Wednesday, July 1, 2020

जब ड्रेस से महंगी चप्पलों को हाथ में पकड़े नजर आईं मीरा राजपूत, तो ऐसा था पब्लिक का रिएक्शन July 01, 2020 at 07:47PM

बॉलीवुड एक्टर (Shahid Kapoor) की पत्नी () कभी भी सुर्खियों में रहने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। मीरा इस बात को अच्छे से जानती हैं कि कैसे अपने स्टाइलिश अपीयरेंस से लोगों के दिलों को जीतना है। बीते कुछ महीनों से मीरा अपनी सुंदरता और एफर्टलेस फैशन की बदौलत सोशल मीडिया पर काफी राज कर रही हैं। हालांकि वो बात अलग है कि जब शाहिद ने मीरा के साथ शादी करने का फैसला किया तो सभी के मन में केवल एक ही सवाल था क्या मीरा बी-टाउन के ग्लैमर में फिट हो पाएंगी या नहीं? लेकिन धीरे-धीरे अपनी स्टाइलिश उपस्थिति से उन्होंने इन तमाम बातों को सिरे से खारिज कर दिया। जब बात फैशनसेंस की आती है और उस लिस्ट में मीरा राजपूत कपूर का नाम न हो ऐसे कैसा हो सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार मीरा को इसी स्टाइलिश अंदाज़ के चक्कर में बुरी तरह ट्रोल होना पड़ा था। दरअसल, बात साल 2019 की है जब देश के मौजूदा प्रधान सेवक यानी पीएम नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने जा रहे थे। इस समारोह में बॉलीवुड के कई जाने-माने स्टार शामिल हुए थे। इन्हीं में एक एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी थीं, जिन्होंने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराकर सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली। इस दौरान मीरा एथेनिक फैशन डिज़ाइनर देवयानी के डिज़ाइन किए हुए फ्लोरल अनारकली में नजर आई थीं। मीरा राजपूत के ओवरऑल लुक की बात करें तो आइवरी रंग के कशीदाकारी फ्लोरल अनारकली के साथ सॉफ्ट टोन मेकअप, पिंक लिप्स और बालों को हाफ एंड हाफ लुक से स्टाइल किया हुआ था। यही नहीं, Jimmy Choo की हाई हील्स और गो-टू चैनल बैग के साथ उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया। वहीं, शाहिद कपूर इस दौरान काले रंग के टक्सीडो सूट में हर बार की तरह काफी हैंडसम लग रहे थे। हालांकि जैसे ही दोनों इस इवेंट में पहुंचे तो हर कोई उन्हें देखता रह गया, लेकिन लौटते वक्त मीरा ने अपने लुक का सारा मजा किरकिरा कर दिया। सबसे पहले ये जानिए मीरा ने जिस ड्रेस को पहना हुआ था उसकी कीमत तकरीबन 60000 रुपए थी। वहीं, उनके हाथ में कम से कम 2 लाख रुपए का गो-टू चैनल बैग और पैरों में पहनी गई Jimmy Choo की मेटैलिक हाई हील्स करीब 66,000 रुपए तक थीं। यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन जैसे ही मीरा इस इवेंट को खत्म कर मुंबई लौट रही थीं तो वह अपनी हाई हील्स को पैरों की जगह हाथ में पकड़े हुए नजर आईं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल होना पड़ गया। जी हां, लोगों को यह बात बिल्कुल रास नहीं आई कि मीरा ने अपने हाथ में हील्स पकड़ी हुई थीं। उनका यूं नंगे पैर चलते दिखना ट्रोलर्स ने एक पब्लिसिटी स्टंट और बेवकूफाना हरकत करार दिया। यही नहीं, कुछ ट्रोलर्स ने तो उन्हें अपने साथ फ्लैट्स या कोई कंफर्टेबल फुटवियर कैरी करने तक की सलाह दे डाली। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने मीरा का बचाव किया।

जब शिल्पा शेट्टी ने कुर्ते के नीचे नहीं पहनी सलवार, लोगों ने जमकर उड़ाया था मजाक July 01, 2020 at 06:08PM

इसमें कोई दो राय नहीं कि शिल्पा शेट्टी शानदार फिगर की मालकिन हैं। इस वजह से उनके ऊपर सभी कपड़े जबरदस्त लगते हैं। इस बात को शायद यह अदाकारा भी काफी अच्छे से जानती है, तभी तो वह भी आउटफिट्स को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट्स करने में पीछे नहीं रहती हैं। हालांकि, हर बार यह एक्सपेरिमेंट सफल ही हो ऐसा जरूरी नहीं है। एक बार ऐसा करना शिल्पा के लिए जबरदस्त ट्रोलिंग की वजह बन चुका है। दरअसल, शिल्पा शेट्टी को एक बार अपने बेटे के साथ जब स्पॉट किया गया, तो उनकी ड्रेस लोगों के समझ से परे हो गई थी। यह अदाकारा इस दौरान ब्लैक कलर का कुर्ता पहनी दिखी थी, जिस पर कलरफुल प्रिंट था। राउंड नेकलाइन और थ्री फोर्थ स्लीव्स के इस कुर्ते की फिटिंग भी बेहद शानदार थी, जो शिल्पा के फिगर को हाईलाइट कर रही थी। हालांकि, जब लोगों की नजर शिल्पा के पैरों पर गई, तो वे हैरान हुए बगैर नहीं रह सके थे। ऐसा इसलिए क्योंकि इस कुर्ते के नीचे शिल्पा ने कुछ भी नहीं पहना हुआ था। एक बार को तो लगा कि उन्होंने शायद न्यूड कलर की लेगिंग्स पहनी हो, लेकिन जैसे ही लोगों को अहसास हुआ कि ऐक्ट्रेस ने वाकई में नीचे कोई सलवार या पैंट्स नहीं पहनी थी, तो उन्होंने उन्हें ट्रोल करने में देर नहीं लगाई। ट्रोल्स ने तरह-तरह के कॉमेंट्स कर शिल्पा का मजाक उड़ाया था। किसी ने लिखा था, 'लगता है मैडम कुछ ज्यादा ही जल्दी में थीं', तो किसी ने कॉमेंट किया था 'ये तो सलवार पहनना ही भूल गई'। शिल्पा की यह आउटफिट कुर्ता ड्रेस भी हो सकती थी, लेकिन जिस तरह की उसकी फिटिंग और फॉल था, उसे देखकर यही लग रहा था कि ऐक्ट्रेस ने कुर्ते को ही ड्रेस का फॉर्म देने की कोशिश करते हुए उसके नीचे कुछ नहीं पहना था। ऐसे में लुक तो अजीब लगना ही था।

जब एक बहन ने पहन लिए दूसरी बहन के उतरे हुए कपड़े, देखिए PHOTOS July 01, 2020 at 05:58PM

बॉलीवुड में जब भी स्टाइलिश बहनों की जोड़ी का जिक्र होता हैं तो हमारे जेहन में केवल दो ही नाम सबसे पहले आते हैं, पहला मलाइका अरोड़ा-अमृता अरोड़ा और दूसरा करीना कपूर खान-करिश्मा कपूर। ये बॉलीवुड की ऐसी जोड़ियां हैं जिनके स्टाइल का आज तक कोई मुकाबला नहीं कर सका है। बात हो फैशन की ड्रेसिंग सेंस की या फिर एक दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बनने की इन जोड़ियों ने हर बार यह साबित किया है कि उन्हें किसी और के सहारे की कोई जरूरत नहीं हैं। एक-दूसरे के साथ कमाल की बॉन्डिंग ही नहीं बल्कि अपनी-अपनी वॉर्डरोब शेयर करने के मामले में भी यह बहनें किसी से कम नहीं हैं। यह बात तो हम सभी मानते हैं कि बहन होने का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप हमेशा एक-दूसरे के साथ अपने कपड़ों को शेयर कर सकते हो। हालांकि किसी विशेष अवसर या दोस्तों संग हैंगआउट पर हम चुपके से उसकी अलमारी से अपनी पसंदीदा ड्रेस को निकालकर पहन लेते हैं लेकिन ऐसा ही जब ये बी-टाउन बहनें करती नजर आईं तो देखने वालों की आंखें फटी की फ़टी रह गईं। मलाइका अरोड़ा और बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पास यूं तो ऐसी कई ड्रेसेस हैं जो उन्हें दूसरों से हटकर बनाती हैं, लेकिन उनमें से एक ड्रेस ऐसी है जिसे उन्होंने अपनी बहन से उधार लिया है। जी हां, साल 2018 में मलाइका अरोड़ा अपने दोस्तों के साथ डिनर पर चिल करते हुए वाइट स्टाइलिश ड्रेस में नजर आई थीं। हालांकि जब हमने इस ड्रेस के बारे में ज्यादा जानना चाहा, तो हमें पता चला यह ड्रेस उनकी बहन अमृता की है जिसे उन्होंने साल 2016 में कैजुअल आउटिंग के दौरान पहना था। दोस्तों संग डिनर पार्टी में मलाइका ने गैब्रिएला की डिज़ाइन की हुई वाइट ऑफ-शोल्डर मिनी ड्रेस को पहना था, जिसके साथ बैलून स्लीव्स, क्रिश्चियन लुबोटिन की ब्लैक लेसअप हील्स और मिनिमल मेकअप, न्यूड लिप्स और मेसी बन और हाथ में वाइट गुच्ची क्लच के साथ उन्होंने अपने लुक को एक्सेस किया था। करीना कपूर-करिश्मा कपूर साल 2013 में कुणाल खेमू के बर्थडे बैश में पहुंचीं करीना कपूर इस दौरान वाइट टैंक टॉप और लॉन्ग मल्टी कलर्ड स्कर्ट में नजर आई थीं। हालांकि साल 2017 को इसी कलर्ड स्कर्ट में करिश्मा कपूर को देखा गया था जब वह समंदर के बीचों-बीच जमकर पोज़ दे रही थीं। खैर, इन बहनों ने एक-दूसरे के साथ अपने कपड़े शेयर करके इस बात को साबित कर दिया कि यह जोड़ियां भी बिल्कुल हमारे आपके जैसी हैं। वैसे आपको इन बहनों का यह अंदाज़ कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

The Best Under-$150 Buys Of The Month

With every new season comes a new crop of eye candy to shop for. But navigating the new arrivals section can feel daunting: With the overload of emerging trends, we tend to shop with eyes bigger than our wallet. It's easy to get caught up adding everything you see to cart, only to have a small cry when the price on your checkout page lists too many zeros.

To offer a helping hand, every month, we'll be breaking down the best items in the market that you can buy for under-$150. Think of our curated shopping guide as an easy way to keep you in the know, without the need for a splurge. From warm-weather essentials to WFH must-haves, you'll be able to give your closet a mini boost on the cheap. Click on — these summer collections are calling your name.

At Refinery29, we’re here to help you navigate this overwhelming world of stuff. All of our market picks are independently selected and curated by the editorial team. If you buy something we link to on our site, Refinery29 may earn commission
These "cloud socks" are, indeed, heavenly. Even better: When buying a pair of the lavender ones, you'll be funding Brother Vellies' mask making and food distribution initiative in Kenya.



Brother Vellies Cloud Sock, $, available at Brother Vellies
Edge up your bike short collection — and your entire underwear collection for that matter — by opting for tie-dye alternatives like these.

KKCo Cycle Short in Lichen Tie-Dye, $, available at KKCo
— PAID — 

Fashion's favorite summer shoe gets a luxe upgrade with a quilted upper.

H&M Quilted Pool Shoes, $, available at H&M
This crewneck is a must in your WFH wardrobe.

Éliou Out of Officé Sweater, $, available at Éliou
Catch us wearing these color-block boxers around the house for the foreseeable future.

Aries Blue & Red Colorblock Boxers, $, available at SSENSE
The tinier the bikini the better these days.

MELISSA SIMONE Miya Onyl Velvet Top, $, available at Melissa Simone

MELISSA SIMONE Miya Onyx Velvet Bottom, $, available at Melissa Simone
Nothing uplifts the mood quite like a big collar and a leopard print.

Ganni Leopard Print Poplin Minidress, $, available at Nordstrom
Catch us wearing these all summer long.

Comeback As A Flower Oatmeal Shorts, $, available at Comeback As A Flower
Keep your money dry and your wallet stylish with this neon orange card carrier courtesy of NYC's skate and surf brand Noah.

Noah NYC Water Resistant Pouch, $, available at Noah NYC
The '00s called. They want their platform flip flops back.

Pêche Wedge Thong, $, available at Pêche
At this point, oversized T-shirts hold more significance in our wardrobes than any other item by far. And if any one style was worth splurging on, it'd be this lilac option courtesy of Daily Paper.

Daily Paper Misty Lilac Hasmi Longsleeve, $, available at Daily Paper
After 13 seasons designing plus-size swimwear, you can bet that Gabi Fresh knows how to make a winning style.

GabiFresh x Swimsuits For All For All Wonderstruck Bikini, $, available at Swimsuits For All
With the right jewelry, any outfit (even one consisting of sweatpants and hoodies) can be Insta-worthy.

ALONA Candice Earrings, $, available at Need Supply
Lime green platforms? We think yes!

The Source Unknown Ruched Wedge Mules, Cactus, $, available at The Source Unknown
A cool kid's version of a classic baseball cap.

Aimé Leon Dore Leisure Hat, $, available at Aimé Leon Dore
This sultry satin tank top is on the top of our summer buy list.

Violeta By Mango Satin Top, $, available at Mango
As the size of your scrunchy grows, so, too, does the quality of your outfit. Trust us, it's math.

Loeil Sarha Scrunchie, $, available at Loeil
Speaking from personal experience, these are the most comfortable undies you'll ever wear.

Jonesy High Cut Undies, $, available at Jonesy
A nightgown that with just a few tweaks could become your best Friday night out ensemble yet. That is, once we're allowed out again.

Universal Standard Jenna Jersey Sleep Dress, $, available at Universal Standard
Around your neck, your ponytail, or your head — this scarf really does do it all.

Tory Burch Floral Cloud-Print Silk Scarf, $, available at Farfetch
These shoes will give you (and your mood) a serious lift.

& Other Stories Leather Heeled Platform Mules, $, available at & Other Stories
Every springtime wardrobe needs a good white linen top.

Reformation Tangerine Top, $, available at Reformation
Not only is this workout uni comfortable and perfect for your next at-home sweat sesh, it also just so happens to be sustainable. Made of recycled materials and recyclable itself, each garment saves 4.48 gallons of water, diverts 36 water bottles from landfills, and prevents 26.8 lbs. of CO2 emissions.

Girlfriend Collective The Unitard, $, available at Girlfriend Collective
Long-toed ballet flats will be all over your feeds this spring, just you wait.

Jeffrey Campbell Ballet Flat, $, available at Nordstrom
Meet iets frans: Urban Outfitter's affordable new line of ultra-cool sportswear.

iets frans Tie-Dye Tank Top, $, available at Urban Outfitters
The 2000s are back — and so are pleated mini skirts.

American Apparel Gabardine Tennis Skirt, $, available at American Apparel
Give your handbag collection a summer upgrade with this under-$60 mini bag.

JW PEI Gabbi Bag - Purple, $, available at JW PEI
More $100 Gucci, please!

Gucci Off-White GG Tights, $, available at Gucci
Summer's here — make sure your sundress collection is prepped and ready.

H&M Plus Plus-Size Embroidered Dress, $, available at H&M
You heard it here first: Balloon pants are the jeans of 2020.

Mango Regina Slouchy Jeans, $, available at Mango
Your trips to the grocery have never looked so stylish.

MOMA DESIGN STORE Japanese Pleated Tote, $, available at MoMA Design Store
Haven't gotten your (virtual) 4th of July BBQ look yet? This one is just waiting for you to *add to cart.*

Eloquii Square Neck Dress, $, available at Eloquii
This so isn't just a black tank top.

Donni Pearl Stone Tank, $, available at Donni
You're not the only one dreaming of sunny skies and days spent lounging at the beach. The fire escape, though, will have to do.

Basic Swim LA PREMIERE Top - White, $, available at Basic Swim

Basic Swim LA PREMIERE Bottom - White, $, available at Basic Swim
It's no wonder that the Baggies are a Patagonia best seller.

Patagonia Barely Baggies Short, $, available at Urban Outfitters

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

Mask Accessories Are Taking Over Instagram

Girlfriend Is Launching Underwear & Socks

You Don't Want To Miss Zara’s Biannual Sale

ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर अनुष्का शर्मा तक, जब इन एक्ट्रेसेस ने अपनी शादी में पहनी ऐसी ज्वेलरी जिसे हर कोई चाहता है पहनना June 30, 2020 at 11:31PM

हर लड़की की जिंदगी में शादी एक ऐसा अवसर है, जिस दिन वह खुद को सबसे सुंदर और स्टाइलिश दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। महीनों पहले से ही शादी में पहने जाने वाले कपड़ों और गहनों की तैयारियां शुरू हो जाती हैं लेकिन इसके बाद भी हमें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता, जिसे सोचकर उसने अपने लुक को स्टाइल किया था। हालांकि आप चाहें तो इस तरह की गलतियों से बच सकती हैं। जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लहंगे से लेकर उनकी ज्‍वेलरी के डिज़ाइन को कॉपी करके आप अपने खास दिन को और खास बना सकती हैं।

जब ईशा गुप्ता के बोल्ड कपड़ों पर एक शख्स ने कर दिया था बेहद घटिया कॉमेंट June 30, 2020 at 10:23PM

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपने बोल्ड अंदाज के लिए काफी ज्यादा जानी जाती हैं। वह फिल्मों से लेकर रेड कार्पेट और फोटोशूट से लेकर पर्सनल लाइफ में भी बोल्ड स्टाइल के कपड़ों में दिखाई देती हैं। एक ओर उनके फैंस ऐक्ट्रेस के इस अंदाज को काफी ज्यादा पसंद करते हैं, तो कई ऐसे भी हैं, जो इस अदाकारा को कपड़ों के कारण बुरी तरह से ट्रोल कर देते हैं। वैसे तो ईशा ट्रोल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं, लेकिन एक बार जब एक यूजर ने बेहद घटिया कॉमेंट किया, तो ऐक्ट्रेस भी उसे करारा जवाब देने में पीछे नहीं रही। दरअसल, ऐक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर ग्रेइश ब्लू कलर की बेहद गॉरजस ड्रेस पहनी थी। इस फ्लोर लेंथ ड्रेस में स्पैगटी स्लीव्स थीं और फ्रंट में प्लंजिंग नेकलाइन डिजाइन थी। वेस्ट से लेकर नीचे तक प्लीट्स स्टिच दी गई थी, जो उसकी वॉल्युम को खूबसूरत फॉल दे रही थी। ईशा की बोल्ड नेकलाइन उनके पूरे लुक को ही सुपर हॉट बना रही थी। ऊपर से उनकी किलर अदाएं इस एलिमेंट को कई गुना और बढ़ाती दिखी थीं। फोटोज सामने आते ही फैन्स अपनी फेवरिट ऐक्ट्रेस पर एक बार फिर फिदा हो गए थे। उन्होंने एक के बाद एक कई कॉमेंट्स कर उनकी तारीफों के पुल बांध दिए थे। हालांकि, इन्हीं तारीफों भरे कॉमेंट्स के बीच कुछ यूजर्स ने ईशा को उनकी बोल्ड ड्रेस के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया था। उन्होंने कई नेगेटिव कॉमेंट्स किए, जिनमें से एक इतना घटिया था कि ईशा को भी उस पर प्रतिक्रिया देनी पड़ी थी। यूजर का कॉमेंट और ईशा का बेबाक रिऐक्शनयूजर ने कॉमेंट कर ईशा गुप्ता को 'यौन उत्पीड़न' और 'रेप' को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार ठहराया था। इस कॉमेंट को देख ईशा ने उस यूजर को डायरेक्ट रिप्लाई करते हुए 'लूजर' और 'मुंह बंद रखने' के लिए कहा। उनका यह कॉमेंट आते ही फैन्स ने भी यूजर को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया और उसकी 'घटिया सोच' के लिए उसे जमकर लताड़ लगाई थी।