Sunday, June 14, 2020

रवीना टंडन को अपनी शादी में क्यों पहनना पड़ गया 35 साल पुराना लहंगा! June 14, 2020 at 07:33PM

हम सभी उन लोगों की लिस्ट में से एक हैं जो हर बार बाहर जाते वक्त यही कहते हैं कि, ''मेरे पास कुछ भी नया पहनने के लिए नहीं है।'' भले ही हमारी अलमारी लेटेस्ट फैशन के स्टॉक से क्यों न भरी पड़ी हो, लेकिन इसके बाद भी जब कहीं जाने की बात आती है तो हम सोच में पड़ जाते हैं। ऐसा ही शायद बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ हुआ होगा जिन्होंने अपनी ही शादी में किसी डिज़ाइनर लहंगे को नहीं बल्कि 35 साल पुरानी एक साड़ी को चुना। हालांकि, जब हमने इस बात का पता लगाया कि आखिरकार रवीना के ऐसा करने की वजह क्या है? तो हम सब हैरान रह गए। 22 फरवरी 2004 में, रवीना टंडन ने मुंबई के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थदानी से राजस्थान के उदयपुर में स्थित शिव निवास पैलेस में एक फिट-इन-ड्रीम प्रिंसेस समारोह में शादी की थी। अपनी शादी में अभिनेत्री ने यूं तो दिल्ली के फैशन डिजाइनर मानव गंगवानी से हर फंक्शन के लिए कई शानदार आउटफिट्स तैयार कराए थे, लेकिन शादी समारोह के लिए रवीना ने अपनी मां की 35 साल पुरानी मैरून रंग की साड़ी को चुना। हालांकि, गंगवानी ने इसे एक लहंगे के रूप में फिर से डिज़ाइन किया था। रवीना के लहंगे की बात करें तो मानव गंगवानी ने उनकी इस ड्रेस को डिज़ाइन करते समय इस बात का पूरा ख्याल रखा था कि अभिनेत्री को गोल्डन रंग से खासा लगाव है। उनके इस लहंगे में उन्होंने शुद्ध सोने के फाइबर तारों का इस्तेमाल कर उसे एक कशीदाकारी कढ़ाई में डिज़ाइन किया था ताकि उनके लहंगे को मॉडर्न टच दिया जा सके। यही नहीं, मानव ने लहंगे के अनुरूप एक नया ब्लाउज और दुपट्टा भी सिला जिसमें नेट फेब्रिक पर गोल्डन गोटा-पट्टी बूटीदार जरी वर्क किया गया था। वहीं. बात करें दूल्हे राजा की तो अनिल थदानी ने सिंपल से स्टोल और चूड़ीदार के साथ बंदगला एंटीक गोल्ड जरदोजी वर्क की बेज शेरवानी पहनी हुई थी जिसमें वह काफी स्मार्ट लग रहे थे। बता दें रवीना की शादी के हर फंक्शन के लिए फिल्म डायरेक्टर और फैशन डिज़ाइनर फराह खान ने ज्वैलरी डिजाइन की थी। प्री-वेडिंग संगीत डिनर के लिए रवीना ने काले रंग का ब्रोकेड लहंगा पहना था। वहीं, मेहंदी के लिए उन्होंने ने स्पेगेटी स्ट्रैप लहंगा चोली को कुंदन ज्वैलरी के साथ मुगल-स्टाइल वर्क वाले शरारे के साथ कैरी किया था। शादी के हर फंक्शन के लिए कोरी वालिया ने रवीना का मेकअप किया और बालों को स्टाइल किया था। खैर, अपनी शादी में रवीना का यह अंदाज हमें तो काफी पसंद आया। अपनी मां का लहंगा पहनकर उन्होंने इस बात को साबित कर दिया कि वह शादी के बाद भी अपनी मां के नक्शेकदम पर चलना चाहती हैं। वैसे आपका उनकी इस चॉइस पर क्या ख्याल है हमें जरूर बताएं? (फोटो-Pinterest)

Boost your immunity with these super simple home remedies

Boost your immunity with these super simple home remedies


जब मलाइका अरोड़ा को देख लोग बोले, 'इन्हें कोई पैंट दिला दो भाई, फटे कपड़ों में घूम रही हैं' June 14, 2020 at 06:07PM

मलाइका अरोड़ा फैशन के मामले में जबरदस्त हैं। फिट बॉडी होने के कारण उन पर सभी कपड़े बेहद अच्छे लगते हैं, जिसके लिए उन्हें तारीफें भी मिलती हैं। हालांकि, कभी-कभी उनका कपड़ों का सिलेक्शन फैन्स के लिए किसी बाउंसर बॉल की तरह हो जाता है। ऐसा ही तब हुआ था, जब मलाइका को रिप्ड जींस और क्रॉप टॉप में स्पॉट किया गया था। इसकी तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर सामने आई थीं, तो लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर मलाइका ने यह लुक चुना क्यों? यह तो सभी को याद होगा कि कुछ समय पहले रिप्ड जींस का फैशन चरम पर था। इस स्टाइल को ओवर द टॉप ले जाते हुए कुछ अदाकाराएं कुछ ज्यादा ही रिप्ड की हुई जींस पहने भी स्पॉट की गई थीं। इनमें से एक मलाइका भी थीं। एक आउटिंग पर वह ब्लू कलर की स्ट्रेटकट जींस में नजर आई थीं। इस डिस्ट्रेस्ड जींस में रिप्ड डिजाइन को जांघ के पूरे पोर्शन पर बनाया गया था। यह कुछ ऐसा था, जिससे वह रिप्ड कम और फटी हुई जींस ज्यादा लग रही थी। थाई पोर्शन का हिस्सा महज धागों और करीब एक-दो सेंटीमीटर चौड़े डेनिम फैब्रिक के सहारे टिका हुआ था। इतना ही नहीं इन बड़े-बड़े कट्स के कारण जींस की अंदर की वाइट पॉकेट्स तक नजर आ रही थीं। इस लुक को मलाइका ने सी-थ्रू वाइट टॉप, डेनिम जैकेट, ब्लैक बेल्ट और काले चश्मे के साथ मैच किया था। लोगों को यह लुक इतना ज्यादा खराब लगा था कि उन्होंने मलाइका अरोड़ा को बुरी तरीके से ट्रोल कर दिया था। एक यूजर ने लिखा था 'जब ऐसा दिखना था, जींस ही क्यों पहनी', वहीं दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया था 'इन्हें कोई पैंट दिला दो भाई, फटे कपड़ों में घूम रही हैं'। वैसे मलाइका पर इन कॉमेंट्स या लोगों की राय का कुछ खास फर्क नहीं पड़ा था, क्योंकि वह इसी जींस में बाद में भी बार-बार नजर आई थीं।

जब दिशा पाटनी ने पहन ली ऐसी ड्रेस कि संभालने के लिए टाइगर श्रॉफ को आना पड़ा आगे June 14, 2020 at 05:44PM

इस बात में कोई आश्चर्य नहीं कि कुछ ही समय में बॉलीवुड एक्ट्रेस () सभी की पसंदीदा हो गई हैं। अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपने क्यूट लुक्स से वह हर किसी के दिल पर राज कर रही हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें अपने ड्रेसिंग स्टाइल पर बहुत काम करने की जरूरत है। जी हां, जीन्स, फ्लोरल मिनिस, स्लोगन टीज़, डेनिम शॉर्ट्स, और एथलेबिकिंग के लिए दिशा की अलमारी में यूं तो बहुत जगह है लेकिन इसके बाद भी उनके ऑन ड्यूटी पहनावे से हम खुश नहीं हैं। भले ही अभिनेत्री ऑफ-ड्यूटी पहनावे में कुछ भी क्यों न पहन लेती हों लेकिन अक्सर उन्हें उनके ऑन ड्यूटी लुक्स के लिए जमकर फजीहत झेलनी पड़ी है। लेकिन पिछले दिनों दिशा की एक ड्रेस ने उनके फैंस को खुश कर दिया। ऐसा हम ही नहीं बल्कि पूरी खबर सुनने के बाद आप भी यही कहेंगे। बी-टाउन के बाजीराव-मस्तानी यानी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का मुंबई रिसेप्शन तो आप सभी को याद ही होगा जहां परिवार और करीबी दोस्तों के लिए उन्होंने एक भव्य पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में रूमर्ड लव बर्ड्स जोड़ी दिशा पाटनी और ने भी एक साथ स्टाइलिश एंट्री की थी। लेकिन जैसे ही दोनों पार्टी में एंटर हुए हर किसी की निगाहों में वह ठहर गए। रेड कार्पेट पर एंट्री करने से ठीक पहले दोनों की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें टाइगर दिशा की ड्रेस को अपने हाथों में पकड़े नजर आ रहे हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं कि दिशा और टाइगर एक साथ बहुत खूबसूरत लग रहे थे। डिशा ने जहां इस पार्टी के लिए M A I S O N Y E Y A का डिज़ाइन किया हुआ प्लंगिंग नेकलाइन वाला ग्रे मेटेलिक लॉन्ग गाउन पहना था। वहीं टाइगर सफेद कोट और काली पैंट में हमेशा की तरह डैपर दिखे। दिशा के ओवरऑल लुक की बात करें तो सटल मेकअप के साथ गले में चोकर नेकलेस, स्मोकी आईज और खुले बालों में वह काफी प्यारी लग रही थीं। यही नहीं, अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने ALDO के स्टाइलटोस डाले हुए थे। भले ही इस जोड़ी ने अभी तक अपने रिश्ते की अफवाहों को स्वीकार नहीं किया है लेकिन इसे नकारा भी नहीं है। उनकी सार्वजनिक आउटिंग दोनों की प्रेम कहानी को बयां करने के लिए काफी है। यही नहीं, टाइगर को जिस तरह अपनी लेडीलव का गाउन पकड़े देखा गया है उससे तो सारा मामला साफ़ ही है। वैसे आपका दोनों की इस क्यूट केमिस्ट्री पर क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।