किया था। वहीं उन्होंने लुक को जूलरी फ्री रखा था। बालों को मेसी रखते हुए उन्हें रफ लो पोनी में बांधा गया था, जिससे करीना के बेअर शोल्डर्स हाईलाइट हो रहे थे। तो किसने मारी बाजी?अगर दोनों के स्टाइल को कंपेयर किया जाए, तो इनके लुक्स में अपने-अपने अट्रैक्टिव पॉइंट्स थे। एक ओर मीरा की जूलरी चॉइस ड्रेस के साथ परफेक्ट लग रही थी, तो दूसरी ओर करीना की ड्रेस का स्लिट सिल्क स्लिप ड्रेस को और गॉरजस बना रहा था। हील्स की बात करें तो दोनों ही इसके लिए बेहतर सिलेक्शन कर सकती थीं, जो उनके लुक को और भी ज्यादा बेहतर बना देता। वहीं मीरा अगर करीना जैसी स्मोकी आइज रखतीं, तो यकीनन उनका फेस ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आता। लेकिन इस बात में कोई शक नहीं कि दोनों ही अपनी-अपनी जगह शानदार दिख रही हैं। तो आपका क्या सोचना है, इन दोनों में से आखिर कौन स्लिप ड्रेस में ज्यादा बेहतर लग रहा था?
These Brands Are Offering Up Pride Fashion With A Capital P
Last year's Pride celebration marked the 50th anniversary of the Stonewall Riots, culminating in worldwide marches, parades, demonstrations, and weekend-long celebrations.
This year, however, with protests prompted by the killing of George Floyd, Breonna Taylor, and more Black people at the hands of the police, and stay-at-home orders still in effect for many due to the pandemic, Pride month is not looking like those in years past.
That said, now it's more important than ever to celebrate love and togetherness, whether or not physical Pride parades are taking place. And one easy way to spread all that love around is to put your money toward a good cause — by donating to organizations that honor, advocate for, and benefit the LGBTQ+ community.
With many fashion brands getting in on the celebration with Pride collections, you can also shop for an outfit to match this month, knowing that proceeds from your purchase are going to organizations that fight for LGBTQ+ rights. Some, like Puma and ASOS, are designing Pride-themed collections in honor of June's arrival, while others, like our faves TomboyX and Otherwild, focus on queer organizations all year round.
Ahead, check out our A to Z guide to shopping this Pride month.
At Refinery29, we’re here to help you navigate this overwhelming world of stuff. All of our market picks are independently selected and curated by the editorial team. If you buy something we link to on our site, Refinery29 may earn commission.
This year, however, with protests prompted by the killing of George Floyd, Breonna Taylor, and more Black people at the hands of the police, and stay-at-home orders still in effect for many due to the pandemic, Pride month is not looking like those in years past.
That said, now it's more important than ever to celebrate love and togetherness, whether or not physical Pride parades are taking place. And one easy way to spread all that love around is to put your money toward a good cause — by donating to organizations that honor, advocate for, and benefit the LGBTQ+ community.
With many fashion brands getting in on the celebration with Pride collections, you can also shop for an outfit to match this month, knowing that proceeds from your purchase are going to organizations that fight for LGBTQ+ rights. Some, like Puma and ASOS, are designing Pride-themed collections in honor of June's arrival, while others, like our faves TomboyX and Otherwild, focus on queer organizations all year round.
Ahead, check out our A to Z guide to shopping this Pride month.
At Refinery29, we’re here to help you navigate this overwhelming world of stuff. All of our market picks are independently selected and curated by the editorial team. If you buy something we link to on our site, Refinery29 may earn commission.
Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?
Theo Germaine Stars In TomboyX's New Campaign
करीना कपूर ने जब-जब पहनी स्लिट ड्रेस, तब-तब बढ़ी फैन्स के दिलों की धड़कनें June 10, 2020 at 01:13AM
करीना कपूर खान ग्लैमर के मामले में हमेशा ही सब पर भारी पड़ जाती हैं। वहीं अगर वह स्लिट ड्रेस पहन लें, तब तो फैन्स के दिलों की धड़कनें भी तेज हो जाती हैं। अगर आप भी करीना के फैन्स तो आगे की तस्वीरें जरूर देखें।
इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक में बेहद खूबसूरत नजर आती है आयुष्मान खुराना की ये पंजाबी एक्ट्रेस June 10, 2020 at 12:40AM
वीरवार, वांग दा नाप, सूरमा जैसे कई हिट पंजाबी गानों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस सोनम बाजवा अपनी एक्टिंग को लेकर ही नहीं बल्कि अपने कमाल के फैशन सेंस को लेकर भी तारीफों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस के स्टनिंग अवतार को देखकर केवल मुंह से एक ही बात निकलती है ‘न....न...ना गोरिये।’ स्टारलेट यूं तो सिल्वर स्क्रीन पर ज्यादातर एथनिक वियर में नजर आती हैं लेकिन उनके वेस्टर्न लुक भी कुछ कम हसीन नहीं हैं। ऐसे में आज हम आपको दिखा रहे हैं एक्ट्रेस के इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक के वो स्टाइलिश अवतार जिन्होंने हमें मंत्रमुग्ध कर दिया।
Subscribe to:
Posts (Atom)