
मलाइका अरोड़ा चाहे रेड कार्पेट पर हों या फिर नॉर्मल हैंगआउट के लिए ही बाहर निकली हों, हर बार उनके कपड़े ऐसे होते हैं, जो सुर्खियां बटोर ही लेते हैं। ऐसा ही एक बार तब हुआ था, जब ऐक्ट्रेस ने अपने बेटे अरहान के लिए बर्थडे पार्टी रखी थी। इस दौरान मलाइका का जो ग्लैमरस अंदाज दिखा था, उसके आगे तो कई बीटाउन हसीनाओं के ऑन स्क्रीन लुक भी फीके पड़ जाएं। नवंबर 2019 में मलाइका ने अपने बेटे अरहान के लिए एक रेस्ट्रॉन्ट में पार्टी थ्रो की थी। इसमें उनके फैमिली मेंबर्स से लेकर क्लोज फ्रेंड्स भी शरीक हुए थे। बर्थडे बॉय अरहान कैजुअल लुक में नजर आया था। उसने जींस, टी-शर्ट और स्नीकर्स पहने थे, तो वहीं मॉम मलाइका पार्टी सुपर ग्लैमरस लुक में नजर आईं। मलाइका अरोड़ा ने बर्थडे पार्टी लंच के लिए लेदर की ब्लेजर ड्रेस पहनी थी। इस शॉर्ट लेंथ ड्रेस में फ्रंट पर गोल्डन बटन्स दिए गए थे, जो उसमें परफेक्टली बैलेंस्ड ब्लिंग एलिमेंट ऐड कर रहे थे। वहीं वेस्ट पर ड्रेस के डिजाइनर Alexander Wang का गोल्ड कलर का लोगो बेल्ट था। अलेक्जेंडर अमेरिका के फेमस फैशन डिजाइनर हैं, जिन्होंने छोटी उम्र में ही इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना लिया था। मोनोक्रोम लुक को चूज करते हुए मलाइका ने ब्लैक लेदर ड्रेस के साथ हाई हील्ड ऐंकल बूट्स पहने थे। वहीं हाथ में उन्होंने गोल्डन क्लच कैरी किया था, जो लुक को और भी ज्यादा परफेक्ट बना रहा था। मलाइका ने अपने इस स्टाइल से जूलरी को दूर रखा था, जिस वजह से उनकी सुपर स्टाइलिश ड्रेस को शाइन होने का पूरा मौका मिला। इस बात में कोई दो राय नहीं कि मलाइका कि यह ड्रेस पार्टी के लिए परफेक्ट चॉइस थी। वैसे अगर आप भी इस अदाकारा की तरह छाना चाहती हैं, तो आप भी ब्लेजर ड्रेस जरूर ट्राई कर सकती हैं।