
कटरीना कैफ के स्टाइल और फैशन सेंस के कई दीवाने हैं। यही वजह है कि उनकी आउटफिट्स को कॉपी करने की कई लड़कियां कोशिश करती हैं। हालांकि, ऐक्ट्रेसेस जो स्टाइल कैरी करती हैं उनमें से कई काफी बोल्ड होती हैं, जिन्हें नॉर्मल सराउंडिंग में कैरी नहीं किया जा सकता है। इस वजह से होता यह है कि गर्ल्स कई लेटेस्ट फैशन को अपनी वॉरड्रोब का हिस्सा नहीं बना पातीं। लेकिन कटरीना की लेटेस्ट ड्रेस स्टाइल को फॉलो करने में उन्हें यकीनन कोई दिक्कत नहीं आएगी। आजकल कॉर्सेट स्टाइल ड्रेस का फैशन चला है। इस तरह की आउटफिट में सोनम कपूर से लेकर नोरा फतेही तक नजर आ चुकी हैं। लेटेस्ट ट्रेंड में बनी हुई कॉर्सेट डिजाइन ड्रेस में वेस्ट सेक्शन पर ट्रांसपैरंट मटीरियल का यूज किया जा रहा है, जो उसे सेक्सी अपील देता है। यूं तो यह ड्रेस काफी स्टाइलिश है लेकिन इसमें फुल वेस्ट एक्सपोजर कई लड़कियों को अनकंफर्टेबल कर सकता है। ऐसे में कटरीना कैफी की कॉर्सेट डिजाइन बॉडी कॉन ड्रेस परफेक्ट चॉइस हो सकती है। ऐक्ट्रेस की ड्रेस में डिजाइन तो लेटेस्ट कॉर्सेट स्टाइल का है लेकिन वेस्ट पर शीयर मटीरियल की जगह न्यूड या स्किन टोन कलर के फैब्रिक कलर का यूज किया गया है। स्किन कलर के फैब्रिक के इस्तेमाल के कारण वेस्ट पर स्किन का इल्यूजन क्रिएट हो रहा है। वहीं इस ड्रेस की नेकलाइन भी प्लंजिंग नहीं है। स्पैगटी स्लीव्स के साथ नेकलाइन को अपर बस्ट पोर्शन तक रखा गया है जो बस्ट लाइन को फुल कवर दे रहा है। हां, बॉडी कॉन होने के कारण यह ड्रेस फिगर हगिंग जरूर है, जो फिट बॉडी वालों को अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करने का मौका देगी। कटरीना भी ड्रेस की इसी क्वॉलिटी के कारण इस ड्रेस में हॉट ऐंड गॉरजस लग रही थीं। इस वजह से कटरीना की यह ड्रेस उन लोगों के लिए बेस्ट चॉइस की तरह है जो अपनी टोन्ड बॉडी को बिना एक्सपोजर के फ्लॉन्ट करना चाहते हैं।