Saturday, June 13, 2020

Weekly Books News (June 8-14)

Weekly Books News (June 8-14)


Quick Makeup Look for Video Calls

Quick Makeup Look for Video Calls


जब छोटे कपड़े नहीं, बल्कि दिशा पाटनी के साड़ी पहनने पर हो गया था 'बवाल' June 12, 2020 at 11:34PM

दिशा पाटनी उन अदाकाराओं में से एक हैं जो बोल्ड फैशन के कारण अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। यह अदाकारा फिट फिगर की मालकिन है, जिस वजह से वह इसे फ्लॉन्ट करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। वैसे कई बार उनका ये अंदाज ट्रोलिंग की वजह भी बन जाता है, लेकिन एक बार तो उनके छोटे कपड़े नहीं बल्कि उनका साड़ी पहनना सोशल मीडिया पर बहस का कारण बन गया था। दरअसल, यह पूरा किस्सा फिल्म 'भारत' के हिट सॉन्ग 'स्लो मोशन' से जुड़ा हुआ है। इस गाने में दिशा पाटनी को वैसे तो कई तरह की आउटफिट्स पहनाई गईं थीं, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खी उनकी येलो साड़ी ने बटोरी। दिशा की यह साड़ी शिफॉन से बनी हुई थी, जिसके साथ उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन का स्लीवलेस ब्लाउज पहना था। लोगों की नाराजगी का कारण दिशा की साड़ी के पल्ले से जुड़ा था। इस सॉन्ग में ऐक्ट्रेस को साड़ी हटकर स्टाइल में पहनाई गई थी। नॉर्मल खुले पल्ले की जगह उसे ट्विस्ट कर फ्रंट से रस्सी जैसा लुक दिया गया था, जिसे कंधे पर पिन कर पीछे से खुला छोड़ा गया था। साथ ही इस साड़ी को दिशा ने पेटीकोट नहीं बल्कि शॉर्ट्स के ऊपर पहना था। शीयर मटीरियल के कारण शिफॉन की साड़ी में उनके येलो हॉट शॉट्स भी साफ दिखाई दे रहे थे। वहीं साड़ी का ड्रेपिंग स्टाइल भी ट्रडिशनल नहीं था। इस वजह से लोग हुए नाराजलोगों को यह बात रास नहीं आई कि सॉन्ग के लिए इंडियन ट्रडिशनल साड़ी को इस तरह का लुक दे दिया गया। यहां तक कि फेमस फैशन डिजाइनर्स भी इसकी आलोचना करते दिखाई दिए थे। उन्होंने कहा था कि 'डिजाइनर्स को एक्सपेरिमेंट का हक है, लेकिन इसमें तो साड़ी के मूल तत्व को ही खत्म कर दिया गया।' सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इसी बात को उठाया था और फोटोज को शेयर कर दिशा व साड़ी के डिजाइनर्स को जमकर ट्रोल किया था।

50 साल की है सलमान खान की ये हीरोइन, फिल्मी पर्दे से दूर होकर भी दिखती है इतनी स्टाइलिश June 12, 2020 at 10:13PM

90 के दशक में कई फिल्मों में नजर आने वाली और बाद में टीवी शोज का भी हिस्सा बनने वाली ऐक्ट्रेस शीबा भले ही फिल्मी पर्दे से दूर हों, लेकिन इसका असर उनके स्टाइलिश अंदाज पर बिल्कुल नहीं पड़ा है। 50 साल की उम्र में भी यह हसीना ऐसी अदाएं और स्टाइल दिखाते हुए तस्वीरें खिंचवाती है कि देखने वाले भी कायल हो जाएं।

कपूर खानदान की बेटी और करोड़ों की मालकिन होने के बावजूद इतनी सस्ती टी-शर्ट पहनती हैं करिश्मा कपूर June 12, 2020 at 08:03PM

करिश्मा कपूर भले ही कपूर खानदान की लाडली हों, लेकिन उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में सुपरस्टार का तमगा हासिल किया था। यही वजह थी कि उनके पास न सिर्फ हमेशा ढेरों फिल्मों के ऑफर रहते थे, बल्कि उन्हें मूवीज के लिए मोटी फीस भी दी जाती थी। हालांकि, बावजूद इसके करिश्मा डाउन टू अर्थ रहना पसंद करती हैं। इसका एक उदाहरण उनके कपड़ों में ही देखने को मिलता है। कपूर खानदान की लाडली और करोड़ों की मालकिन करिश्मा के पास ऐसे कई कपड़े हैं, जिनकी कीमत लाखों में है। हालांकि, उनके पास ऐसे कपड़े भी हैं, जिनकी कीमत इतनी है कि कॉलेज गोइंग गर्ल भी उसे अपनी पॉकेट मनी से खरीद सके। ऐसी ही एक टी-शर्ट में करिश्मा कुछ समय पहले नजर आई थीं। उन्होंने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस फोटो में उन्होंने ब्लैक पैंट्स के साथ रेड कलर की टी-शर्ट पहनी थी, जिसमें राउंड नेकलाइन डिजाइन थी। हाफ स्लीव्स की इस टी-शर्ट पर लिखा कोट 'Love is Free' इसकी यूएसपी था। इस लुक को करिश्मा ने रेड पाउट और नो-मेकअप लुक के साथ पूरा किया था। कीमत करिश्मा कपूर की यह टी-शर्ट Topshop ब्रैंड की थी। जानकारी के मुताबिक, इस रेड टी-शर्ट की कीमत महज 1200 रुपये है। जी हां, यानी इसे आप आराम से कभी भी खरीद सकती हैं। वैसे करिश्मा की हर टी-शर्ट इतनी सस्ती नहीं है। जब उन्हें बेहद साधारण ब्लैक टी-शर्ट में स्पॉट किया गया था और उसकी कीमत सामने आई थी, तो लोग हैरान रह गए थे। करिश्मा ने बैगी जींस के साथ ब्लैक कलर की Markus Lupfer टी-शर्ट पहनी थी। इस टी-शर्ट की कीमत करीब 26 हजार रुपये बताई जाती है।