बॉलीवुड एक्टर (Shahid Kapoor) की पत्नी () कभी भी सुर्खियों में रहने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। मीरा इस बात को अच्छे से जानती हैं कि कैसे अपने स्टाइलिश अपीयरेंस से लोगों के दिलों को जीतना है। बीते कुछ महीनों से मीरा अपनी सुंदरता और एफर्टलेस फैशन की बदौलत सोशल मीडिया पर काफी राज कर रही हैं। हालांकि वो बात अलग है कि जब शाहिद ने मीरा के साथ शादी करने का फैसला किया तो सभी के मन में केवल एक ही सवाल था क्या मीरा बी-टाउन के ग्लैमर में फिट हो पाएंगी या नहीं? लेकिन धीरे-धीरे अपनी स्टाइलिश उपस्थिति से उन्होंने इन तमाम बातों को सिरे से खारिज कर दिया। जब बात फैशनसेंस की आती है और उस लिस्ट में मीरा राजपूत कपूर का नाम न हो ऐसे कैसा हो सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार मीरा को इसी स्टाइलिश अंदाज़ के चक्कर में बुरी तरह ट्रोल होना पड़ा था। दरअसल, बात साल 2019 की है जब देश के मौजूदा प्रधान सेवक यानी पीएम नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने जा रहे थे। इस समारोह में बॉलीवुड के कई जाने-माने स्टार शामिल हुए थे। इन्हीं में एक एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी थीं, जिन्होंने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराकर सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली। इस दौरान मीरा एथेनिक फैशन डिज़ाइनर देवयानी के डिज़ाइन किए हुए फ्लोरल अनारकली में नजर आई थीं। मीरा राजपूत के ओवरऑल लुक की बात करें तो आइवरी रंग के कशीदाकारी फ्लोरल अनारकली के साथ सॉफ्ट टोन मेकअप, पिंक लिप्स और बालों को हाफ एंड हाफ लुक से स्टाइल किया हुआ था। यही नहीं, Jimmy Choo की हाई हील्स और गो-टू चैनल बैग के साथ उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया। वहीं, शाहिद कपूर इस दौरान काले रंग के टक्सीडो सूट में हर बार की तरह काफी हैंडसम लग रहे थे। हालांकि जैसे ही दोनों इस इवेंट में पहुंचे तो हर कोई उन्हें देखता रह गया, लेकिन लौटते वक्त मीरा ने अपने लुक का सारा मजा किरकिरा कर दिया। सबसे पहले ये जानिए मीरा ने जिस ड्रेस को पहना हुआ था उसकी कीमत तकरीबन 60000 रुपए थी। वहीं, उनके हाथ में कम से कम 2 लाख रुपए का गो-टू चैनल बैग और पैरों में पहनी गई Jimmy Choo की मेटैलिक हाई हील्स करीब 66,000 रुपए तक थीं। यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन जैसे ही मीरा इस इवेंट को खत्म कर मुंबई लौट रही थीं तो वह अपनी हाई हील्स को पैरों की जगह हाथ में पकड़े हुए नजर आईं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल होना पड़ गया। जी हां, लोगों को यह बात बिल्कुल रास नहीं आई कि मीरा ने अपने हाथ में हील्स पकड़ी हुई थीं। उनका यूं नंगे पैर चलते दिखना ट्रोलर्स ने एक पब्लिसिटी स्टंट और बेवकूफाना हरकत करार दिया। यही नहीं, कुछ ट्रोलर्स ने तो उन्हें अपने साथ फ्लैट्स या कोई कंफर्टेबल फुटवियर कैरी करने तक की सलाह दे डाली। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने मीरा का बचाव किया।
RITU KUMAR | PAYAL SINGHAL | SANGEETA BOOCHRA | ASHIMA LEENA | AHILYA | SATYA PAUL | SHAZE | AZA | RINA DHAKA | GLOBAL DESI | ZARIIN |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
Dresses | Dresses | Designer Piece | Kurtas & Kurtis | Kadda | Sarees | Jewellery | Ethnic Wear | Designer | Women's Shoes | Sportswear |
Kurtas | Western Wear | Jewellery | Salwar Suits | BangleSet | Printed Sarees | Earnings | Sarees | Dress Material | Jewellery | Sports & Shoes |
Jackets | Tops | Bangles | Tops | Pendants | EmbellishSarees | Bangles & Bracelets | Kurtas & Kurtis | DesignerSaree | Fashion Jewellery | Gold jewellery |
Tops | Ethnic Wear | Coin & Bars | Leh Cholis | Kadda | Handbags & Clut | Rings | Salwar Suits | Blouses | Bridal Set | Pumps & Pee |
Skirts | Salwar Suits | Earings | Western Wear | Acessories | Bags & Luggage | Jewellery Sets | Chunnis & Dupattas | Gowns | Jeans | Spectacle |
Jumpsuits | Sarees | Chains | Dresses | Earings | Top-Handle Bags | Sunglasses | Bottom Wear | T-Shirts & Shirts | Jeans & Jeggings | Nightwear |
Wednesday, July 1, 2020
जब शिल्पा शेट्टी ने कुर्ते के नीचे नहीं पहनी सलवार, लोगों ने जमकर उड़ाया था मजाक July 01, 2020 at 06:08PM
इसमें कोई दो राय नहीं कि शिल्पा शेट्टी शानदार फिगर की मालकिन हैं। इस वजह से उनके ऊपर सभी कपड़े जबरदस्त लगते हैं। इस बात को शायद यह अदाकारा भी काफी अच्छे से जानती है, तभी तो वह भी आउटफिट्स को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट्स करने में पीछे नहीं रहती हैं। हालांकि, हर बार यह एक्सपेरिमेंट सफल ही हो ऐसा जरूरी नहीं है। एक बार ऐसा करना शिल्पा के लिए जबरदस्त ट्रोलिंग की वजह बन चुका है। दरअसल, शिल्पा शेट्टी को एक बार अपने बेटे के साथ जब स्पॉट किया गया, तो उनकी ड्रेस लोगों के समझ से परे हो गई थी। यह अदाकारा इस दौरान ब्लैक कलर का कुर्ता पहनी दिखी थी, जिस पर कलरफुल प्रिंट था। राउंड नेकलाइन और थ्री फोर्थ स्लीव्स के इस कुर्ते की फिटिंग भी बेहद शानदार थी, जो शिल्पा के फिगर को हाईलाइट कर रही थी। हालांकि, जब लोगों की नजर शिल्पा के पैरों पर गई, तो वे हैरान हुए बगैर नहीं रह सके थे। ऐसा इसलिए क्योंकि इस कुर्ते के नीचे शिल्पा ने कुछ भी नहीं पहना हुआ था। एक बार को तो लगा कि उन्होंने शायद न्यूड कलर की लेगिंग्स पहनी हो, लेकिन जैसे ही लोगों को अहसास हुआ कि ऐक्ट्रेस ने वाकई में नीचे कोई सलवार या पैंट्स नहीं पहनी थी, तो उन्होंने उन्हें ट्रोल करने में देर नहीं लगाई। ट्रोल्स ने तरह-तरह के कॉमेंट्स कर शिल्पा का मजाक उड़ाया था। किसी ने लिखा था, 'लगता है मैडम कुछ ज्यादा ही जल्दी में थीं', तो किसी ने कॉमेंट किया था 'ये तो सलवार पहनना ही भूल गई'। शिल्पा की यह आउटफिट कुर्ता ड्रेस भी हो सकती थी, लेकिन जिस तरह की उसकी फिटिंग और फॉल था, उसे देखकर यही लग रहा था कि ऐक्ट्रेस ने कुर्ते को ही ड्रेस का फॉर्म देने की कोशिश करते हुए उसके नीचे कुछ नहीं पहना था। ऐसे में लुक तो अजीब लगना ही था।
जब एक बहन ने पहन लिए दूसरी बहन के उतरे हुए कपड़े, देखिए PHOTOS July 01, 2020 at 05:58PM
बॉलीवुड में जब भी स्टाइलिश बहनों की जोड़ी का जिक्र होता हैं तो हमारे जेहन में केवल दो ही नाम सबसे पहले आते हैं, पहला मलाइका अरोड़ा-अमृता अरोड़ा और दूसरा करीना कपूर खान-करिश्मा कपूर। ये बॉलीवुड की ऐसी जोड़ियां हैं जिनके स्टाइल का आज तक कोई मुकाबला नहीं कर सका है। बात हो फैशन की ड्रेसिंग सेंस की या फिर एक दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बनने की इन जोड़ियों ने हर बार यह साबित किया है कि उन्हें किसी और के सहारे की कोई जरूरत नहीं हैं। एक-दूसरे के साथ कमाल की बॉन्डिंग ही नहीं बल्कि अपनी-अपनी वॉर्डरोब शेयर करने के मामले में भी यह बहनें किसी से कम नहीं हैं। यह बात तो हम सभी मानते हैं कि बहन होने का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप हमेशा एक-दूसरे के साथ अपने कपड़ों को शेयर कर सकते हो। हालांकि किसी विशेष अवसर या दोस्तों संग हैंगआउट पर हम चुपके से उसकी अलमारी से अपनी पसंदीदा ड्रेस को निकालकर पहन लेते हैं लेकिन ऐसा ही जब ये बी-टाउन बहनें करती नजर आईं तो देखने वालों की आंखें फटी की फ़टी रह गईं। मलाइका अरोड़ा और बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पास यूं तो ऐसी कई ड्रेसेस हैं जो उन्हें दूसरों से हटकर बनाती हैं, लेकिन उनमें से एक ड्रेस ऐसी है जिसे उन्होंने अपनी बहन से उधार लिया है। जी हां, साल 2018 में मलाइका अरोड़ा अपने दोस्तों के साथ डिनर पर चिल करते हुए वाइट स्टाइलिश ड्रेस में नजर आई थीं। हालांकि जब हमने इस ड्रेस के बारे में ज्यादा जानना चाहा, तो हमें पता चला यह ड्रेस उनकी बहन अमृता की है जिसे उन्होंने साल 2016 में कैजुअल आउटिंग के दौरान पहना था। दोस्तों संग डिनर पार्टी में मलाइका ने गैब्रिएला की डिज़ाइन की हुई वाइट ऑफ-शोल्डर मिनी ड्रेस को पहना था, जिसके साथ बैलून स्लीव्स, क्रिश्चियन लुबोटिन की ब्लैक लेसअप हील्स और मिनिमल मेकअप, न्यूड लिप्स और मेसी बन और हाथ में वाइट गुच्ची क्लच के साथ उन्होंने अपने लुक को एक्सेस किया था। करीना कपूर-करिश्मा कपूर साल 2013 में कुणाल खेमू के बर्थडे बैश में पहुंचीं करीना कपूर इस दौरान वाइट टैंक टॉप और लॉन्ग मल्टी कलर्ड स्कर्ट में नजर आई थीं। हालांकि साल 2017 को इसी कलर्ड स्कर्ट में करिश्मा कपूर को देखा गया था जब वह समंदर के बीचों-बीच जमकर पोज़ दे रही थीं। खैर, इन बहनों ने एक-दूसरे के साथ अपने कपड़े शेयर करके इस बात को साबित कर दिया कि यह जोड़ियां भी बिल्कुल हमारे आपके जैसी हैं। वैसे आपको इन बहनों का यह अंदाज़ कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
The Best Under-$150 Buys Of The Month
With every new season comes a new crop of eye candy to shop for. But navigating the new arrivals section can feel daunting: With the overload of emerging trends, we tend to shop with eyes bigger than our wallet. It's easy to get caught up adding everything you see to cart, only to have a small cry when the price on your checkout page lists too many zeros.
To offer a helping hand, every month, we'll be breaking down the best items in the market that you can buy for under-$150. Think of our curated shopping guide as an easy way to keep you in the know, without the need for a splurge. From warm-weather essentials to WFH must-haves, you'll be able to give your closet a mini boost on the cheap. Click on — these summer collections are calling your name.
At Refinery29, we’re here to help you navigate this overwhelming world of stuff. All of our market picks are independently selected and curated by the editorial team. If you buy something we link to on our site, Refinery29 may earn commission
To offer a helping hand, every month, we'll be breaking down the best items in the market that you can buy for under-$150. Think of our curated shopping guide as an easy way to keep you in the know, without the need for a splurge. From warm-weather essentials to WFH must-haves, you'll be able to give your closet a mini boost on the cheap. Click on — these summer collections are calling your name.
At Refinery29, we’re here to help you navigate this overwhelming world of stuff. All of our market picks are independently selected and curated by the editorial team. If you buy something we link to on our site, Refinery29 may earn commission
Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?
Mask Accessories Are Taking Over Instagram
ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर अनुष्का शर्मा तक, जब इन एक्ट्रेसेस ने अपनी शादी में पहनी ऐसी ज्वेलरी जिसे हर कोई चाहता है पहनना June 30, 2020 at 11:31PM
हर लड़की की जिंदगी में शादी एक ऐसा अवसर है, जिस दिन वह खुद को सबसे सुंदर और स्टाइलिश दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। महीनों पहले से ही शादी में पहने जाने वाले कपड़ों और गहनों की तैयारियां शुरू हो जाती हैं लेकिन इसके बाद भी हमें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता, जिसे सोचकर उसने अपने लुक को स्टाइल किया था। हालांकि आप चाहें तो इस तरह की गलतियों से बच सकती हैं। जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लहंगे से लेकर उनकी ज्वेलरी के डिज़ाइन को कॉपी करके आप अपने खास दिन को और खास बना सकती हैं।
जब ईशा गुप्ता के बोल्ड कपड़ों पर एक शख्स ने कर दिया था बेहद घटिया कॉमेंट June 30, 2020 at 10:23PM
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपने बोल्ड अंदाज के लिए काफी ज्यादा जानी जाती हैं। वह फिल्मों से लेकर रेड कार्पेट और फोटोशूट से लेकर पर्सनल लाइफ में भी बोल्ड स्टाइल के कपड़ों में दिखाई देती हैं। एक ओर उनके फैंस ऐक्ट्रेस के इस अंदाज को काफी ज्यादा पसंद करते हैं, तो कई ऐसे भी हैं, जो इस अदाकारा को कपड़ों के कारण बुरी तरह से ट्रोल कर देते हैं। वैसे तो ईशा ट्रोल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं, लेकिन एक बार जब एक यूजर ने बेहद घटिया कॉमेंट किया, तो ऐक्ट्रेस भी उसे करारा जवाब देने में पीछे नहीं रही। दरअसल, ऐक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर ग्रेइश ब्लू कलर की बेहद गॉरजस ड्रेस पहनी थी। इस फ्लोर लेंथ ड्रेस में स्पैगटी स्लीव्स थीं और फ्रंट में प्लंजिंग नेकलाइन डिजाइन थी। वेस्ट से लेकर नीचे तक प्लीट्स स्टिच दी गई थी, जो उसकी वॉल्युम को खूबसूरत फॉल दे रही थी। ईशा की बोल्ड नेकलाइन उनके पूरे लुक को ही सुपर हॉट बना रही थी। ऊपर से उनकी किलर अदाएं इस एलिमेंट को कई गुना और बढ़ाती दिखी थीं। फोटोज सामने आते ही फैन्स अपनी फेवरिट ऐक्ट्रेस पर एक बार फिर फिदा हो गए थे। उन्होंने एक के बाद एक कई कॉमेंट्स कर उनकी तारीफों के पुल बांध दिए थे। हालांकि, इन्हीं तारीफों भरे कॉमेंट्स के बीच कुछ यूजर्स ने ईशा को उनकी बोल्ड ड्रेस के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया था। उन्होंने कई नेगेटिव कॉमेंट्स किए, जिनमें से एक इतना घटिया था कि ईशा को भी उस पर प्रतिक्रिया देनी पड़ी थी। यूजर का कॉमेंट और ईशा का बेबाक रिऐक्शनयूजर ने कॉमेंट कर ईशा गुप्ता को 'यौन उत्पीड़न' और 'रेप' को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार ठहराया था। इस कॉमेंट को देख ईशा ने उस यूजर को डायरेक्ट रिप्लाई करते हुए 'लूजर' और 'मुंह बंद रखने' के लिए कहा। उनका यह कॉमेंट आते ही फैन्स ने भी यूजर को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया और उसकी 'घटिया सोच' के लिए उसे जमकर लताड़ लगाई थी।
Subscribe to:
Posts (Atom)