Friday, April 10, 2020

Life in Quarantine with Ektaa Sibal

Life in Quarantine with Ektaa Sibal


क्या है ये T-Shirt Challenge, जो फैशन की दुनिया में मचा रहा है धमाल April 09, 2020 at 09:08PM

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मोदी सरकार ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया हुआ है। जिसके चलते सभी सेलेब्स अपनों के साथ अलग-अलग तरीकों से अपना समय बिता रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने बी-टाउन में एक ऐसे चैलेंज की सनक फैला दी, जिसके चपेट में धीरे-धीरे करके सभी सेलेब्स आ रहे हैं। आप सभी को अच्छे से याद होगा कि बीते दिनों बॉलीवुड सेलेब्स को डीपी चैलेंज को लेकर क्रेजी थे, जहां एक-एक करके सभी अपनी फेसबुक डीपी से लेकर टिंडर डीपी तक अपलोड कर रहे थे। वहीं अब सेलेब्स टी-शर्ट चैलेंज के लिए पागल हो रहे हैं। हर चैलेंज की तरह बॉलीवुड सितारे इस चैलेंज को पूरा करने के लिए एक-दूसरे को नॉमिनेट कर रहे हैं। क्या है ये टी-शर्ट चैलेंज? इस चैलेंज में चैलेंज करने वाले शख्स को अपने हाथों के बल पर जमीन पर उल्टा खड़ा होना है। इसके लिए चाहें तो आप दीवार का सहारा ले सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि गलती से भी जमीन पर आपके पांव टच न हों। फिर उसी अवस्था में यानी उल्टा खड़े हुए ही आपको टी-शर्ट पहननी है। इसमें हाथ से काफी मेहनत करनी होती है। दिखने में जितना आसान लग रहा है ये चैलेंज, उतना ही मुश्किल भरा है। हालांकि यू-ट्यूब पर टी-शर्ट चैलेंज के कई वीडियो हैं, जिसमें लोग हाथ के बल खड़े होकर टीशर्ट पहन रहे हैं। हाल ही में नेहा शर्मा, मंदना करीमी, सनी लियोनी और मंदिरा बेदी ने इस चैलेंज को पूरा किया है। हालांकि, इस चैलेंज की शुरुआत नेहा शर्मा ने की, लेकिन उन्होंने इसे करते हुए थोड़ी- सी चीटिंग भी कर ली है। नेहा ने चैलेंज को पूरा करते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। जिसमें वो इस चैलेंज को पूरा करती हुई नजर आ रही हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी बहन आयशा शर्मा को इस चैलेंज को पूरा करने के लिए कहा है। ( ये भी पढ़ें: फैशन वर्ल्ड में क्यों पॉपुलर हो रहा है टी-शर्ट चैलेंज... ये बात तो हम सभी मानते हैं कि हमारा फैशन पूरी तरह से बॉलीवुड की देन है। कोई नई ड्रेस हो या फिर स्टाइल, सेलेब्स जो कर लें, वो देखते ही देखते फैशन की दुनिया में धूम मचा देता है। कुछ इसी तरह टी-शर्ट चैलेंज भी है, जिसने फिटनेस ही नहीं बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट की नई परिभाषा को भी सेट कर दिया है। लोग इस चैलेंज को खुद की स्टाइलिंग से भी लेकर जोड़ रहे हैं। लोगों का मानना है कि वो कितने मिनट में इस चैलेंज को पूरा करते हुए टी-शर्ट पहन सकते हैं। इस बात से तो हम सभी अच्छे से वाकिफ हैं कि टी-शर्ट पहनने के भी अपने कुछ रूल्स होते हैं। टी- शर्ट अगर हिप्स के नीचे की हुई तो ये थोड़ी अजीब लगती है इसके लिए टी-शर्ट को सिर्फ बेल्ट की लेंथ से थोड़ा- सा ही नीचे होना चाहिए। जितनी टी-शर्ट देखने में स्‍टाइलिश होती है उससे कई ज्यादा टी-शर्ट कैरी करने में भी आरामदायक होती है। ( ये भी पढ़ें: ) इस चैलेंज में क्या स्टाइलिंग टिप्स... ये बात तो हम भी मानते हैं कि जब आप सीधे खड़े होकर टी-शर्ट पहन सकते हैं तो इस चैलेंज के आधार पर ही स्टाइलिंग टिप्स क्यों देखना। दरअसल, इससे आप ही के दो फायदे होंगे। पहला तो यह कि आप लॉकडाउन में भी अपनी फिटनेस को बरकरार रह पाएंगे, दूसरा यह जान पाएंगे कि एक टी-शर्ट के पैरामीटर्स क्या हैं? बेशक आपको अपनी टी- शर्ट काफी पसंद हो लेकिन इससे पहले उसे पहनने से पहले आपने कभी भी पांच पैमानों की जांच नहीं की होगी। जैसे फिटिंग, कलर, फैब्रिक, स्‍टाइल और फंक्‍शन। क्योंकि हम और आप टी-शर्ट को केवल 10 मिनट में ही पहन लेना चाहते हैं जिससे उसकी अच्छाई-बुराई पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता।

जब मीरा राजपूत बार-बार पहनी दिखीं अपने शादी के गहने April 09, 2020 at 08:53PM

शादी के लिए हमेशा ही खास गहने लिए जाते हैं, ताकि दुल्हन के कपड़ों से तो वे मैच करें ही, साथ ही में उसकी खूबसूरती को भी और बढ़ा दें। शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी अपनी शादी के लिए स्पेशल जूलरी पहनी थी। ये गहने टिपिकल गोल्ड जूलरी न होकर कुंदन, मोती और स्टोन वर्क से बनाए गए थे। इन स्टाइलिश गहनों को मीरा ने आज भी बहुत संभालकर रखा है और वह इन्हें समय-समय पर अपने ट्रडिशनल लुक के साथ मैच करती दिख जाती हैं। मीरा राजपूत ने वेडिंग के लिए जो नेकपीस पहना था उसमें नौ तरह के रत्न जड़े गए थे। इस नवरत्न हार का स्टाइल चोकर पैटर्न पर रखा गया था। स्टोन्स को जोड़ने के लिए गोल्ड पार्ट पर भी कुंदन वर्क किया गया था ताकि बीच का हिस्सा खाली न दिखे। साथ ही में इसमें और एलिगेंट टच ऐड करते हुए पर्ल्स भी लगाए गए थे। मीरा के ईयररिंग्स भी हार से मैच करते हुए थे। उनमें भी नवरत्न और मोती लगाए गए थे। वहीं मीरा ने डेलिकेट मांगटीका के साथ बालों में साइड में झूमर भी लगाया था, इसे पासा (passa) भी कहा जाता है। इन दोनों जूलरी में कुंदन और छोटे साइज के मोतियों का इस्तेमाल किया गया था। अब बात करें मीरा राजपूत के वेडिंग जूलरी रिपीटिशन की तो इस स्टार वाइफ ने त्योहार, रिलेटिव की शादी जैसे मौकों पर इन्हें पहनकर भरपूर वाहवाही लूटी है। इन दोनों तस्वीरों में मीरा लाइट पिंक सूट पहनी दिख रही हैं, जिसके साथ लिए गए दुपट्टे पर फूल और पत्तियों का प्रिंट देखा जा सकता है। मीरा ने इस लुक के लिए नई जूलरी लेने की जगह अपनी शादी के टाइम के ईयररिंग्स पहने। कहने की जरूरत नहीं कि उनका सिलेक्शन इस लुक के साथ परफेक्ट बैठ रहा था। मीरा को पेस्टल कलर्स बहुत पसंद हैं। उनका ट्रडिशनलवेअर का जो भी कलेक्शन है उसमें इसी शेड के कपड़े ज्यादा दिखाई देते हैं। एक रिलेटिव की वेडिंग अटेंड के दौरान भी मीरा ने लाइट कलर की ही ड्रेसेस पहनीं। इन तस्वीरों में वह आइवरी कलर के लहंगे में दिखाई दे रही हैं। इस प्लेन कलर में ब्राइटनेस जोड़ने के लिए मीरा ने अपनी वेडिंग के नेकलेस सेट को पहना था। एक अन्य कार्यक्रम के लिए मिसेस कपूर ने अपनी पिंक ऐंड वाइट ड्रेस के लिए चोकर नेकपीस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे। इनके साथ मीरा का शादी के टाइम का बालों का झूमर परफेक्ट मैच कर रहा था। यह उनके लुक को रॉयल फील भी देता दिखा। तो अगर आपके पास भी शादी की जूलरी है और वह सिर्फ लॉकर में रखी हुई है तो क्यों न अगली बार आप भी मीरा की तरह किसी फेस्टिवल या शादी के फंक्शन में इन्हें पहनें और सबके बीच छा जाएं।