ज़ी टीवी के फेमस सीरियल 'पवित्र रिश्ता' फिर फिल्म 'मणिकर्णिका' और 'बागी 3' से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस भले ही बी-टाउन एक्ट्रेसेस के बीच काफी नई हों, लेकिन उनकी ड्रेसिंग स्टाइल बॉलीवुड की किसी बड़ी हसीना से कम नहीं है। सूट से लेकर साड़ी, मिनी ड्रेसेस से लेकर V शेप गाउन तक को बेहद कम्फर्ट के साथ कैरी करने वाली अंकिता कभी भी अपनी स्टाइलिंग के साथ एक्सपेरिमेंट करना नहीं भूलतीं। बात चाहे किसी फिल्म की स्क्रींनिंग को अटेंड करने की हो या फिर घर में किसी त्योहार की, हर बार उनका स्टाइल सबसे जुदा होता है। ऐसा ही कुछ हमें बीती शाम भी देखने को मिला जब अंकिता लोखंडे ने अपने घर पर गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित करने और उनकी पूजा की कुछ खास तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया आकउंट पर शेयर किए। शेयर की गई तस्वीरों में अंकिता अपनी मां के साथ गणपति की पूजा करते हुए दिखाई दे रही हैं, जिसमें उनका ट्रेडिशनल लुक हर किसी का दिल जीत रहा है। बता दें, इन तस्वीरों से पहले अंकिता ने पिछले साल की गणेश चतुर्थी की एक तस्वीर को शेयर करते हुए सुशांत सिंह राजपूत के लिए सीबीआई जांच की मांग को लेकर खास विनती की थी। इस बात में कोई दोराय नहीं अंकिता जितनी स्टाइलिश वेस्टर्न ड्रेसेस में लगती हैं उससे भी कई ज्यादा खूबसूरत उनका इंडियन लुक होता है। बप्पा की पूजा-अर्चना के लिए अंकिता ने महाराष्ट्रीयन लुक को अपनाया था, जिसमें ट्रेडिशनल साड़ी से लेकर जूलरी तक शामिल थी। इस दौरान अंकिता ने मैरून रंग की नौवारी साड़ी को पहना था, जिसमें उनकी सुंदरता देखते ही बन रही थी। इस साड़ी की सबसे खास बात यह थी कि इसके बॉर्डर पर चांदी के तारों का कशीदाकारी काम किया गया था, जिसमें बीचों-बीच बूटी प्रिंट की कढ़ाई थी। वहीं बात करें अंकिता के ओवरऑल लुक की तो अभिनेत्री ने पारंपरिक आभूषणों के साथ सोने का चोकर, कमर-बंद, पारंपरिक मराठी नथ और अर्धचंद्र बिंदी से खुद को मराठी मुलगी टच दिया था। यही नहीं, मिनिमल मेकअप, स्मोकी आईज, रेड लिप्स, हाथों में लाल चूड़ियां और मेसी बन उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे। यही नहीं, अंकिता के पारंपरिक मराठी अवतार को फैंस के साथ-साथ उनके दोस्त भी काफी पसंद कर रहे हैं। शेयर की गई तस्वीरों में उनके साथ उनकी मां वंदना लोखंडे भी नजर आ रही हैं। खैर, अंकिता को यूं एक बार फिर सजता-संवरता देख हमें तो काफी अच्छा लगा। वैसे आपका इन तस्वीरों को देखकर क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
RITU KUMAR | PAYAL SINGHAL | SANGEETA BOOCHRA | ASHIMA LEENA | AHILYA | SATYA PAUL | SHAZE | AZA | RINA DHAKA | GLOBAL DESI | ZARIIN |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
Dresses | Dresses | Designer Piece | Kurtas & Kurtis | Kadda | Sarees | Jewellery | Ethnic Wear | Designer | Women's Shoes | Sportswear |
Kurtas | Western Wear | Jewellery | Salwar Suits | BangleSet | Printed Sarees | Earnings | Sarees | Dress Material | Jewellery | Sports & Shoes |
Jackets | Tops | Bangles | Tops | Pendants | EmbellishSarees | Bangles & Bracelets | Kurtas & Kurtis | DesignerSaree | Fashion Jewellery | Gold jewellery |
Tops | Ethnic Wear | Coin & Bars | Leh Cholis | Kadda | Handbags & Clut | Rings | Salwar Suits | Blouses | Bridal Set | Pumps & Pee |
Skirts | Salwar Suits | Earings | Western Wear | Acessories | Bags & Luggage | Jewellery Sets | Chunnis & Dupattas | Gowns | Jeans | Spectacle |
Jumpsuits | Sarees | Chains | Dresses | Earings | Top-Handle Bags | Sunglasses | Bottom Wear | T-Shirts & Shirts | Jeans & Jeggings | Nightwear |
Tuesday, August 25, 2020
जब सालों बाद माधुरी दीक्षित की सबसे स्टाइलिश ड्रेस को लेकर ट्रोलर्स ने कहा- अखियां मिलाऊं या चुराऊं... August 25, 2020 at 05:46PM
बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' यानी आज भी अपने स्टाइलिश लुक्स, कमाल का फैशन सेंस और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। 90 के दशक में वह ऐसी पहली एक्ट्रेस थीं, जिनकी स्टाइलिंग की चर्चा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब होती थी। चाहे बात हो साड़ी पहनकर सेक्सुअल डांस मूव्स की या फिर मराठी मुलगी बन मिडिफ-बारिंग स्टाइल की, माधुरी का हर अंदाज देखने लायक होता है। हालांकि, माधुरी दीक्षित अब बड़े पर्दे पर पहले से कम नजर आती हैं, लेकिन फैंस के बीच उनका क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है। इस बात में कोई दोराय नहीं कि माधुरी दीक्षित के करियर में एक समय ऐसा था जब उनकी एक झलक पाने को न जाने कितने दिल बेताब रहते थे। माधुरी के आइकॉनिक लुक्स का अंदाजा आप इस बात से ही लगा लीजिए कि जैसे ही बड़े पर्दे पर अभिनेत्री की कोई फिल्म रिलीज़ होती थी उसकी स्टाइलिंग की कॉपी झट से मार्किट में आज जाती थी। इन्हीं में एक माधुरी के द्वारा पहना गया क्रॉप टॉप के साथ ओवरजैकेट थी, जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। माधुरी दीक्षित और संजय कपूर अभिनीत ब्लॉकबस्टर फिल्म 'राजा' तो आप सभी को याद ही होगी, जो 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के ठीक बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। हालांकि, इस फिल्म को रिलीज हुए 25 साल हो चुके हैं लेकिन फैशन पोलिस को अभी भी चैन नहीं हैं। जी हां, यह फिल्म माधुरी दीक्षित के लिए उस समय फजीहत का सबब बन गई जब अभिनेत्री पर चोरी का इल्जाम लगाया गया। इस फिल्म के एक गाने 'अखियां मिलाऊं या चुराऊं...' में माधुरी की सबसे स्टाइलिश जैकेट को 'गंदी कॉपी' बताया गया। इस गाने में माधुरी दीक्षित ने मल्टी शेड क्रॉप टॉप के साथ झिलमिलाती जैकेट को काली पैंट और एक चंकी बेल्ट के साथ पहना था, जिसके साथ सटक मेकअप, स्मोकी आईज और बैंग्स हेयरस्टाइल उनके लुक को अट्रैक्टिव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। यही नहीं, जैसे ही माधुरी का यह लुक सामने आया हर कोई देखते ही देखते उनका दीवाना हो गया। हालांकि अब जब जब सालों बाद फैशन पोलिस की इस पर नजर पड़ी तो उन्होंने इसे इटैलियन लक्जरी ब्रांड वर्साचे के कलेक्शन की नकली कॉपी बताया।डाइट सब्या इंस्टाग्राम जो #GandiCopies के नाम से फेमस है उस फैशन पेज ने माधुरी के डिज़ाइनर पर ऐसा करने के लिए जमकर निशाना साधा। यही नहीं, सुपरमॉडल क्रिस्टी टर्लिंगटन जब रैंप पर इस जैकेट को पहनकर वॉक कर रही थीं, तो उनका स्टाइल देखने लायक था जबकि माधुरी उनके आगे फीकी लगीं। सबसे मजेदार बात तो यह है कि फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने डाइट सब्या के पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, ‘उस समय स्टाइलिश कपड़ों के लिए पहुंच असंभव थी और आवश्यकता को पूरा करना जरूरी था, जिसके लिए हमें कोई खेद नहीं है।’ खैर जो भी हो, हम तो यही कहेंगे कि मैडम वास्तव में आपने इस जैकेट को लोगों के लिए हमेशा याद करने वाले अटायर में से एक बना दिया।
This Back-To-School Shoe Trend Is All Over Instagram
Heading back to school in 2020 looks nothing like it has in years past. And yet, the collegiate fashion trends that coincide with the arrival of the new school year appear to be holding steady. Pleated mini skirts are (yet again) experiencing an uptick in popularity, cardigans are thriving on TikTok, and sheer knee socks à la Cher Horowitz (but perfected by Miuccia Prada) are making their descent on our hosiery drawers. Like the sound of the, well, morning bell, back-to-school fashion is making a comeback — and its most iconic footwear style, the Mary-Jane, is once again at the helm.
Mary-Janes appear to be making an even greater than usual return in the fashion world, with Riccardo Tisci’s T-bar style for Burberry looking to once again dominate the fall footwear scene and Cecilie Bahnsen’s quilted pair (designed in collaboration with Charles & Keith as part of a collection aptly titled Back To School) being spotted all over Instagram. Also in the mix are Prada’s iteration, which appears to be a hybrid between a Mary-Jane and an espadrille; Nodaleto’s early aughts-era chunky-heeled platforms, and Proenza Schouler’s platform take. Carel, the French footwear brand that The Politician star Lucy Boynton (who plays fashion icon Astrid Sloan on the Netflix series) favors both on and off the silver screen, is also a recent favorite on Instagram. (Whether or not that’s a product of the show’s second season being a quarantine must-watch is a question for another day.) And, of course, you can’t talk Mary-Janes without mentioning Dr. Marten’s Polleys, which, like cardigans, are a smash hit among Gen-Zers on TikTok.
Whether you yourself are heading back to school or are a long-ago graduate opting to stay at home this fall, check out the season’s biggest shoe trend with our picks ahead.
At Refinery29, we’re here to help you navigate this overwhelming world of stuff. All of our market picks are independently selected and curated by the editorial team. If you buy something we link to on our site, Refinery29 may earn commission.
Mary-Janes appear to be making an even greater than usual return in the fashion world, with Riccardo Tisci’s T-bar style for Burberry looking to once again dominate the fall footwear scene and Cecilie Bahnsen’s quilted pair (designed in collaboration with Charles & Keith as part of a collection aptly titled Back To School) being spotted all over Instagram. Also in the mix are Prada’s iteration, which appears to be a hybrid between a Mary-Jane and an espadrille; Nodaleto’s early aughts-era chunky-heeled platforms, and Proenza Schouler’s platform take. Carel, the French footwear brand that The Politician star Lucy Boynton (who plays fashion icon Astrid Sloan on the Netflix series) favors both on and off the silver screen, is also a recent favorite on Instagram. (Whether or not that’s a product of the show’s second season being a quarantine must-watch is a question for another day.) And, of course, you can’t talk Mary-Janes without mentioning Dr. Marten’s Polleys, which, like cardigans, are a smash hit among Gen-Zers on TikTok.
Whether you yourself are heading back to school or are a long-ago graduate opting to stay at home this fall, check out the season’s biggest shoe trend with our picks ahead.
At Refinery29, we’re here to help you navigate this overwhelming world of stuff. All of our market picks are independently selected and curated by the editorial team. If you buy something we link to on our site, Refinery29 may earn commission.
Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?
Remix: Here's Your Back-To-School Shopping List
इस ड्रेस के लिए करीना कपूर की मोहब्बत नहीं हो रही कम, एक नहीं दो नहीं बार-बार पहनी आ रहीं नजर August 24, 2020 at 11:09PM
बात जब करीना कपूर के फैशन की होती है, तो यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं रहती कि इस अदाकारा को लगभग हर बार ही नए कपड़ों में देखा जाता है। ये लुक्स ऐसे होते हैं कि देखकर ही लगने लगता है कि काश! ये कपड़े हमारे पास भी होते। वैसे इन दिनों करीना की एक खास ड्रेस को लेकर दीवानगी कुछ ज्यादा ही बढ़ती दिख रही है और ऐसा हो भी क्यों ना? आखिर ये है ही इतनी कंफर्टेबल। जब से लॉकडाउन शुरू हुआ था, तब से करीना को एक खास स्टाइल की ड्रेस में सबसे ज्यादा देखा गया। इसे उन्होंने न सिर्फ घर में पहना बल्कि पार्टी तक में वह इसे पहनने से पीछे नहीं रहीं। अब आप ज्यादा सोचें, उससे पहले हम बता देते हैं कि आखिर हम किस ड्रेस की बात कर रहे हैं। दरअसल, करीना कपूर का इन दिनों कफ्तान ड्रेस के लिए प्यार कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। ऐक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डालें, तो ऐसी कई तस्वीरें दिख जाती हैं, जिनमें वह कफ्तान पहनी नजर आईं। इस अदाकारा ने तो खुद ही कई ऐसे कैप्शन्स डाले हुए हैं, जिनमें उन्होंने ड्रेस को लेकर अपना प्यार जाहिर किया। करीना ने न सिर्फ यूं ही घर पर इस ड्रेस को पहना, बल्कि थीं। सिल्क की इस ड्रेस को उन्होंने स्टेटमेंट ईयररिंग्स और स्टाइलिश वेस्ट बेल्ट के साथ मैच किया था। हर फिगर के लिए बेस्ट है कफ्तान कफ्तान की खासियत ये है कि यह हर फिगर के लिए बेस्ट चॉइस की तरह है। दरअसल, इसका डिजाइन ही लूज फिट का रहता है, ऐसे में भले ही आप जीरो फिगर हों या फिर गर्भवती, सबके ऊपर यह ड्रेस अच्छी ही लगती है। वैसे गर्भवती महिलाओं के लिए यह आउटफिट इसलिए भी अच्छी है, क्योंकि यह ज्यादातर ऐसे कपड़ों से बनाई जाती है, जो ब्रीदेबल फैब्रिक से बुने होते हैं। प्रेगनेंसी में होने वाली सूजन के कारण कई कपड़े महिलाओं को परेशान कर देते हैं, लेकिन लूज फिटिंग स्टिच होने के कारण कफ्तान में यह दिक्कत नहीं आती। साथ ही में यह ऐयर फ्लो भी बनाए रखता है, जो बॉडी टेंपरेचर को मेनटेन करने में मदद करता है। कफ्तान की इस खासियत से स्किन इरिटेशन और पर्स्पिरेशन को रोकने में भी मदद मिलती है।
कॉपी किया रे! अनुष्का शर्मा-कियारा आडवाणी के एक जैसे कपड़े, लेकिन बाजी किसने मारी? August 24, 2020 at 10:31PM
अनुष्का शर्मा और कियारा आडवाणी, दोनों ही ऐसे नाम हैं, जो स्टाइल के मामले में किसी भी ऐंगल से पीछे रहने वालों में से नहीं हैं। एक हसीना अपने स्टाइल में एलिगेंस पसंद करती है, तो दूसरी बोल्डनेस का तड़का लगाना पसंद करती है। लेकिन जैसा कि कई बार देखा जा चुका है कि बीटाउन हसीनाएं एक-दूसरे से स्टाइल इंस्परेशन लेती रहती हैं, उसी तरह अनुष्का भी कियारा के फैशन से प्रेरित होती दिखाई दीं। दरअसल, इन दिनों अनुष्का शर्मा की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इन थ्रोबैक फोटोज में यह हसीना Esse का डेनिम जंपसूट पहनी दिखाई दे रही है। इस डार्क ब्लू आउटफिट पर डार्क ब्राउन थ्रेड से स्टिच की गई थी, जो उसे और शानदार लुक दे रही थी। ड्रेस की हाईलाइट उसकी कटआउट डिजाइन थी। इसमें अपरवेस्ट पोर्शन पर स्टमक पोर्शन पर हाफ सर्कल कट दिया गया था, जो अनुष्का को उनके टोन्ड ऐब्डमन पोर्शन को हाईलाइट करने में मदद कर रहा था। इस स्लीवलेस जंपसूट में नेकलाइन पोर्शन पर जिप दी गई थी। इसे अनुष्का ने हाफ ओपन रखा था, जो टीजिंग इफेक्ट क्रिएट कर रहा था। वहीं वेस्ट पर स्टिचिंग के लिए यूज हुए ब्राउन थ्रेड के कलर से मिलता बेल्ट भी था, जो पहले से स्टाइलिश जंपसूट को और स्टाइलिश बना रहा था। न्यूड मेकअप लवर अनुष्का ने इस ड्रेस के साथ भी अपने मेकअप को नैचरल ही रखा था। उन्होंने अपने सिल्की बालों को खुला रखा था और उसे मिडिल पार्टिशन में स्टाइल किया था। अनुष्का ने इस जंपसूट के साथ कोई भी जूलरी कैरी नहीं की थी, बावजूद इसके उनका लुक स्टाइल के मामले में कहीं से भी कम नहीं लग रहा था। कियारा दिसंबर 2019 में दिखी थीं इस जंपसूट में कियारा आडवाणी बिल्कुल इसी फ्लेयर्ड जंपसूट में दिसंबर 2019 में दिखाई दी थीं। उन्होंने इसे फिल्म 'गुड न्यूज' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान पहना था। इस लुक को कियारा ने अनुष्का की तरह ही स्टाइल किया था, बस फर्क जूलरी और हेयरस्टाइल में था। इस यंग ऐक्ट्रेस ने जंपसूट लुक को गोल्डन हूप्स के साथ मैच किया था, वहीं अपने बालों को मेसी पोनी में स्टाइल किया था। कियारा पर यह लुक वाकई काफी शानदार दिखा था। वैसे तो सेम जंपसूट होते हुए भी अनुष्का और कियारा दोनों का ही लुक हमें पसंद आया, लेकिन आपको किसका अवतार ज्यादा बेहतर लगा?
Subscribe to:
Posts (Atom)