Saturday, May 30, 2020

Weekly Books News (May 25- 31)

Weekly Books News (May 25- 31)


How to remain connected with your loved ones in the lockdown

How to remain connected with your loved ones in the lockdown


तलाक का नहीं पड़ने दिया खुद पर असर, जेनिफर विंगेट अभी भी दिखती हैं सुपर स्टाइलिश ऐंड ग्लैमरस May 30, 2020 at 01:56AM

​जेनिफर विंगेट स्मॉल स्क्रीन की सबसे ग्लैमरस ऐक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। इस अदाकारा की पर्सनल लाइफ में भले ही तलाक जैसी ट्रैजडी आई, लेकिन इसका उन्होंने खुद पर असर नहीं होने दिया। वह उस दौरान भी और अभी भी अपने ग्लैमर्स अंदाज से सभी को इम्प्रेस करते हुए अपनी स्ट्रेंथ को दिखाती हैं।

ड्रेस को टेप से चिपकाकर रेड कार्पेट पर पहुंची थीं प्रियंका चोपड़ा, यूं बची रहीं oops मोमेंट से May 29, 2020 at 11:57PM

प्रियंका चोपड़ा की अब तक कि सबसे ज्यादा ट्रोल की जाने वाली अपीयरेंस ग्रैमी 2020 की रही है। इस दौरान यह अदाकारा सुपर बोल्ड लुक में नजर आई थी। उनकी ड्रेस में फ्रंट पर डीप वी नेकलाइन डिजाइन थी, जिसका कट नेवल से भी नीचे तक था। यह ड्रेस प्रियंका के बस्ट पोर्शन को भी साइड एक्सपोज कर रही थी। इस सुपर बोल्ड लुक को पीसी के ज्यादातर फैन्स पचा नहीं सके और उन्होंने अदाकारा को जबरदस्त तरीके से ट्रोल कर दिया। हालांकि, एक बात तो माननी पड़ेगी कि जिस तरह से प्रियंका ने ड्रेस को कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया, वह वाकई तारीफ के काबिल था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीसी ऐसा कैसे कर पाईं और कैसे उन्होंने इतनी बोल्ड ड्रेस पहनने पर भी oops मोमेंट का शिकार होने से खुद को बचाए रखा? दरअसल, इसका राज खुद प्रियंका चोपड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में खोला था। उन्होंने बताया था कि कैसे इतने डीप नेक वाली ड्रेस पूरे टाइम उनकी बॉडी पर सही तरीके से टिकी रही। ऐक्ट्रेस ने रिवील किया था कि नेकलाइन को बॉडी से चिपकाए रखने और खिसकने नहीं देने के लिए उन्होंने डबल साइडिड टेप का इस्तेमाल किया था। इसके एक साइड को ड्रेस की नेकलाइन के कॉर्नर्स और दूसरे को बॉडी से चिपकाया गया था। इस दौरान यह ख्याल रखा गया था कि लुक एकदम स्मूद हो और टेप कहीं से दिखे नहीं। ड्रेस के अपर पोर्शन और नेकलाइन के दोनों साइड्स को जोड़ने के लिए टूल का भी इस्तेमाल किया गया था। इसका शेड ऐसा लिया गया था, जो प्रियंका की स्किन से मैच करता है। इसे नेकलाइन के नीचे वाले पोर्शन में लगाया गया था, जिससे दोनों साइड अटैच्ड रहे और ड्रेस को शरीर पर टिके रहने में मदद मिले। प्रियंका ने बताया था कि टूल का शेड ऐसा होता है कि उसे आसानी से देखा नहीं जा सकता, जिससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वह ड्रेस में लगा भी है या नहीं। वैसे प्रियंका ही नहीं लगभग सभी ऐक्ट्रेसेस इस जुगाड़ का इस्तेमाल तब करती हैं, जब उन्हें डीप नेकलाइन कट की ड्रेस पहननी हो। ऊप्स मोमेंट से बचने के लिए इन दोनों तरीकों से आउटफिट को शरीर से चिपकाकर रखा जाता है। अगर आपको भी ऐसी कोई ड्रेस पहननी हो, तो इस ट्रिक को जरूर ट्राई करिएगा।